सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय सूर्य के लाल रंग का प्रतीत होने का कारण है
उत्तर : प्रकाश का प्रकीर्णन
UPPCS (Mains)
, 2013
जनगणना 2011 के अनुसार उ.प्र. का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर (80.12%) ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
2011 की जनगणना के अनुसार उ.प्र. में महिला आबादी कुल आबादी का लगभग है
उत्तर : 48%,
UPPCS (Mains)
, 2013
खगोलीय दूरदर्शी से बना प्रतिविम्ब होता है
उत्तर : काल्पनिक और बड़ा
UPPCS (Mains)
, 2013
जब दो समानन्तर दर्पणों के बीच कोई वस्तु रख दी जाती है, तो बनने वाले प्रतिविम्बों की संख्या होती है
उत्तर : अनन्त
UPPCS (Mains)
, 2013
जल में वायु का बुलबुला, जिसकी भांति व्यवहार करेगा, वह है।
उत्तर : अवतल लेंस या अभिसारी लेंस
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
निकट दृष्टि दोष दूर किया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2013
स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है (से.मी.)
उत्तर : 25 सेमी.
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
प्राकृतिक रबर का बहुलक है
उत्तर : आइसोप्रिन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
उत्तर प्रदेश में एक ‘बब्बर शेर सफारी’ स्थापित किया जा रहा है
उत्तर : इटावा में,
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश की फसल गहनता है
उत्तर : 160%,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां थकान का अनुभव करने लगती हैं?
उत्तर : लैक्टिक एसिड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत गेहूं उत्पादन में उ.प्र. का योगदान लगभग है
उत्तर : 33%,
UPPCS (Mains)
, 2013
गोरखपुर किस नदी के तट पर स्थित है
उत्तर : राप्ती न्च्,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
एक बायोगैस संयंत्र में कौन सी प्रक्रिया होती है?
उत्तर : किण्वन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के मुख्य अवयव है
उत्तर : इथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन
UPPCS (Mains)
, 2013
घरेलू ईंधन के रूप में प्रयुक्त एल.पी.जी. में मुख्यतः होता है
उत्तर : ब्यूटेन
RAS/RTS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2016
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के उत्तरदक्षिण तथा पूर्वपश्चिम गलियारे मिलते है
उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Pre)
, 2013
दूरसंचार के लिए प्रयुक्त तरंगें हैं
उत्तर : माइक्रोवेव
UPPCS (Mains)
, 2013
एफ. एम. (FM) प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृत्ति बैन्ड का परास होता है
उत्तर : (88-108) मेगा हर्टज के मध्य
RAS/RTS (Pre)
, 2013
एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चंद्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि
उत्तर : ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में आई.टी. सिटी की स्थापना की जा रही है
उत्तर : लखनऊ में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
एक टी.वी. सेट को चलाने के लिए टी.वी. रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है
उत्तर : रेडियों तरंग
UPPCS (Mains)
, 2013
टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है
उत्तर : अवरक्त
UPPCS (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संदर्भ में प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता ‘आशा’ (ASHA) के कार्य है।
उत्तर : स्त्रियों को प्रसवा पूर्व देखभाल जांच के लिए स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र साथ ले जाना, गर्भावस्था के प्रारम्भिक संसूचन के लिए गर्भावस्था परीक्षण किट प्रयोग करना।, पोषण एवं प्रतिरक्षण के विषय में जानकारी देना,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन किस पंचवर्षीय योजना में शामिल किया गया था।
उत्तर : दसवीं पंचवर्षीय योजना,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
ग्रामीण विकास के लिए पाइलट परियोजना का प्रारंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 1948 में,
UPPCS (Mains)
, 2013
न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम के अंतर्गत नहीं है।
उत्तर : सामाजिक वानिकी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत सरकार के रोजगार सृजन तथा गरीबी निवरण कार्यक्रम में नहीं है।
उत्तर : राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष ,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत में वर्ष, 1975 में चालू की गई एकीकृत बाल विकास सेवा (आई.सी.डी.एस.) योजना लागू की गई।
उत्तर : महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय द्वारा ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत सरकार ने किस वर्ष तक ‘सबके लिए आवास’ उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है?
उत्तर : 2022,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
रिजर्व बैंक गवर्नर के अनुसार, निम्न कारक रुपये के विनिमय मूल्य को निर्धारित करते हैं
उत्तर : उच्च मुद्रा स्फीति दर, उच्च राजकोषीय घाटा, ऊंची कच्चे तेल की कीमत ,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘राज्य भविष्य निधि’ के अन्तर्गत सरकार जो मुद्रा पाती है, उसको जमा किया जाता है
उत्तर : सार्वजनिक लेखा निधि में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया में बाधक है
उत्तर : निम्न आय, निरक्षरता तथा बैंक शाखाओं का अभाव ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
ग्रामीण अर्थव्यवस्था में अंशदान नहीं देता है
उत्तर : निजीधन उधार देने का प्रचलन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
समर्थित मूल्यों पर खाद्यानों की सार्वजनिक खरीद नीति सुनिश्चित करती है
उत्तर : कृषि मूल्यों में स्थिरता, कृषकों को प्रेरणादायक मूल्य, सार्वजनिक वितरण के लिए खाद्यान्नों का भण्डारण,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 8 मार्च ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अल्पकाल में भारतीय रिजर्व बैंक, जिस ब्याज दर पर व्यापारिक बैंकों को उधार देता है, उसे कहा जाता है
उत्तर : रेपो दर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘रोशनी’ शब्द संबंधित है।
उत्तर : जनजातीय युवकों के कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम से,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में सहयोग निधियों का नियमन करती है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2013