उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते है
उत्तर : सह्याद्रि (पश्चिमी घाट) में,
UPPCS (Pre)
, 2001
शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फसल कौन-सी है?
उत्तर : मूंगफली,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : अभ्रक का,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भाखड़ा-नांगल बांध किस नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : सतलज,
45th BPSC (Pre)
, 2001
मैथॉन, बेलपहाड़ी एवं तिलैया बांध किस नदी पर बनाए गए हैं?
उत्तर : बराकर नदी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत में बागवानी कृषि के अंतर्गत उगाई जाने वाली मुख्य शस्य है
उत्तर : चाय, रबर, नारियल, कहवा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
चांदी का भंडार पाया जाता है
उत्तर : बेल्लारी (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)
, 2001
खेतड़ी में भंडार है
उत्तर : तांबा का,
UPPCS (Pre)
, 2001
तांबा, सोना, लोहा, कोयले का सही क्रम ढूंढे़ं
उत्तर : खेतड़ी, कोलार-कुंद्रेमुख-झरिया ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सोनभ्रद जनपद धातुओं में से कौन-सी पाई जाती है?
उत्तर : एण्डलुसाइट, पायराइट, डोलोमाइट ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं और उनकी कुल लम्बाई तकरीबन कितनी है?
उत्तर : 64 और 40,000 किमी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
छत्तीसगढ़ में कोरबा का महत्व है
उत्तर : एल्युमिनियम उद्योग के कारण,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
दो राष्ट्रीय राजमार्ग-कन्याकुमारी-श्रीनगर राजमार्ग एवं पोरबंदर सिल्चर राजमार्ग, जो राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अंतर्गत निर्मित हो रहे हैं, एक, दूसरे से मिलेंगे
उत्तर : झांसी में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 3 से नहीं जुड़ा है?
उत्तर : भोपाल,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारत के रेल मंत्रलय की बुलेट-ट्रेन चलाने की योजना है, मध्य
उत्तर : मुंबई-अहमदाबाद के ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत के प्रति व्यक्ति वास्तविक आय (Per Capita Income) में धीमी बढ़त के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी तत्व है
उत्तर : जनसंख्या में तीव्र वृद्धि, मूल्यों में भारी बढ़त, कृषि तथा औद्योगिक क्षेत्रें के विकास में धीमी गति, विदेशी विनिमय की अनुपलब्धता,
UPPCS (Pre)
, 2001
निजी बैंक है
उत्तर : पंजाब बैंक ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
आश्रय बीमा योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : ऐसे कामगारों को, जो बेरोजगार हो गये हों, वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कोणधारी वन नहीं पाए जाते हैं
उत्तर : अमेजोनिया में,
UPPCS (Pre)
, 2001
मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है
उत्तर : कनाडा,
45th BPSC (Pre)
, 2001
पश्चिमी तट पर स्थित नगरों का उत्तर से दक्षिण में क्रम इस प्रकार है
उत्तर : जंजीरा; सिन्धुदुर्ग; कन्नूर; नागरकोइल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
लक्षद्वीप में कितने द्वीप हैं?
उत्तर : 36,
45th BPSC (Pre)
, 2001
असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्र शासित क्षेत्रें से घिरा हुआ है?
उत्तर : 7,
45th BPSC (Pre)
, 2001
गुजरात की राजधानी कौन-सी है?
उत्तर : गांधीनगर,
45th BPSC (Pre)
, 2001
राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?
उत्तर : जयपुर,
45th BPSC (Pre)
, 2001
कौन धौलाधर श्रेणी क्षेत्र की प्रमुख जनजाति है?
उत्तर : गद्दी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
अफ्रीका की मूलभूत जनजाति पिग्मी किस नदी घाटी में पाई जाती है?
उत्तर : कांगो घाटी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
गोंड कहां पाए जाते हैं
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2001
स्कैंडिनेवियन देशों के समूह में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : डेनमार्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है?
उत्तर : एडवोकेट जनरल ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की जाती है
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कर्त्तव्यों में से कौन से एक भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा पालन नहीं किया जाता?
उत्तर : सार्वजनिक धन की प्राप्ति और निर्गम का नियंत्रण करना और यह सुनिश्चित करना कि सार्वजनिक राजस्व राजकोष में जमा हो,
IAS (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवाद’ शब्द को किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन को मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई?
उत्तर : अनुच्छेद 14 तथा 16,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
लोक सभा के लिए चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा है
उत्तर : 25 वर्ष,
45th BPSC (Pre)
, 2001
स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति किस राज्य से थे?
उत्तर : बिहार से,
41st BPSC (Pre)
, 2001
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संवैधानिक विवाद में सर्वोच्च न्यायालय के अपील क्षेत्रधिकार से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 13। को मिलाकर अनुच्छेद 132 को पढ़ना,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2004
राज्य सभा को स्थायी सदन कहते हैं, क्योंकि
उत्तर : इसे विघटित नहीं किया जा सकता है ,
UPPCS (Mains)
, 2001
48th To 42th BPSC (Pre)
, 2008
39th BPSC (Pre)
, 2012
राज्य सभा का सभापति कौन है?
उत्तर : उप-राष्ट्रपति ,
45th BPSC (Pre)
, 2001