इंद्रधनुष के दोनों सीमांत वर्णपट्ट होते है
उत्तर : बैगनी और लाल
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
सिगरेट लाइटर में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है?
उत्तर : ब्यूटेन
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
एक समतल दर्पण की वक्रता-त्रिज्या होती है
उत्तर : अनन्त
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किसे ‘वुडस्पिरिट’ भी कहा जाता है?
उत्तर : मेथिल एल्कोहॉल
UPPCS (Mains)
, 2015
प्राथमिक रंग नहीं है।
उत्तर : काला
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन सा बहुलक बुलेट-प्रूफ खिड़की बनाने में उपयोग किया जाता है?
उत्तर : पॉलिकार्बोनेट
UPPCS (Pre)
, 2015
किस पदार्थ का उपयोग बर्तनों को चमकीला बनाने के लिए किया जाता है?
उत्तर : जिंक ऑक्साइड
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में संतरे की पैदावार वाला प्रमुख जिला है
उत्तर : सहारनपुर
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
किस विस्फोटक का नाम ‘नोबेल तेल’ है?
उत्तर : (Tri Nitro Glycerine) – टी.एन.जी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है
उत्तर : नलकूप
UPPCS (Mains)
, 2015
कितना तापक्रम होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फॉरेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगें?
उत्तर : 40
UPPCS (Mains)
, 2015
मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4 F है। इसके बराबर O°C में तापक्रम है
उत्तर : 36.89°C
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
‘सीटेन संख्या’ किसके गुणवत्ता प्रचालन के रूप में प्रयुक्त होती है?
उत्तर : डीजल
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘गोबर गैस’ प्रणाली का आविष्कार किया
उत्तर : डॉ. एस.वी. देसाई ने
UPPCS (Pre)
, 2015
सी.एन.जी. है
उत्तर : संपीडित प्राकृतिक गैस (Compressed natural gas)
UPPCS (Pre)
, 2015
शास्त्रीय नृत्य प्रारूपों में से कौनसा उत्तरप्रदेश से सम्बद्ध है
उत्तर : कत्थक,
UPPCS (Mains)
, 2015
कीट-संवर्धन क्या है
उत्तर : कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
उत्तर-मध्य क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2015
शाकम्भरी देवी मेला का आयोजन किया जाता है
उत्तर : सहारनपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
कॉस्मिक किरणें
उत्तर : आवेशित कण है
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष में हुई थी
उत्तर : वर्ष 1960,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में तेल शोधक कारखाना कहां स्थित है
उत्तर : मथुरा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय वनस्पति शोध संस्थान कहां अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ में
UPPCS (Mains)
, 2015
उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन-सी दांत वाली व्हेलों में विशालतम है
उत्तर : स्पर्म व्हेल
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
उत्तर-प्रदेश गन्ना शोध परिषद अवस्थित है
उत्तर : शाहजहांपुर,
UPPCS (Mains)
, 2015
विज्ञान नगरी कहां अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2015
उ.प्र. में ‘नॉलेज पार्क’ की स्थापना की जा रही है
उत्तर : ग्रेटर नोएडा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला सभी कारखाने हैं, जो उत्पादित करते हैं
उत्तर : सीमेंट,
UPPCS (Mains)
, 2015
पेपर टेक्नोलॉजी संस्थान (सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट) अवस्थित है।
उत्तर : सहारनपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
इन्सुलिन होता है
उत्तर : प्रोटीन
UPPCS (Mains)
, 2015
IRQ 6 सामान्यतः किसको दिया जाता है?
उत्तर : फ्लॉपी ड्राइव कंट्रोलर को,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है
उत्तर : ग्लाइकोजन के रूप में
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
आई.सी. के वर्गीकरण का आधार है
उत्तर : ट्रांजिस्टरों की संख्या ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है?
उत्तर : मोडेम,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
असेम्बलर का कार्य है
उत्तर : असेम्वली भाषा को यन्त्र भाषा में परिवर्तित करना,
UPPCS (Pre)
, 2015
कम्प्यूटर में जहां एसेसरीज जुड़ती है, उसे कहते हैं
उत्तर : पोर्ट,
MPPCS (Pre)
, 2015
ओजोन छिद्र का कारक है
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो-कार्बन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कम्प्यूटर कौन सा कार्य नहीं करता?
उत्तर : अंडरस्टैंडिंग,
MPPCS (Pre)
, 2015
लैक्टिक अम्ल
उत्तर : खट्टा दूध
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015