किस मुगल सम्राट ने अंग्रेजों को बंगाल में शुल्क-मुक्त व्यापार की सुविधा प्रदान की थी?
उत्तर : फर्रुखसियर,
UPPCS (GIC)
, 2010
क्रांतिकारियों के एक गुप्त समाज ‘अभिनव भारत’ का गठन किसने किया था?
उत्तर : वी.डी. सावरकर ने,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
MPPCS (Pre)
, 2012
प्रथम महायुद्ध के दौरान कहां पर भारत की एक अनंतिम सरकार बनी थी जिसके प्रेसीडेंट राजा महेंद्र प्रताप थे?
उत्तर : अफगानिस्तान में, ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2012
किस महिला ने भारतीय तिरंगा सबसे पहले फहराया था?
उत्तर : भीकाजी कामा ने, ,
UPPCS (Mains)
, 2010
हिंदुस्तान रिपब्लिकन संगठन की स्थापना कहां की गई थी?
उत्तर : कानपुर में,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारतीयों के विरोध के कारण बंगाल को फिर से कब एकीकृत किया गया?
उत्तर : 1911,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मेरठ संयंत्र केस का संबंध किससे है?
उत्तर : श्रमिक नेताओं के खिलाफ (वर्ष 1929 से 1933 तक),
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्ष 1906 में कलकत्ता अधिवेशन में चार संकल्प पारित किए गए थे। सूरत में 1907 में हुए कांग्रेस के अगले अधिवेशन में इन चारों संकल्पों को स्वीकार करने अथवा उन्हें अस्वीकृत करने के प्रश्न पर कांग्रेस में विभाजन हो गया था। कौन-सा संकल्प नहीं था?
किस महिला क्रांतिकारी ने दीक्षांत समारोह में अपनी उपाधि (डिग्री) ग्रहण करते समय अंग्रेज गवर्नर (कुलाधिपति) पर गोली चलाई थी?
उत्तर : बीना दास,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन होमरूल आंदोलन से नहीं जुड़ा था?
उत्तर : सी.आर.दास,
UPPCS (Pre)
, 2010
जलियांवाला बाग कत्लेआम किस शहर में हुआ?
उत्तर : अमृतसर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
उत्तर : 21 वर्ष,
MPPCS (Pre)
, 2010
किसने असहयोग आंदोलन को समर्थन दिया परंतु इसके परिणाम नहीं दे सके?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2010
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Pre)
, 2010
सी.आर. दास एवं मोतीलाल नेहरू द्वारा गांधीजी का विरोध क्यों किया गया?
उत्तर : 1922 में गांधी जी द्वारा असहयोग के स्थगन को लेकर,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
महात्मा गांधी के बारे में सही हैं-
उत्तर : उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकोट में प्राप्त की थी; कस्तूरबा के साथ उनका विवाह 13 वर्ष की आयु में हुआ था; उन्होंने विधि का अध्ययन द इनर टेम्पल लंदन में किया था; वे रस्किन की पुस्तक अनटू दिस लास्ट से सर्वाधिक प्रभावित हुए थे ,
UPPCS (GIC)
, 2010
किसने गांधीजी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’ के तौर पर संबोधित किया था?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर ने ,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस आंदोलन में महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल का प्रयोग हथियार के रूप में किया था?
उत्तर : अहमदाबाद की हड़ताल ,
UPPCS (Pre)
, 2010
कांग्रेस ने साइमन कमीशन (आयोग) का बहिष्कार क्यों किया?
उत्तर : आयोग में सभी सदस्य विदेशी थे,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
उत्तर : संविधान सभा,
MPPCS (Pre)
, 2010
14-15 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि केंद्रीय असेम्बली में इकबाल का गीत ‘हिंदोस्तां हमारा’ तथा ‘जन-गण-मन’ किसने गया?
उत्तर : एम.एस. सुब्बालक्ष्मी ,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1946 में मेरठ में आयोजित अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : जे.बी. कृपलानी,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
"भारतीय राष्ट्रवाद ब्रिटिश राज का शिशु था।" यह कथन किसका है?
उत्तर : आर. कोपलैंड,
UPPCS (GIC)
, 2010
1793 में एक विनियम द्वारा जिला कलेक्टर को उसकी न्यायिक शक्तियों से वंचित कर दिया गया और केवल संग्राहक अभिकर्त्ता बना दिया गया। ऐसे विनियमन का कारण क्या था?
‘लोक सेवाओं की परीक्षा इंग्लैंड तथा भारत में एक साथ करने की संस्तुति किसके द्वारा की गई थी?
उत्तर : माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट द्वारा ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (GIC)
, 2010
बम्बई मद्रास और कलकत्ता में उच्च न्यायालयों की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1861,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत सरकार अधिनियम 1935 किसकी रिपोर्ट पर आधारित था?
उत्तर : साइमन कमीशन ,
UPPCS (GIC)
, 2010
किसने भारत सरकार अधिनियम 1935 को "गुलामी का अधिकार-पत्र" कहा था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
किस अधिनियम में कलकत्ता सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया था?
उत्तर : रेगुलेटिंग एक्ट,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय संविधान में विधि का शासन संबंधित है
उत्तर : इंग्लैण्ड,
UPPCS (GIC)
, 2010
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया का प्रावधान भारतीय संविधान में शामिल किया गया है
उत्तर : जापान से,
UPPCS (GIC)
, 2010
राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति के विचारार्थ विधेयक सुरक्षित रखने का प्रावधान लिया गया है
उत्तर : कनाडा,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची में शामिल विषयों में समवर्ती सूची से संबंधी प्रावधान का संबंध है
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया से,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय संविधान में सन्निहित मूल अधिकारों की अवधारणा किस देश के संविधान से ग्रहण की गई है?
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र अमेरिका,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
UPUDA/LDA (Pre)
, 2015
भारत में ‘संघीय व्यवस्था और ‘केंद्र में ‘द्वैध शासन लागू किया गया था
उत्तर : 1935 के अधिनियम द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2013