किस राज्य के पंचायती राज व्यवस्था में न्याय पंचायतों को किसी को बंदी बनाए जाने की सजा देने का अधिकार है?

उत्तर : बिहार,
UPPCS (Mains)2005

   

‘धूम्रनगर’ के नाम से जाना जाता है

उत्तर : शिकागो,
Uttarakhand PCS (Mains)2005

   

महासागर में ऊंची जल तरंग उठती है

उत्तर : चन्द्रमा से,
47th BPSC (Pre) 2005

   

दक्षिण अफ्रीका की पार्लियामेंट स्थित है

उत्तर : केपटाउन में ,
IAS (Pre)2005

   

हारमुज जलसंधि पाई जाती है

उत्तर : फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी के बीच ,
UPPCS (Mains)2005

   

उत्तर से दक्षिण की ओर जाते हुए पाकिस्तानी नगरों का सही अनुक्रम है

उत्तर : पेशावर- इस्लामाबाद- गुजरावला- मुल्तान,
IAS (Pre)2005

   

धुंआधार प्रपात का उद्गम स्थल है

उत्तर : नर्मदा,
UPPCS (Mains)2005

   

पुलिकट झील स्थित है

उत्तर : आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु सीमा पर,
UPPCS (Mains)2005

   

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेसाबी रेंज जिस उत्पाद के लिए जाना जाता है वह है

उत्तर : लौह अयस्क,
Uttarakhand PCS (Mains)2005

   

तमिलनाडु में मानसून के सामान्य महीने कौन-से हैं?

उत्तर : नवंबर-दिसंबर,
MPPCS (Pre)2005

   

धान की उत्पादकता सर्वाधिक है

उत्तर : चीन की,
UPPCS (Pre)2005

   

सबसे अधिक चाय का निर्यात करता है

उत्तर : केन्या,
MPPCS (Pre)2005

   

यूरोप के किस क्षेत्र में व्यापारिक अंगूर की खेती विशिष्ट है।

उत्तर : भूमध्यसागरीय उसका 85 प्रतिशत अंगूर शराब बनाने के काम आता है। ,
UPPCS (Mains)2005

   

यूरोप एवं उत्तरी अमेरिका में बीफ को एक सुरक्षित एवं स्वस्थ खाद्य की छवि को नष्ट किया

उत्तर : मैड का रोडा ,
UPPCS (Mains)2005

   

तम्बाकू उत्पादन में विश्व में प्रथम है

उत्तर : चीन,
MPPCS (Pre)2005

   

चक्रवात से प्रभावित क्षेत्र है

उत्तर : मध्य-पूर्वी भारत,
47th BPSC (Pre) 2005

   

विश्व में यूरेनियम का बृहत्तम भंडार पाया जाता है

उत्तर : आस्ट्रेलिया में,
Uttarakhand PCS (Pre)2005
UPPCS (Mains)2009
UPPCS (Mains)2015

   

भारत का सबसे महत्वपूर्ण खनिजयुक्त रॉक तंत्र है

उत्तर : धारवाड़ तंत्र,
UPPCS (Pre)2005
Uttarakhand PCS (Pre)2005
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कल्याण सोना एक किस्म है

उत्तर : गेहूं की ,
UPPCS (Mains)2005

   

कौन-सी चावल की किस्म नहीं है?

उत्तर : ज्वाला ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

भारत के किस राज्य में अभ्रक का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?

उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
47th BPSC (Pre) 2005
MPPCS (Pre)2015

   

अधिकतम रेशम (सिल्क) सूत उत्पादित करने वाला राज्य है

उत्तर : कर्नाटक,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005
UPPCS (Mains)2017

   

हीराकुण्ड बांध कौन-सी नदी पर बनाया गया है?

उत्तर : महानदी,
MPPCS (Pre)2005

   

गांधी सागर बांध किस एक का भाग है?

उत्तर : चम्बल परियोजना,
IAS (Pre)2005

   

कोच्चि तेल शोधन शाला है

उत्तर : केरल में,
UPPCS (Pre)2005

   

झूमिंग सर्वाधिक व्यवहृत है

उत्तर : नगालैंड में ,
UPPCS (Pre)2005

   

अभ्रक का उत्पादन क्षेत्र है

उत्तर : कोडरमा,
UPPCS (Mains)2005

   

भारत में कृषि को समझा जाता है

उत्तर : जीविकोपार्जन का साधन,
UPPCS (Spl) (Mains)2005

   

कौन भारत में ठेकेदारी कृषि को लागू करने में अग्रणी है?

उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Mains)2005

   

बिजली उत्पादन केन्द्र वनकबोरी है

उत्तर : गुजरात (कोयला आधारित) में,
IAS (Pre)2005

   

लाइव स्टॉक फार्मिंग है

उत्तर : पशुओं का प्रजनन ,
UPPCS (Mains)2005

   

परमाणु विद्युत संयंत्र/गुरुजल संयंत्र कैगा (उत्तरा कन्नड़) अवस्थित है

उत्तर : कर्नाटक में,
IAS (Pre)2005

   

एन्नोर (चेन्नई)

उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Mains)2005

   

भारत में कतिपय लौह इस्पात संयंत्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्यान्तरण का प्रमुख कारण क्या है?

उत्तर : गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा,
47th BPSC (Pre) 2005

   

राउरकेला इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होती है

उत्तर : क्योंझर (ओडिशा) से,
UPPCS (Mains)2005

   

कौन-सी कम्पनी एल्युमिनियम नहीं बनाती?

उत्तर : टेल्को (TELCO),
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

किसके लिए सतारा प्रसिद्ध है?

उत्तर : पवन ऊर्जा संयंत्र,
IAS (Pre)2005

   

भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?

उत्तर : भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है, ,
47th BPSC (Pre) 2005

   

भद्राचलम में स्थापित है

उत्तर : भारतीय वायुसेना अकादमी,
IAS (Pre)2005

   

डीजल रेल इंजन बनाए जाते हैं

उत्तर : मडुवाडीह में ,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

Showing 7,161-7,200 of 10,740 items.