भारत में हाथी परियोजना की शुरूआत की गई थी
उत्तर : 1992 में,
UPPCS (Mains)
, 2007
धूल प्रदूषण रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष है
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)
, 2007
यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित है
उत्तर : महाबोधि मंदिर,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन हरित गृह गैस नहीं है।
उत्तर : सल्फर डाइऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में प्रथम नियमित जनगणना हुई
उत्तर : वर्ष 1881 (रिपन के कार्यकाल) में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
किस महाद्वीप में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : एशिया,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह का किसने विरोध किया था?
उत्तर : एन.जी. रंगा, ,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘लाल कुर्ती’ आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
"यहाँ (भारत में) यह क्रांति होने जा रही है और हमें जल्दी से चले जाना चाहिए।" यह किसने कहा?
उत्तर : सर स्टैफोर्ड क्रिप्स,
UPPCS (Pre)
, 2007
प्रथम अणुबम विस्फोट किस नगर में किया गया?
उत्तर : हिरोशिमा,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किसने गांधीजी के आंदोलनों को ‘राजनीतिक फिरौती’ कहा?
उत्तर : लॉर्ड लिनलिथगो ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में ‘ऑपरेशन विजय’ किस देश के विरुद्ध चलाया था?
उत्तर : पाकिस्तान ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
प्रथम भारतीय नोबेल पुरस्कार के विजेता कौन थे?
उत्तर : रवींद्रनाथ टैगोर,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
अलीपुर सेंट्रल जेल कहां स्थित है?
उत्तर : कोलकाता में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत में ‘शिक्षक दिवस’ कब मनाया जाता है?
उत्तर : 5 सितंबर को,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘वेलेन्टाइन डे (दिवस)’ प्रति वर्ष कब मनाया जाता है?
उत्तर : 14 फरवरी को,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के सरकारी आवास का नाम क्या है?
उत्तर : 10 डाउनिंग स्ट्री,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर : जॉर्ज वाशिंगटन,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
संयुक्त राज्य अमेरिका का वह राष्ट्रपति कौन था जिसने राष्ट्रपति पद से त्यागपत्र दिया हो?
उत्तर : रिचर्ड निक्सन,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘भारत भारती’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : मैथिलीशरण गुप्त,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘इंडियाज स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : बिपिन चंद्र,
UPPCS (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2010
‘लैंडमार्क्स इन इंडियन कॉन्स्टीट्यूशनल एंड नेशनल डेवलपमेंट’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : गुरुमुख निहाल सिंह,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कांग्रेस प्रेजिडेंशियल ऐड्रेसेज के संपादक कौन थे?
उत्तर : जी.ए. नटेशन,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
परवेज मुशर्रफ की जीवन कथा ‘इन दि लाइन ऑफ फायर’ के गुप्त लेखक कौन हैं?
उत्तर : हुमायूं गौहर,
UPPCS (Pre)
, 2007
‘बिहू’ किस प्रदेश का लोक नृत्य है?
उत्तर : असम,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘पोंगल’ किस राज्य का त्यौहार है?
उत्तर : तमिलनाडु,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
संस्कृत के प्रथम विश्वविद्यालय पीठ की स्थापना सर्वप्रथम कहां हुई थी?
उत्तर : फ्रांस में,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सी तिथि मुस्लिम लीग ने ‘सीधी कार्यवाही दिवस’ हेतु सुनिश्चित की थी?
उत्तर : 16 अगस्त 1946,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
वह ‘राग’ जो सुप्रभात के समय गाया जाता है वह है
उत्तर : तोड़ी,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
पंडित भीमसेन जोशी संबंधित हैं
उत्तर : संगीत से ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
"मात्र एक मुट्टी बाजरे के चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता। इस कथन को आप किस मध्यकालीन शासक से संबद्ध करेंगे?
उत्तर : शेरशाह,
UPPCS (Mains)
, 2007
भू-राजस्व प्रशासन के क्षेत्र में शेरशाह एवं अकबर के मध्य कौन नैरन्तर्य की कड़ी थी?
उत्तर : टोडरमल,
UPPCS (Mains)
, 2007
किसे पेरिस की रॉयल एशियाटिक सोसाइटी की सदस्यता प्रदान की गई थी?
उत्तर : माइकल मधुसूदन दत्त,
UPPCS (Mains)
, 2007
लॉर्ड मैकाले किससे संबंधित है?
उत्तर : अंग्रेजी शिक्षा से,
UPPCS (Pre)
, 2007
किसने वर्नाकुलर प्रेस एक्ट का प्रवर्तन किया?
उत्तर : लॉर्ड लिटन,
UPPCS (Mains)
, 2007
वर्ष 1861 में ‘इंडियन मिरर’ आबार का प्रकाशन कहाँ से होता था?
उत्तर : कलकत्ता,
UPPCS (Mains)
, 2007