किस राज्य के पंचायती राज व्यवस्था में न्याय पंचायतों को किसी को बंदी बनाए जाने की सजा देने का अधिकार है?
उत्तर : बिहार,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘धूम्रनगर’ के नाम से जाना जाता है
उत्तर : शिकागो,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2005
महासागर में ऊंची जल तरंग उठती है
उत्तर : चन्द्रमा से,
47th BPSC (Pre)
, 2005
हारमुज जलसंधि पाई जाती है
उत्तर : फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी के बीच ,
UPPCS (Mains)
, 2005
धुंआधार प्रपात का उद्गम स्थल है
उत्तर : नर्मदा,
UPPCS (Mains)
, 2005
पुलिकट झील स्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु सीमा पर,
UPPCS (Mains)
, 2005
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेसाबी रेंज जिस उत्पाद के लिए जाना जाता है वह है
उत्तर : लौह अयस्क,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2005
तमिलनाडु में मानसून के सामान्य महीने कौन-से हैं?
उत्तर : नवंबर-दिसंबर,
MPPCS (Pre)
, 2005
धान की उत्पादकता सर्वाधिक है
उत्तर : चीन की,
UPPCS (Pre)
, 2005
सबसे अधिक चाय का निर्यात करता है
उत्तर : केन्या,
MPPCS (Pre)
, 2005
यूरोप के किस क्षेत्र में व्यापारिक अंगूर की खेती विशिष्ट है।
उत्तर : भूमध्यसागरीय उसका 85 प्रतिशत अंगूर शराब बनाने के काम आता है। ,
UPPCS (Mains)
, 2005
यूरोप एवं उत्तरी अमेरिका में बीफ को एक सुरक्षित एवं स्वस्थ खाद्य की छवि को नष्ट किया
उत्तर : मैड का रोडा ,
UPPCS (Mains)
, 2005
तम्बाकू उत्पादन में विश्व में प्रथम है
उत्तर : चीन,
MPPCS (Pre)
, 2005
चक्रवात से प्रभावित क्षेत्र है
उत्तर : मध्य-पूर्वी भारत,
47th BPSC (Pre)
, 2005
विश्व में यूरेनियम का बृहत्तम भंडार पाया जाता है
उत्तर : आस्ट्रेलिया में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत का सबसे महत्वपूर्ण खनिजयुक्त रॉक तंत्र है
उत्तर : धारवाड़ तंत्र,
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कल्याण सोना एक किस्म है
उत्तर : गेहूं की ,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सी चावल की किस्म नहीं है?
उत्तर : ज्वाला ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारत के किस राज्य में अभ्रक का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
MPPCS (Pre)
, 2015
अधिकतम रेशम (सिल्क) सूत उत्पादित करने वाला राज्य है
उत्तर : कर्नाटक,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2017
हीराकुण्ड बांध कौन-सी नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : महानदी,
MPPCS (Pre)
, 2005
कोच्चि तेल शोधन शाला है
उत्तर : केरल में,
UPPCS (Pre)
, 2005
झूमिंग सर्वाधिक व्यवहृत है
उत्तर : नगालैंड में ,
UPPCS (Pre)
, 2005
अभ्रक का उत्पादन क्षेत्र है
उत्तर : कोडरमा,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में कृषि को समझा जाता है
उत्तर : जीविकोपार्जन का साधन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
कौन भारत में ठेकेदारी कृषि को लागू करने में अग्रणी है?
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Mains)
, 2005
लाइव स्टॉक फार्मिंग है
उत्तर : पशुओं का प्रजनन ,
UPPCS (Mains)
, 2005
एन्नोर (चेन्नई)
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में कतिपय लौह इस्पात संयंत्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्यान्तरण का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
राउरकेला इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति होती है
उत्तर : क्योंझर (ओडिशा) से,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन-सी कम्पनी एल्युमिनियम नहीं बनाती?
उत्तर : टेल्को (TELCO),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है, ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
डीजल रेल इंजन बनाए जाते हैं
उत्तर : मडुवाडीह में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005