केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है

उत्तर :

310 K

,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

उत्तर-प्रदेश की सर्वाधिक लंबी नहर है

उत्तर : शारदा नहर,
UPPCS (Mains)2006

   

उत्तर-प्रदेश का पारीछा बांध किस नदी पर अवस्थित है

उत्तर : बेतवा,
UPPCS (Spl) (Mains)2006

   

गर्म करने से विस्तारण

उत्तर :

पदार्थ का घनत्व घटा देता है

,
UPPCS (Pre)2006

   

जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो परिवर्तन होता है

उत्तर :

क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्दु घटता है

,
UPPCS (Mains)2006
RAS/RTS (Pre) 2008

   

उत्तर-प्रदेश का लोक गीत है

उत्तर : बिरहा ,
UPPCS (Mains)2006

   

उत्तर-प्रदेश में राष्ट्रीय कथक संस्थान स्थित है

उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)2006

   

100 डेसीबल का शोर (Noise) का प्रबलता स्तर संगत होगा

उत्तर :

यंत्र कारखाने के शोर से

,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

नील गाय किस कुल में आती है?

उत्तर :

हिरन

,
UPPCS (Mains)2006

   

किस वर्ष से विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, (1999) (FEMA) प्रभावी हुआ है।

उत्तर : 1 जून, 2000 ,
MPPCS (Pre)2006

   

जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था का विकास होता है

उत्तर : वैसे-वैसे GDP में तृतीयक क्षेत्र का अंश बढ़ता है,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत विश्व व्यापार संगठन (WTO) का सदस्य बना,

उत्तर : 1 जनवरी, 1995 ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है

उत्तर : चयनित आधारभूत उद्योग,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

भारत के संघीय बजट में कौन-सी रकम सबसे अधिक होती है?

उत्तर : आगम व्यय,
UPPCS (Pre)2006

   

गैर-योजनागत व्यय के अंतर्गत आते है

उत्तर : रक्षा व्यय, ब्याज अदायगी, उपदान, वेतन एवं पेंशन,
MPPCS (Pre)2006

   

कर का आरोपण केंद्र करता है, किंतु संग्रहण और विनियोजन राज्य करते हैं, वह है

उत्तर : स्टाम्प शुल्क,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

विश्व बैंक की स्थापना की गई थी

उत्तर : 1945 में ,
MPPCS (Pre)2006

   

संपदा कर भारत में पहली बार कब लागू किया गया

उत्तर : वर्ष 1957,
MPPCS (Pre)2006

   

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों की संख्या है

उत्तर : 5 चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका ,
MPPCS (Pre)2006

   

आयात एवं निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर : सीमा कर,
UPPCS (Pre)2006

   

भारत के संचयी FDI अंतर्प्रवाह में किस देश का हिस्सा सर्वाधिक है

उत्तर : मॉरीशस का ,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत सरकार की राजकोषीय नीति का उद्देश्य है

उत्तर : पूर्ण रोजगार, मूल्य स्थिरता, धन तथा आय का न्यायोचित वितरण,
UPPCS (Pre)2006

   

‘प्लानिंग एंड द पुअर’ पुस्तक के लेखक है।

उत्तर : बी. एस. मिनहास ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2006

   

भारत के सी. ए. जी- (नियंत्रक एंव महालेखा परीक्षक) कार्य करते है।

उत्तर : लोक वित्त संरक्षक के रूप में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां स्थित है?

उत्तर : न्यूयॉर्क,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संस्थान स्थापित किया गया है

उत्तर : जेनेवा में (वर्ष, 1919),
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाजेशन (थ्।व्) किस स्थान पर है?

उत्तर : रोम (इटली),
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

भारत को कितने (पिन) क्षेत्रें में विभाजित किया गया है।

उत्तर : 9,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी स्थापित की गई थी।

उत्तर : 1982 में,
MPPCS (Pre)2006

   

पर्यावरण अपकर्ष से अभिप्राय है।

उत्तर : पर्यावरण गुणों का पूर्ण रूप से निम्नीकरण, मानवीय क्रियाकलापों से विपरीत परिवर्तन लाना तथा पारिस्थितिकीय विभिन्नता के परिणामस्वरूप पारिस्थितिकीय असंतुलन,
UPPCS (Pre)2006

   

एक पारिस्थितिक तंत्र में निम्न में से कौन प्राथमिक उपभोक्ता है।

उत्तर : चीटी, हिरण,
UPPCS (Mains)2006

   

पद एम.बी. का प्रयोग किया जाता है

उत्तर : मेगाबाइट्स के लिए,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है

उत्तर : कम्पाइलर ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है

उत्तर : प्रचालन तंत्र,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कोलेस्ट्रॉल है

उत्तर :

जंतु वसा में उपस्थित वसीय एल्कोहल

,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

चिकित्सक परामर्श देते हैं कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी की अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए

उत्तर :

तेल में असंतृप्त वसाएं हैं

,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कौन सा वनस्पति तेल हृदय रोगियों के लिए उपयुक्त है

उत्तर :

सूरजमुखी तेल

,
MPPCS (Pre)2006

   

एमएस वर्ड प्रयोग किया जाता है

उत्तर : पद्यांश डाटा संशोधन हेतु,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कौन-सा पादप हार्मोन है?

उत्तर :

साइटोकाइनिन

,
UPPCS (Mains)2006
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

रोम मेमोरी है

उत्तर : केवल पढ़ने के लिए,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

Showing 6,641-6,680 of 10,740 items.