एजंडा 21 है

उत्तर : विश्व पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्ययोजना ,
UPPCS (Pre)2013

   

राष्ट्रीय वन नीति (1952) के अनुसार, कौन-सा वन संवर्ग नहीं है।

उत्तर : राष्ट्रीय उद्यान ,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

एगमार्क एक्ट भारत में लागू किया गया

उत्तर : 1937 में,
UPPCS (Mains)2013

   

भारत में वन संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया।

उत्तर : 1980,
UP Lower Sub. (Pre)2013
UPPCS (Pre)2017

   

स्वच्छ गंगा के स्थापित किया गया

उत्तर : राष्ट्रीय गंगा नदी तलहटी प्राधिकरण ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

वाटर सेस एक्ट लागू किया गया

उत्तर : 1977,
UPRO/ARO (Mains)2013

   

पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर : क्लोरीन,
UPPCS (Pre)2013

   

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का प्रथम शिखर सम्मेलन हुआ था

उत्तर : नई दिल्ली,
UPRO/ARO (Mains)2013

   

निम्न गैस समूह फ्ग्रीन हाउस प्रभावय् में योगदान देता है।

उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड तथा मीथेन ,
UPPCS (Pre)2013

   

कौन-सा पदार्थ सार्वत्रिक तापन उत्पन्न करने में योगदान नहीं करता है।

उत्तर : सल्फर तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड,
UPPCS (Pre)2013

   

सार्वत्रिक तापन (ग्लोबल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी है।

उत्तर : मीथेन, कार्बन डाइऑक्साइड तथा जलवाष्प ,
JPSC (Pre)2013

   

जलवायु परिवर्तन का कारण है।

उत्तर : ग्रीन हाउस गैसें, ओजोन पर्त का क्षरण, तथा प्रदूषण,
JPSC (Pre)2013

   

निम्न में कौन सी-गैस धरती पर जीवन के लिए हानिकारक एवं लाभदायक दोनों है।

उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड ,
UP Lower Sub. (Mains) 2013

   

भूमंडलीय तापन का कारण है।

उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि ,
UP Lower Sub. (Mains) 2013

   

काजीरंगा जाना जाता है

उत्तर : गैंडा के लिए,
JPSC (Pre)2013

   

मानव की कौन-सी क्रिया जलवायु से सर्वाधिक प्रभावित होती है।

उत्तर : कृषि,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

सिमिलीपाल प्रसिद्ध है

उत्तर : हाथी अभ्यारण्य,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

अगस्त्यमलाई कहां स्थित है?

उत्तर : केरल ,
UPPCS (Mains)2013

   

यूनेस्को द्वारा मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम (MAB) की शुरूआत हुई थी

उत्तर : 1971 में,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

यूनेस्को द्वारा प्रमाणित भारत की वृहत्तम जैवमंडलीय विधि है

उत्तर : मन्नार की खाड़ी ,
UPRO/ARO (Mains)2013

   

वायुमंडल में उपस्थित ओजोन द्वारा निम्न विकिरण अवशोषित किया जाता है

उत्तर : पराबैगनी ,
UPPCS (Pre)2013

   

अगस्तयमलाई जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित है

उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)2013

   

ओजोन छिद्र का कारण है।

उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
MPPCS (Pre)2013

   

किस राष्ट्रीय उद्यान ने वन्यजीव प्रबंधन के लिए ड्रोन या मानवरहित हवाई वाहन का प्रयोग करना प्रारंभ कर दिया है

उत्तर : बांदीपुर बाघ अभयारण्य,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

तिब्बत के पठार के ऊपर वर्ष 2005 में ‘ओजोन आभामंडल’ (ओजोन हैलो) का पता लगाया था।

उत्तर : जी.डब्ल्यू. केंट मूर,
UPPCS (Mains)2013

   

वैज्ञानिकों की निम्न टीमों में किसने सर्वप्रथम अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन छिद्र का पता लगाया।

उत्तर : ब्रिटिश टीम ने,
UPPCS (Mains)2013

   

रेडफील्ड तथा सिंगर के विचार में प्राथमिक नगरीकरण की प्रक्रिया को किसके विकास से विशेषीकृत (Characterized by) किया जाता है

उत्तर : वृहद परंपरा के ,
UPRO/ARO (Mains)2013

   

विश्व जनसंख्या दिवस 2015 की विषय वस्तु है

उत्तर : आपातकाल में असुरक्षित (कमजोर) जनसंख्या ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)2013

   

विश्व के नगरों की स्थिति पर यू. एन. हैबिटेट रिपोर्ट के अनुसार, कौन नगरों की समृद्धि निर्धारित करने का आधार नहीं है

उत्तर : अनुकूलतम जनसंख्या ,
UPRO/ARO (Mains)2013

   

दक्षिण एशिया में वृद्ध जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत वाला देश है

उत्तर : श्रीलंका,
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

जनसंख्या की दृष्टि से द्वितीय (2011) तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से तृतीय स्थान है

उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)2013

   

पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य को सीधे देखने से आँख में अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचती है। रेटिना का जलना सूर्य की किरणों के किन घटकों के कारण होता है?

उत्तर :

अल्ट्रावॉयलेट प्रकाश

,
UPPCS (Mains)2013

   

कौन-सा यौगिक लुईस अम्ल नहीं है?

उत्तर :

NH3

,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

उत्तर प्रदेश के प्रमुख नगरों का भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है

उत्तर :

वाराणसी (1535) किमी., बागपत (1321) किमी., गौतम बुद्ध नगर (1282) किमी.,संत रविदास नगर (1015) किमी.

,
UPPCS (Mains)2013

   

किस रंग का सबसे लम्बा तरंगदैर्ध्य है

उत्तर :

लाल

,
MPPCS (Pre)2013

   

सूर्य के प्रकाश के अदृश्य भाग से प्रकाश संश्लेषण किया जाता है, कुछ

उत्तर :

बैक्टीरिया द्वारा

,
UPPCS (Pre)2013

   

ट्रैफिक सिग्नल में लाल प्रकाश प्रयुक्त होता है क्योंकि

उत्तर :

इसकी तरंग दैर्ध्य (लम्बाई) सर्वाधिक होती है

,
UPPCS (Mains)2013

   

आकाश नीला दिखाई पड़ता है। क्योंकि

उत्तर :

नीले प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है

,
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

2011 की जनगणनानुसार उत्तर-प्रदेश में पुरुष साक्षरता दर है।

उत्तर : 79.24%,
UPPCS (Mains)2013

   

जनगणना, वर्ष 2001 के अनुसार उ.प्र. में साक्षरता दर थी

उत्तर : 56.27% (पुरूष 68.82, महिला 42.22),
UPRO/ARO (Mains)2013

Showing 2,841-2,880 of 10,740 items.