पर्यावरण अनुकूल सर्वोत्तम ऊर्जा स्रोत है

उत्तर : सौर सेल ,
UPPCS (Mains)2006

   

ऊर्जा संकट से तात्पर्य है

उत्तर : कोयला व पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधन के समाप्त होने का खतरा,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

मानस राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है

उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)2006

   

हरित गृह प्रभाव का अर्थ है।

उत्तर : वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों के घनीकरण के कारण वायुमंडल के तापमान का बढ़ना ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता (ग्लोवल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी है।

उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड तथा मीथेन ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

वैश्विक ऊष्मन उत्सर्जन का कारण होता है।

उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड,
UPPCS (Pre)2006
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

पेरियर राष्ट्रीय उद्यान में मुख्य संरक्षित वन पशु हैं

उत्तर : हाथी,
UPPCS (Mains)2006

   

वायुमंडल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है।

उत्तर : आल्ट्रावायलेट किरणों को ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

भारत में जनसंख्या का घनत्व संबंधित है

उत्तर : औद्योगिक क्षेत्रें में,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

नील घाटी तथा जावा द्वीप में उच्च जनसंख्या घनत्व होने का प्राथमिक कारण है

उत्तर : सघन कृषि,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

विश्व में अधिकतम आयु संभावित है

उत्तर : जापान 83.6 वर्ष,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

1991-2001 के दौरान सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर दर्ज की गई

उत्तर : नागालैण्ड,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

एक किलोवाट घण्टा का मान होता है

उत्तर :

3.6 x 106 J

,
UPPCS (Pre)2006

   

मलेरिया रोग की प्रभावी औषधि कुनैन का निष्कर्षण किया जाता है

उत्तर :

सिनकोना की छाल से

,
UPPCS (Pre)2006

   

शहतूत का फल है

उत्तर :

सोरोसिस

,
UPPCS (Mains)2006

   

ट्रांसफार्मर प्रयुक्त होते हैं।

उत्तर :

AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए

,
UPPCS (Pre)2006

   

मछलियो में सामान्यतः श्वसन होता है

उत्तर :

गलफड़ों द्वारा

,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

उ.प्र. के किस जिले में देश के प्रथम पुलिस संग्रहालय की स्थापना की गई?

उत्तर : गाजियाबाद,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

उ.प्र. का ‘अनुषंगी नगर’ है?

उत्तर : गाजियाबाद ,
UPPCS (Pre)2006

   

एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारत वर्ष में बड़े भंडार पाए जाते है।

उत्तर :

थोरियम

,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कलपक्कम का फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है

उत्तर :

प्लूटोनियम

,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

किस फसल में नील हरित शैवाल, मुख्यतः जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होता है?

उत्तर :

धान

,
UPPCS (Pre)2006
UPPCS (Mains)2010

   

सोयाबीन में नाइट्रोजन स्थिरीकरण (Nitrogen Fixation) के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया है

उत्तर :

राइजोबियम

,
UPPCS (Pre)2006

   

हमारे शरीर में रक्तदाब होता है

उत्तर :

वायुमंडलीय दाब से अधिक

,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

एक व्यक्ति/मनुष्य दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे रक्तधान की आवश्यकता होती है किन्तु उसके रक्तसमूह का परीक्षण करने का समय नहीं है। तो कौन-सा रक्त समूह उसे दिया जा सकता है?

उत्तर :

'O'

,
UPPCS (Pre)2006
RAS/RTS (Pre) 2013

   

बिरहा किस बोली से संबंधित है?

उत्तर :

भोजपुरी

,
UPPCS (Pre)2006

   

कजरी का संबंध है

उत्तर : अवधी से,
UPPCS (Pre)2006

   

मल्हार/मल्होर लोकगीत किस बोली में गाया जाता है?

उत्तर : ब्रजी,
UPPCS (Pre)2006

   

कौरवी बोली की प्रमुख लोकगीत है

उत्तर : रसिया,
UPPCS (Pre)2006

   

लच्छू महाराज का संबंध हैं

उत्तर : कत्थक ,
UPPCS (Pre)2006

   

ध्रुपद के प्रसिद्ध कलाकार है

उत्तर :

फैयास खान

,
UPPCS (Pre)2006

   

सिद्धेश्वरी देवी का संबंध हैं

उत्तर : ठुमरी,
UPPCS (Mains)2006

   

उप्रमें विशिष्ट आर्थिक जोन स्थापित किए जा रहे है

उत्तर :

मुरादाबादकानपुरनोएडा और ग्रेटर नोएडा में

,
UPPCS (Pre)2006

   

वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है

उत्तर :

धूल कण

,
RAS/RTS (Pre) 2006
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

इलाहाबाद जनपद के साथ सीमा बनाते हैं

उत्तर : मिरजापुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट,
UPPCS (Mains)2006

   

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस जनपद में स्थित है

उत्तर : लखीमपुर खीरी,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

भारत में चावल (Rice) कृषित क्षेत्र उत्तर-प्रदेश की कोटि है

उत्तर : द्वितीय (वर्तमान में प्रथम),
UPPCS (Mains)2006

   

किस फसल के उत्पादन में उत्तर-प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है

उत्तर : आलू,
UPPCS (Pre)2006

   

उत्तर-प्रदेश में क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है

उत्तर :

दशहरी

,
UPPCS (Mains)2006

   

उत्तर-प्रदेश की प्रमुख नकदी फसल है

उत्तर : गन्ना ,
UPPCS (Mains)2006

Showing 6,601-6,640 of 10,740 items.