राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के अंतर्गत, एक वर्ष में कितने दिन के लिए रोजगार की गारंटी दी गई है?
उत्तर : 100 दिन ,
UPPCS (Mains)
, 2008
नरेगा (NREGA) प्रारंभ में 200 जनपदों में शुरू की गई थी वर्ष 2007-08 के बजट में इसका विस्तार का प्रस्ताव था।
उत्तर : 330 जनपदों में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) नहीं करता है।
उत्तर : प्रत्येक ग्रामीण परिवार के हर एक वयस्क को एक वर्ष में 100 दिन रोजगार की गारंटी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
थोक मूल्य सूचकांक के मापन में एक क्षेत्र को सबसे अधिक भार दिया जाता है, वह है
उत्तर : विनिर्मित उत्पाद,
UPPCS (Mains)
, 2008
आम-आदमी बीमा योजना सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है।
उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में निर्धनता की रेखा से नीचे रहने वाले सभी भूमि हीन श्रमिकों को,
UPPCS (Mains)
, 2008
अरावली एवं विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है?
उत्तर : मालवा का पठार,
MPPCS (Pre)
, 2008
अत्यधिक सूखा क्षेत्र हैं
उत्तर : चिली,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नहीं सम्मिलित है
उत्तर : पंजाब का भाग,
UPPCS (Mains)
, 2008
हार्स अक्षांश है
उत्तर : 30°-35° उत्तरी दक्षिणी अक्षांश ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
सर्वाधिक ऊंचाई के बादल हैं
उत्तर : पक्षाभ स्तरी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा एवं क्षेत्रफल में बारहवां राज्य है
उत्तर : बिहार,
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2008
कौन-सा राज्य उत्तर-पूर्वी राज्यों की ‘सात बहनों’ का भाग नहीं है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
क्षेत्रफल और आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी झील है
उत्तर : कैस्पियन सागर ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
अंगुलीनुमा (फिगर) झील क्षेत्र स्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
विश्व की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है
उत्तर : लेक सुपीरियर,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
बुशमैन पाये जाते हैं
उत्तर : कालाहारी मरूस्थल क्षेत्र में (दक्षिण अफ्रीका, जिम्बावे, स्वाजीलैंड, नामीबिया एवं बोत्सवाना) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2008
कोरल रीफ पाई जाती है
उत्तर : कर्क एवं मकर रेखा के बीच तटीय क्षेत्रें में ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है
उत्तर : अमेजन,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
वह देश जो अरीय अपवाह का उदाहरण प्रस्तुत करता है
उत्तर : श्रीलंका,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
विश्व के दो सबसे छोटे महाद्वीप हैं
उत्तर : आस्ट्रेलिया और यूरोप,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
गंगा नदी की एक मात्र सहायक नदी जिसका उद्गम मैदान में है, कौन है?
उत्तर : गोमती ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कौन-सी नदी यमुना नदी से नहीं मिलती है?
उत्तर : सोन,
MPPCS (Pre)
, 2008
38वीं समानांतर सीमा रेखा किन दो देशों को विभाजित करती है?
उत्तर : उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
रियोग्रांडे नदी सीमा बनाती है
उत्तर : मेक्सिको एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस एक का संरक्षण नागरिक का मूल कर्त्तव्य है?
उत्तर : वन्य प्राणी,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
लोक निधि का अभिभावक किसे कहा जाता है?
उत्तर : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारतीय संविधान में समस्त कार्यपालिका शक्तियाँ निहित हैं
उत्तर : राष्ट्रपति में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत के संविधान में निर्धारित किए गए लोक सभा में सदस्यों की संख्या अधिकतम हो सकती है
उत्तर : 552,
MPPCS (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2016
राष्ट्रपति किस संवैधानिक पद के परामर्श को स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर प्रदेश के बाद लोक सभा में सर्वाधिक स्थानों का आवंटन किया गया है
उत्तर : महाराष्ट्र (48) ,
UPPCS (GIC)
, 2008
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन निर्धारण किया जाता है?
उत्तर : संसद द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2008
संविधान का कौन एक उपबंधित करता है कि मत बराबर होने की दशा में लोक सभा के अध्यक्ष का मत निर्णायक होगा और वह उसका प्रयोग करेगा?
उत्तर : अनुच्छेद 100 ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान उनके विरूद्ध किसी भी न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है
उत्तर : अनुच्छेद 361 (2),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
श्रीमती प्रतिभा पाटिल का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में क्रम क्या है?
उत्तर : 13वां,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है कौन सी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है
उत्तर : जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
भारत के किन न्यायालयों को अभिलेख न्यायालय माना जाता है?
उत्तर : उच्च न्यायालयों एवं उच्चतम न्यायालयों को,
MPPCS (Mains)
, 2008
उच्चतम न्यायालय मामलों की सुनवाई नई दिल्ली में करता है, परंतु किसी अन्य स्थान पर भी सुनवाई कर सकता है
उत्तर : राष्ट्रपति के अनुमोदन से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008