बाबर के भारत में आने के फलस्वरूप

उत्तर : उपमहाद्वीप में बारूद के उपयोग की शुरुआत हुई; इस क्षेत्र में तैमूरी (तिमूरिद) राजवंश स्थापित हुआ,
IAS (Pre)2015

   

बाबर ने सर्वप्रथम ‘पादशाह’ की पदवी धारण की थी

उत्तर : काबुल में,
UPPCS (Mains)2015

   

तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखा गया था?

उत्तर : तुर्की,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

‘पागल पंथ’ की स्थापना किसने की थी?

उत्तर : करमशाह,
56th To 59th BPSC2015

   

फराजी कौन थे?

उत्तर : हाजी शरिअतुल्ला के अनुयायी,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

रामोसी विद्रोह सही रूप से किस भौगोलिक इलाके में हुआ था?

उत्तर : पश्चिमी घाट,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

शेरशाह को दफनाया गया था

उत्तर : सासाराम में ,
UPPCS (Mains)2015

   

हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना के सेनापति कौन थे?

उत्तर : हकीम खान ,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

वघेरा विद्रोह कहाँ हुआ?

उत्तर : बड़ौदा,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

चार्ल्स वुड का आदेश-पत्र किससे संबंधित था?

उत्तर : शिक्षा,
MPPCS (Pre)2015

   

किसने रामायण की फारसी भाषा में अनुवाद किया था?

उत्तर : अब्दुल कादिर बदायूंनी,
UPPCS (Mains)2015

   

वंदे मातरम् का संम्पादन किसने किया?

उत्तर : अरविद घोष (1905) 6 अगस्त 1906 को पहली बार प्रकाशित,
UPPCS (Mains)2015

   

ब्रह्मबांधव उपाध्याय ने किस पत्रिका का संपादन कार्य किया?

उत्तर : संध्या,
UPPCS (Mains)2015

   

अंग्रेजी साप्ताहिकी समाचार पत्र ‘दी कॉमरेड’ का प्रकाशन किसने किया?

उत्तर : मौलाना मुहम्मद अली (1911-1914),
UPPCS (Mains)2015

   

खुसरो किस मुगल बादशाह का पुत्र था?

उत्तर : जहाँगीर,
MPPCS (Pre)2015

   

कौन नूरजहाँ के गुट का सदस्य नहीं था?

उत्तर : खुर्रम,
UPPCS (Mains)2015

   

कौन शाहजहाँ के शासनकाल का ‘राजकवि’ था?

उत्तर : कलीम,
UPPCS (Mains)2015

   

किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ज्ञानयोग कर्मयोग तथा राजयोग नामक पुस्तकें लिखी?

उत्तर : स्वामी विवेकानंद,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

सुप्रसिद्ध ‘कोहिनूर’ हीरा शाहजहाँ को किसने उपहार में दिया था?

उत्तर : मीर जुमला ,
UPPCS (Mains)2015

   

1924 का बंगाल का ‘ताराकेश्वर आंदोलन’ किसके विरुद्ध था?

उत्तर : मंदिरों में भ्रष्टाचार,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

हाली पद्धति’ किससे संबंधित थी?

उत्तर : बंधुआ मजदूर से,
UPPCS (Pre)2015

   

किसने ‘गुलरुखी’ उपनाम से अपनी कविताओं की रचना की?

उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Mains)2015

   

किसने कृष्णा नदी की सहायक नदी के दक्षिणी तट पर एक नए नगर की स्थापना की और उस देवता के प्रतिनिधि के रूप में इस नए राज्य पर शासन करने का दायित्व लिया जिसके बारे में माना जाता था कि कृष्णा नदी से दक्षिण की समस्त भूमि उस देवता की है?

उत्तर : हरिहर प्रथम,
IAS (Pre)2015

   

प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध (1766-69) में कौन विजयी हुआ?

उत्तर : हैदर अली,
UPPCS (Mains)2015

   

पेशवाई को कब समाप्त किया गया था?

उत्तर : 1818 में,
UPPCS (Mains)2015

   

दक्षिण भारत के ‘पोलिगार’ कौन थे?

उत्तर : क्षेत्रीय प्रशासकीय और सैन्य नियंत्रक ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

सुप्रसिद्ध मध्यकालीन संत शंकरदेव संबंधित थे

उत्तर : वैष्णव संप्रदाय से,
UPPCS (Pre)2015

   

1857 के संग्राम के केंद्रों में से सबसे पहले अंग्रेजों ने किसे पुनः अधिकृत किया?

उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Mains)2015

   

कौन इलाहाबाद में 1857 के संग्राम का नेता था?

उत्तर : मौलवी लियाकत अली,
UPPCS (Mains)2015

   

1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या किस प्रांत से थी?

उत्तर : अवध से,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया था?

उत्तर : गुरु अंगद,
MPPCS (Pre)2015

   

पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था?

उत्तर : गोविंद सिंह,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

किस अधिवेशन के लिए कांग्रेस ने पहली बार एक महिला को अध्यक्ष चुना?

उत्तर : कलकत्ता अधिवेशन 1917 ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

किस अधिवेशन में कांग्रेस ने पहली बार भारतीय रियासतों के प्रति अपनी नीति घोषित की थी?

उत्तर : 35 वें अधिवेशन नागपुर में (1920),
UPPCS (Pre)2015

   

1922 में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर : चितरंजन दास (37वां अधिवेशन),
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू ने समाजवाद को भारत की समस्याओं को हल करने की कुंजी बताया?

उत्तर : लखनऊ (49वें अधिवेशन 1936 में),
UPPCS (Mains)2015

   

शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने छत्रपति की उपाधि धारण की?

उत्तर : 1627, 1674 ,
UPPCS (Mains)2015

   

किस आंदोलन के कारण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन हुआ जिसके परिणामस्वरूप ‘नरम दल’ और ‘गरम दल’ का उद्भव हुआ?

उत्तर : स्वदेशी आंदोलन,
IAS (Pre)2015

   

कौन गदर पार्टी का पहला सभापति है?

उत्तर : सोहन सिंह भाकना, ,
UPPCS (Mains)2015

   

1905 में क्रांतिकारी संगठन ‘अभिनव भारत’ किस स्थान पर संगठित किया गया था?

उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Pre)2015

Showing 1,161-1,200 of 10,740 items.