वाणिज्यिक बैंकों में गैर-निष्पादित का अर्थ है

उत्तर : ऋण जिन पर ब्याज तथा मुख्य रकम की वसूली नहीं होती,
UPPCS (Pre)2009

   

भारत में मुद्रा गुणक को परिभाषित किया जाता है

उत्तर : वृहद मुद्रा आरक्षित मुद्रा ,
UPPCS (Mains)2009

   

‘विशेष कृषि उपज योजना’ का संबंध है

उत्तर : कृषि पदार्थों के निर्यात के उछाल से,
UPPCS (Mains)2009

   

भारत में कृषि आयकर लगाया जा सकता है

उत्तर : राज्य सरकारों द्वारा,
UPPCS (Mains)2009

   

मुद्रा स्फीति की नियंत्रण की विधि नहीं है

उत्तर : ब्याज दर को कम करना ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2009

   

भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक एक पूर्ण स्वामित्व वाली समानुषंगी के रूप में स्थापित हुई है

उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक के,
Uttarakhand PCS (Pre)2009

   

‘व्हाइट गुड्स’ में सम्मिलित है

उत्तर : प्रदर्शन उपभोग (Consumer durables) के लिए खरीदी गयी वस्तुएं,
MPPCS (Pre)2009

   

कागज विनिर्माण उद्योग के लिए प्रसिद्ध है

उत्तर : यमुनानगर, गुवाहाटी, बल्लारपुर,
MPPCS (Pre)2009

   

भारत में निर्धनता के स्तर का आंकलन किया जाता है।

उत्तर : परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर ,
UPPCS (Pre)2009
UPRO/ARO (Mains)2013

   

सामाजिक संरक्षण का अपनाया गया तरीका नहीं है।

उत्तर : निपुणता विकास कार्यक्रम ,
UPPCS (Mains)2009

   

दीपक पारेख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ किस एक उद्देश्य के लिए गठित की गई थी?

उत्तर : अवसंरचना के विकास और वित्तीयन के लिए उपाय सुझाना,
RAS/RTS (Pre) 2009

   

बी. एस. एन. एल. (BSNL) की स्थापना की गयी

उत्तर : 1 अक्टूबर, 2000,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

वर्ष 1995-96 में स्थापित ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष का हिसाब-किताब रखता है

उत्तर : NABARD (नाबार्ड),
UPPCS (Mains)2009

   

तिरूपर (तमिलनाडु), विश्व के अनेक क्षेत्रें को किन वस्तुओं के निर्यात के लिए प्रसिद्ध है?

उत्तर : बुने हुए वस्त्र (हौजरी) ,
Uttarakhand PCS (Pre)2009

   

‘सेज’ (विशेष आर्थिक क्षेत्र) का उद्देश्य है।

उत्तर : विदेशी निवेश,
UPPCS (Mains)2009

   

कौन-सा संगठन निर्यातकों की विभिन्न जोखिम हेतु बीमा एवं संवर्धन प्रदान करता है।

उत्तर : एक्सपोर्ट क्रेडिट एंड गारंटी कार्पोरेशन लि. (ECGC Ltd.),
UPPCS (Mains)2009
UPPCS (Pre)2011

   

भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते हैं

उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा,
UPPCS (Mains)2009

   

नियोजन पूर्वापेक्षित समझा गया

उत्तर : (1) संतुलित सामाजिक आर्थिक विकास के लिए, (2) विकास के लाभ समरूप में विस्तृत करने के लिए, (3) आंचलिक विषमताओं को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए, (4) उपलब्ध संसाधनों के उपयोग को अधिकतम बनाने के लिए ,
UPPCS (Pre)2009

   

भुगतान संतुलन में निहित होता है।

उत्तर : दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार, ऋण ,
UPPCS (Pre)2009

   

भारत में ‘जिला खनिज प्रतिष्ठान’ का उद्देश्य है

उत्तर : खनिज कार्य प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा करना,
RAS/RTS (Pre) 2009

   

भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए मेगा फूड पार्क योजना का उद्देश्य क्या है?

उत्तर : खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए अवसरंचना (ढांचागत) सुविधाओं में सुधार,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

ओमकार गोस्वामी समिति का संबंध है

उत्तर : औद्योगिक रुग्णता की समस्या से वर्ष, 1993,
RAS/RTS (Pre) 2009
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

बहराइच का प्रसिद्ध मेला है

उत्तर : सैयद सालार,
UPPCS (Mains)2009

   

न्यूट्रास्यूटिकल्स उत्पाद हैं जिनमें होते हैं

उत्तर :

पोषक और औषधि प्रभाव

,
UPPCS (Pre)2009

   

इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्थित है

उत्तर : रायबरेली (वर्ष 1948),
UPPCS (Mains)2009

   

ट्रांसफार्मर फैक्ट्री स्थापित है

उत्तर : झांसी ,
UPPCS (Mains)2009

   

उर्वरक कारखाना स्थापित है

उत्तर : फूलपुर,
UPPCS (Mains)2009

   

प्रारम्भिक स्तर पर सभी छात्रें को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रें में शिक्षा प्रदान कराने वाली योजना है

उत्तर : तालीम,
UPUDA/LDA (Pre) 2009

   

एक वर्णांध पुरूष एक सामान्य महिला से विवाह करता है वर्णांधता के लक्षण उत्पन्न होगे, उसके

उत्तर :

पुत्रियों के पुत्रें में

,
UPPCS (Pre)2009

   

‘मैडकाऊ’ रोग का कारक है

उत्तर :

प्रायॉन्स

,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

बीमारी जिसमें उच्च मात्र में रक्त में यूरिक अम्ल प्रधान रूप में पाया जाता है, वह है

उत्तर :

गठिया (गाउट)

,
UPPCS (Mains)2009

   

साइबर’ आक्रमण तथा आंकड़ों की चोरी के डर से बचने हेतु ‘सेन्टर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग’ ने एक नए सॉफ्रटवेयर का विकास किया है, जिसे कहते हैं

उत्तर : नयन,
UPPCS (Mains)2009

   

बाजरा की प्रजाति है

उत्तर :

अर्गट

,
UPPCS (Pre)2009

   

धान का टुंग्रों विषाणु प्रसारित होता है

उत्तर :

हरी पत्ती के फुदके द्वारा

,
UPPCS (Mains)2009

   

लेजर किस्मों में से कौन लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होती है?

उत्तर : सेमी कण्डक्टर लेजर,
UPPCS (Pre)2009

   

गरिमा II नाम है एक

उत्तर :

क्लोन्ड भैंस का

,
UPPCS (Mains)2009

   

कौन विटामिन 'A' का प्राकृतिक स्रोत नहीं है?

उत्तर :

दूध

,
UPPCS (Mains)2009

   

डॉक्टरों द्वारा मरीजों के उदर के अन्दर का परीक्षण "एन्डोस्कोप" द्वारा किया जाता है, जो किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

उत्तर :

प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

,
UPPCS (Mains)2009
UPPCS (Pre)2010

   

प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को मनाया जाता है

उत्तर :

विश्व एड्स दिवस के रूप में

,
UP Lower Sub. (Pre)2009
MPPCS (Pre)2012

   

कौन-सा पादप हार्मोन मुख्यतः फल परिपक्वता के लिए उत्तरदायी है?

उत्तर :

एथिलीन

,
UPPCS (Mains)2009

Showing 5,081-5,120 of 10,740 items.