गदर पत्र का प्रथम अंक किस भाषा में प्रकाशित हुआ?
उत्तर : उर्दू (1 नवम्बर 1913),
UPPCS (Mains)
, 2007
गांधीजी द्वारा शुरू किया गया एक साप्ताहिक पत्र ‘हरिजन’ का प्रथम अंक 11 फरवरी 1933 को किस शहरों में और कहां से प्रकाशित किया गया?
उत्तर : पूना (आज पुणे) से,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कौन-सी एक पत्रिका अबुल कलाम आजाद द्वारा प्रकाशित है?
उत्तर : अल-हिलाल,
UPPCS (Pre)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2008
जहाँगीर ने थॉमस रो को कहाँ मिलने का अवसर दिया था?
उत्तर : अजमेर,,
UPPCS (Mains)
, 2007
किसको ‘भारतीय पुनर्जागरण का पिता’ कहा जाता है?
उत्तर : राजा राममोहन राय,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2009
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
‘सत्यार्थ प्रकाश’ किस समूह की पवित्र पुस्तक है?
उत्तर : आर्य समाज की,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
औरंगजेब ने जोधपुर के शासक जसवंत सिंह को 1658 ई- के धरमट के युद्ध में पराजित किया था, धरमट किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
औरंगजेब के किस पुत्र ने विद्रोह करके राजपूतों के विरुद्ध अपने पिता की स्थिति दुर्बल कर दी थी?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2007
सत्यशोधक आंदोलन किसने चलाया था-
उत्तर : ज्योतिबाराव फुले ने,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2009
1843 के एक्ट V ने किस बात को गैर कानूनी बना दिया?
उत्तर : गुलामी,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा एकसंगीत वाद्य बजाने में औरंगजेब की दक्षता थी?
उत्तर : वीणा,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2010
सुरेंद्रनाथ बनर्जी द्वारा स्थापित उस संगठन का क्या नाम है? जिसका 1886 में इंडियन नेशनल कांग्रेस में विलय हो गयाः
उत्तर : इंडियन नेशनल कॉन्फ्रेंस,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम’ (द इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट) किस तिथि को ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किया गया?
उत्तर : जुलाई 1947 में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2012
इन्द्राणी रहमान का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य कला शैली से है?
उत्तर : ओडिसी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत का शासन ईस्ट इंडिया कंपनी से क्राउन को कब स्थानांतरित किया गया?
उत्तर : 1858 के चार्टर अधिनियम के अंतर्गत,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (GIC)
, 2010
किसने 1935 के अधिनियम के बारे में कहा था "एक कार जिसमें ब्रेक तो है पर इंजन नहीं?”
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत की ‘संविधान निर्मात्री सभा’ के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ किस एक के द्वारा प्रस्तुत किया गया था?
उत्तर : पंडित जवाहर लाल नेहरू ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा?
उत्तर : 2 वर्ष 11 माह 18 दिन ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में राजनैतिक सत्ता का प्रमुख स्रोत कौन है?
उत्तर : जनता,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारतीय संविधान में आरंभ में कितने अनुच्छेद थे
उत्तर : 395,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
शिक्षा जो प्रारंभ में राज्य सूची का विषय था, उसे समवर्ती सूची में स्थानांतरित किया गया
उत्तर : 42वें संविधान संशोधन द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2007
पंचायतों को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 243 के अंतर्गत,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कितनी सीटें (स्थान) आरक्षित हैं?
उत्तर : 13 सीटें ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
तेलंगाना राज्य बन जाने के बाद भारत के राज्यों की संख्या हो गई
उत्तर : 29,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2013
भाषायी आधार पर भारत में सर्वप्रथम किस राज्य का गठन (निर्माण) किया गया?
उत्तर : आंध्र प्रदेश (1953 में),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2009
‘राज्य का नीति-निदेशक सिद्धांत एक ऐसा चेक है जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है।’किसने कहा था?
उत्तर : के-टी- शाह ने,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-से शब्द 42वें संवैधानिक संशोधन द्वारा प्रस्ताव में जोड़े गए हैं?
उत्तर : समाजवादी, पंथनिरपेक्ष ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2010
MPPCS (Pre)
, 2013
किस गुप्त राजा का एक अन्य नाम देवगुप्त था?
उत्तर : चंद्रगुप्त ,
UPPCS (Mains)
, 2007
हर्ष के दरबार में ह्नेनसांग को एक दूत के रूप में किसने भेजा था?
उत्तर : ताई सुंग, तुुंग-कुआन, कू येन-वू,
UPPCS (Pre)
, 2007
वह चीनी यात्री जिसने भीनमाल की यात्र की थी
उत्तर : ह्नेनसांग,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
कौन-से एलीफेंटा के प्राचीन स्मारक हैं
उत्तर : बौद्ध, शैव,
UPPCS (Mains)
, 2007
मंदिरों में से किसे शैलकृत स्थापत्य का आश्चर्य माना जाता है?
उत्तर : कैलाश मंदिर, एलोरा,
UPPCS (Mains)
, 2007
महाबलीपुरम के रथ मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर : नरसिंह वर्मन ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
मामल्लपुरम में रथ स्मारकोें के निर्माण के लिए कौन उत्तरदायी थे?
उत्तर : पल्लव,
UPPCS (Mains)
, 2007
किस वंश द्वारा प्रायः महिलाओं को प्रशासन में उच्च पद प्रदान किए जाते थे?
उत्तर : चालुक्य,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय गणितज्ञ एवं खगोलशास्त्री
उत्तर : आर्यभट्ट थे,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007