किस जिले से 70° पूर्वी देशांतर रेखा गुजरती है?
उत्तर : जैसलमेर,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
प्रधान याम्योत्तर नहीं गुजरती है
उत्तर : नाइजर से ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2010
कितने भारतीय प्रदेशों से होकर कर्क रेखा गुजरती है?
उत्तर : 8,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
पृथ्वी की भूमध्य रेखा की कुल लम्बाई है लगभग
उत्तर : 40045 किमी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है
उत्तर : महाराष्ट्र से,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय मानक समय (IST) एवं ग्रीनविच माध्य समय (GMT) में अंतर पाया जाता है
उत्तर : +5½ घंटे,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप (TIRAP) में सूर्योदय 5.00 बजे प्रातः (IST) होता है, तो गुजरात में काण्डला में सूर्योदय किस समय (IST) पर होगा?
उत्तर : लगभग 7.00 बजे प्रातः,
UPPCS (Pre)
, 2010
ग्रीष्म अयनांत प्रतिवर्ष होता है
उत्तर : 21 जून ,
UPPCS (Pre)
, 2010
सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य ग्रह है
उत्तर : बुध एवं शुक्र,
UPPCS (GIC)
, 2010
पृथ्वी सूर्य से निकटतम दूरी पर होती है
उत्तर : 3 जनवरी को,
UPPCS (GIC)
, 2010
सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है
उत्तर : 149.6 मिलियन किमी,
UPPCS (Pre)
, 2010
सीस्मोमीटर मापता है
उत्तर : भूकम्प,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
जापान के किस शहर ने विध्वंसकारी सुनाम एवं नाभिकीय विकिरण का सामना किया था?
उत्तर : फुकुशीमा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
शिवालिक श्रेणियों की ऊंचाई है
उत्तर : 820.1200 मीटर के मध्य,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सबसे नवीन पर्वत श्रेणी है?
उत्तर : शिवालिक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
शनि ग्रह है
उत्तर : नेप्च्यून से गर्म,
UPPCS (Pre)
, 2010
पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्रमुख संसाधन हैं
उत्तर : वन,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कोटापैक्सी ज्वालामुखी स्थित है
उत्तर : इक्वेडोर,
UPPCS (Pre)
, 2010
निक्स एवं हाइड्रा उपग्रह है
उत्तर : प्लूटो के,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
नीलगिरि पर्वतमाला जिस राज्य में स्थित है, वह है
उत्तर : तमिलनाडु,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
इटली में अवस्थित पर्वत है
उत्तर : एपीनाइन,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
ग्रह नहीं है
उत्तर : चन्द्रमा,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
चन्द्रग्रहण होता है जब
उत्तर : सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
मैकेंजी पर्वत किस देश में स्थित है
उत्तर : कनाडा,
UPPCS (Mains)
, 2010
आटाकामा रेगिस्तान कहां स्थित है?
उत्तर : दक्षिण अमेरिका में ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
उत्तर : सहारा रेगिस्तान,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
चौराबाड़ी ग्लेशियर स्थित है
उत्तर : केदारनाथ मंदिर के उत्तर में,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत के दो शीर्षस्थ बॉक्साइट उत्पादक राज्य हैं
उत्तर : ओडिशा एवं महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
जीवन रक्षक अथवा बचाव सिंचाई इंगित करती है
उत्तर : पी-डब्ल्यू-पी- सिंचाई,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
गन्ने का बीज उत्पादित किया जाता है
उत्तर : एस.बी.आई. कोयम्बटूर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
गन्ने की फसल पकने के लिए कितना समय लेती है?
उत्तर : 18 माह,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
‘पेगिंग’ एक लाभकारी प्रक्रिया है
उत्तर : मूंगफली में ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
किस प्रदेश में अभ्रक संसाधन सर्वाधिक हैं?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 2010
इंदिरा गांधी नहर जल प्राप्त करती है
उत्तर : ब्यास, रावी, सतलज,
UPPCS (GIC)
, 2010
गंग नहर, जो सबसे पुरानी नहरों में से है, का निर्माण गंगा सिंह जी ने करवाया
उत्तर : 1927 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
निचली गंगा नहर का उद्गम स्थल गंगा पर है
उत्तर : नरौरा में,
UPPCS (GIC)
, 2010