किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे ‘जंतर-मंतर’ कहते हैं, बनवाई थी?
उत्तर : जयसिंह द्वितीय ने,
UPPCS (Pre)
, 2005
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सक्रिय होने वाले गदर क्रांतिकारियों का आधार-स्थल कौन-सा देश था?
उत्तर : पश्चिमी अमेरिका,
IAS (Pre)
, 2005
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘निष्क्रिय विरोध’ के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : अरबिंद घोष,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : स्वामी सहजानंद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
बारदोली सत्याग्रह और बंगाल प्रजा पार्टी से कौन नेता जुड़े थे?
उत्तर : सरदार बल्लभभाई पटेल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (GIC)
, 2010
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : लाला लाजपत राय,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2008
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2011
बंबई में अखिल भारतीय मजदूर संघ कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
उत्तर : सन् 1920,
47th BPSC (Pre)
, 2005
उत्तर : अहमदाबाद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
उत्तर : महात्मा गांधी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
उद्योगपतियों से कौन-से व्यक्ति लंबे समय तक ए.आई.सी.सी. के शजांची रहे तथा सन् 1930 में जेल भी गए?
उत्तर : जमनालाल बजाज,
47th BPSC (Pre)
, 2005
स्वाधीनता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी के करीबी अंग्रेज मित्र कौन थे?
उत्तर : रेवरेंड चार्ली एन्ड्रूज,
UPPCS (Mains)
, 2005
14 जून 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव किसकी अध्यक्षता में स्वीकृत हुआ?
उत्तर : आचार्य जे.बी. कृपलानी ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन प्रसिद्ध बांसुरीवादक हैं
उत्तर : रोनू मजूमदार,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
अर्जुन पुरस्कार के साथ कितनी धनराशि मिलती है?
उत्तर : 3.0 लाख,
UPPCS (Mains)
, 2005
प्रथम ‘भारत रत्न’ पुरस्कार किस वर्ष में दिया गया?
उत्तर : 1954,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
किसको ‘भारत रत्न’ सम्मान प्रदान नहीं किया गया है?
उत्तर : आचार्य नरेंद्र देव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
यह किसने कहा- ‘मुझे इस आरोप के संबंध में कोई क्षमा नहीं मांगनी है कि संविधान के प्रारूप में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 के एक बड़े भाग को पुनः उत्पादित कर दिया गया है?
उत्तर : डॉ. बी.आर. अंबेडकर ,
UPPCS (Mains)
, 2005
संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारतीय संविधान को बनाने हेतु भारतीय संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए थे?
उत्तर : 12,
UPPCS (Mains)
, 2005
संविधान सभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू ,
IAS (Pre)
, 2005
RAS/RTS (Pre)
, 2013
राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियां निहित होती है
उत्तर : राष्ट्रपति में,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारतीय संविधान ने राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों का विचार प्राप्त किया
उत्तर : आयरलैंड से,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस एक का कथन है कि फ्संविधान को संघात्मकता के तंग ढांचे में नहीं ढाला गया है?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सा विषय समवर्ती सूची में है?
उत्तर : शिक्षा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत का राष्ट्रीय पशु है
उत्तर : बाघ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
भारत का राष्ट्रीय पुष्प कौन-सा है?
उत्तर : कमल ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
‘भारतीय राष्ट्रीय ध्वज’में चक्र किसका प्रतीक है?
उत्तर : न्याय का,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
संविधान की अनुसूची 6 किस राज्य में लागू नहीं है?
उत्तर : मणिपुर,
MPPCS (Pre)
, 2005
किस राज्य की राजधानी का नाम स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद अभी तक नहीं बदला गया?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
MPPCS (Pre)
, 2005
सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्रधिकार
उत्तर : अनुच्छेद 131 ,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य वर्णित करता है
उत्तर : संविधान की प्रस्तावना,
UPPCS (Mains)
, 2005
मूल अधिकारों के प्रावधानों में से कौन बच्चों के शोषण से प्रत्यक्ष रूप से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 24,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत के संदर्भ में निम्न में से कौन ‘धर्मनिरपेक्ष’शब्द का सही भाव व्यक्त करता है?
उत्तर : भारत में राज्य का कोई धर्म नहीं है,
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नहीं है?
उत्तर : लोक कल्याण,
MPPCS (Pre)
, 2005
संविधान की प्रस्तावना के बारे में कौन-सा कथन सही है?
उत्तर : समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष शब्द 1950 में लागू संविधान के अंग नहीं थे,
MPPCS (Pre)
, 2005