केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है
उत्तर : 310 K
RAS/RTS (Pre)
, 2006
उत्तर-प्रदेश की सर्वाधिक लंबी नहर है
उत्तर : शारदा नहर,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश का पारीछा बांध किस नदी पर अवस्थित है
उत्तर : बेतवा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2006
गर्म करने से विस्तारण
उत्तर : पदार्थ का घनत्व घटा देता है
UPPCS (Pre)
, 2006
जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो परिवर्तन होता है
उत्तर : क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्दु घटता है
UPPCS (Mains)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश का लोक गीत है
उत्तर : बिरहा ,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश में राष्ट्रीय कथक संस्थान स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2006
100 डेसीबल का शोर (Noise) का प्रबलता स्तर संगत होगा
उत्तर : यंत्र कारखाने के शोर से
RAS/RTS (Pre)
, 2006
नील गाय किस कुल में आती है?
उत्तर : हिरन
UPPCS (Mains)
, 2006
किस वर्ष से विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, (1999) (FEMA) प्रभावी हुआ है।
उत्तर : 1 जून, 2000 ,
MPPCS (Pre)
, 2006
जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था का विकास होता है
उत्तर : वैसे-वैसे GDP में तृतीयक क्षेत्र का अंश बढ़ता है,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत विश्व व्यापार संगठन (WTO) का सदस्य बना,
उत्तर : 1 जनवरी, 1995 ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है
उत्तर : चयनित आधारभूत उद्योग,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
भारत के संघीय बजट में कौन-सी रकम सबसे अधिक होती है?
उत्तर : आगम व्यय,
UPPCS (Pre)
, 2006
गैर-योजनागत व्यय के अंतर्गत आते है
उत्तर : रक्षा व्यय, ब्याज अदायगी, उपदान, वेतन एवं पेंशन,
MPPCS (Pre)
, 2006
कर का आरोपण केंद्र करता है, किंतु संग्रहण और विनियोजन राज्य करते हैं, वह है
उत्तर : स्टाम्प शुल्क,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
विश्व बैंक की स्थापना की गई थी
उत्तर : 1945 में ,
MPPCS (Pre)
, 2006
संपदा कर भारत में पहली बार कब लागू किया गया
उत्तर : वर्ष 1957,
MPPCS (Pre)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों की संख्या है
उत्तर : 5 चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका ,
MPPCS (Pre)
, 2006
आयात एवं निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : सीमा कर,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत के संचयी FDI अंतर्प्रवाह में किस देश का हिस्सा सर्वाधिक है
उत्तर : मॉरीशस का ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत सरकार की राजकोषीय नीति का उद्देश्य है
उत्तर : पूर्ण रोजगार, मूल्य स्थिरता, धन तथा आय का न्यायोचित वितरण,
UPPCS (Pre)
, 2006
‘प्लानिंग एंड द पुअर’ पुस्तक के लेखक है।
उत्तर : बी. एस. मिनहास ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत के सी. ए. जी- (नियंत्रक एंव महालेखा परीक्षक) कार्य करते है।
उत्तर : लोक वित्त संरक्षक के रूप में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : न्यूयॉर्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संस्थान स्थापित किया गया है
उत्तर : जेनेवा में (वर्ष, 1919),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाजेशन (थ्।व्) किस स्थान पर है?
उत्तर : रोम (इटली),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत को कितने (पिन) क्षेत्रें में विभाजित किया गया है।
उत्तर : 9,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी स्थापित की गई थी।
उत्तर : 1982 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
पर्यावरण अपकर्ष से अभिप्राय है।
उत्तर : पर्यावरण गुणों का पूर्ण रूप से निम्नीकरण, मानवीय क्रियाकलापों से विपरीत परिवर्तन लाना तथा पारिस्थितिकीय विभिन्नता के परिणामस्वरूप पारिस्थितिकीय असंतुलन,
UPPCS (Pre)
, 2006
एक पारिस्थितिक तंत्र में निम्न में से कौन प्राथमिक उपभोक्ता है।
उत्तर : चीटी, हिरण,
UPPCS (Mains)
, 2006
पद एम.बी. का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : मेगाबाइट्स के लिए,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है
उत्तर : कम्पाइलर ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है
उत्तर : प्रचालन तंत्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कोलेस्ट्रॉल है
उत्तर : जंतु वसा में उपस्थित वसीय एल्कोहल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
चिकित्सक परामर्श देते हैं कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी की अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए
उत्तर : तेल में असंतृप्त वसाएं हैं
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन सा वनस्पति तेल हृदय रोगियों के लिए उपयुक्त है
उत्तर : सूरजमुखी तेल
MPPCS (Pre)
, 2006
एमएस वर्ड प्रयोग किया जाता है
उत्तर : पद्यांश डाटा संशोधन हेतु,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन-सा पादप हार्मोन है?
उत्तर : साइटोकाइनिन
UPPCS (Mains)
, 2006
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
रोम मेमोरी है
उत्तर : केवल पढ़ने के लिए,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006