किसने महात्मा गांधी को आदेशित किया था कि वह भारत में प्रथम वर्ष ‘खुले कान पर मुंह बंद कर’ व्यतीत करें?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में बहुत सारे प्रवासी भारतीयों से जुड़ने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया जाता है। यह सम्मेलन कब प्रारंभ हुआ था?
उत्तर : 2003 में,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय विदेश नीति, जो तटस्थता पर आधारित थी, कि शुरुआत किसने की थी?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ने ,
UPPCS (Mains)
, 2014
राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्ति है
उत्तर : विधेयक को आपत्तियों सहित वापस भेजना_ विधेयक को रोककर रखना_ संसद को संदेश भेजना,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली की विशेषता है
उत्तर : कार्यकारिणी का प्रमुख राष्ट्रपति होता है_ राष्ट्रपति अपने मंत्रिपरिषद का चयन स्वयं करता है_ राष्ट्रपति व्यवस्थापिका को भंग नहीं कर सकता है,
UPPCS (Mains)
, 2014
किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा दिया गया?
उत्तर : 69वां,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यव्फ़ प्रक्रिया के सिद्धांत को शामिल किया गया है?
उत्तर : 21,
UPPCS (Mains)
, 2014
कर्क रेखा गुजरती है
उत्तर : मध्य प्रदेश से, त्रिपुरा से, मिजोरम से,
MPPCS (Pre)
, 2014
सूर्य का आकार पृथ्वी से लगभग कितने गुना बड़ा है
उत्तर : 109 गुना,
MPPCS (Pre)
, 2014
सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह है
उत्तर : नेपच्यून (वरूण),
MPPCS (Pre)
, 2014
टर्शियरी पर्वतीकरण का परिणाम नहीं है?
उत्तर : अप्लेशियन,
UPPCS (Mains)
, 2014
राइन नदी के किनारे अवस्थित पर्वत है
उत्तर : एपीनाइन,
UPPCS (R.I.)
, 2014
हिमालय की ऊंची चोटी कंचनजंगा कहां स्थित है?
उत्तर : नेपाल, सिक्किम,
MPPCS (Pre)
, 2014
शैतान का गोल्फ कोर्स (डेविल्स गोल्फ कोर्स) नाम से प्रसिद्ध मृत्यु की घाटी (डेथ वैली) स्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPPCS (Mains)
, 2014
जोजीला दर्रा अवस्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2014
किस राज्य में टिन अयस्क का प्रमुख भंडार है?
उत्तर : छत्तीसगढ़,
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
गन्ना उत्पादन, 2013 में राज्यों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा ,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारत के किस प्रदेश में सोयाबीन की खेती का सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2014
मूंगफली के क्षेत्रंतर्गत कम परंतु, प्रति हेक्टेयर बहुत अधिक उत्पादन वाला भारत का राज्य है
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन एक देश दलहनी फसलों का मुख्य उत्पादक तथा उपभोक्ता है?
उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)
, 2014
दलहनी फसलों के उत्पादन हेतु कौन-सा तत्व आवश्यक है?
उत्तर : कोबाल्ट,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
मालवीय चमत्कार एक प्रजाति है
उत्तर : अरहर की ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में कोयले का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
उत्तर : ओडिशा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कोयले के संचित भंडार की दृष्टि से भारत के राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2014
राष्ट्रीय बागवानी परिषद (बोर्ड) की स्थापना हुई थी
उत्तर : वर्ष 1984 में,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के किस राज्य में नारियल का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कौन-सा राज्य इलाचयी के उत्पादन के लिए पहचान नहीं रखता है?
उत्तर : ओडिशा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत में तेल अन्वेषण का कार्य किया जाता है?
उत्तर : ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा ,
UPPCS (Spl.) (Mains)
, 2014
हजीरा-बीजापुर-जगदीशपुर (एचबीजे) गैस पाइप-लाइन किस प्राधिकरण द्वारा निर्मित की गई है?
उत्तर : गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र के संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
उत्तर : बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र मुम्बई के तट से 60 किमी दूर स्थित है ,
UPPCS (Mains)
, 2014
ताप्ती नदी पर निर्मित है
उत्तर : काकरापारा बांध ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारत के किस राज्य में वर्ष 2013 में आलू का सर्वाधिक उत्पादन हुआ था?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (R.I.)
, 2014
राष्ट्रीय केला अनुसंधान केंद्र स्थित है
उत्तर : त्रिची (तमिलनाडु) में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
पंचेट हिल बांध स्थित है
उत्तर : दामोदर नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा बांध सिंचाई के लिए नहीं है?
उत्तर : शिवसमुद्रम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
भारत में हीरे की खानें कहां हैं?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2014
पारंपरिक खेती के आधुनिक वैज्ञानिक खेती में रूपांतर में हरित क्रांति की तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
उत्तर : इसमें सामाजिक एवं पर्यावरणीय लागत सम्मिलित नहीं होती,
UPPCS (Mains)
, 2014