उ.प्र. में ‘मिड-डे-मील’ कार्यक्रम आरंभ किया गया।

उत्तर : वर्ष, 1995 में,
UPPCS (Mains)2012

   

उत्तर-प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ कब शुरू हुआ।

उत्तर : वर्ष 2000 में ,
UPPCS (Mains)2012

   

खाद्यान्न उत्पादन में भारत की वर्तमान स्थिति है

उत्तर : आत्मनिर्भर,
UPPCS (Mains)2012

   

निर्यात हेतु आम की पसंदीदा प्रजाति है

उत्तर : अलफांजों/अलफांसो,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत में विकलांग व्यक्तियों की संख्या लाखों में है। वैद्यानिक स्तर पर निम्नलिखित लाभ उपलब्ध है।

उत्तर : सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों मे उन्हें 18 की आयु तक निःशुल्क शिक्षा, व्यवसाय स्थापित करने के लिए वरीयता से भूमि का आवंटन, सार्वजनिक भवनों में ढाल की उपलब्धता होना,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

दृष्टि विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान अवस्थित है।

उत्तर : देहरादून में,
UPPCS (Pre)2012

   

भारत सरकार द्वारा बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण की स्थापना की गई थी

उत्तर : अप्रैल, 2000 में,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

राष्ट्रीय युवा नीति-2014 के अनुसार, किस आयु वर्ग के युवा लाभांन्वित होगे।

उत्तर : (15-29) वर्ष के ,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है

उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)2012

   

भारत में प्रथम, कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी

उत्तर : पंतनगर में,
UPPCS (Mains)2012

   

केन्द्रीय खाद्य तकनीकी अनुसंधान संस्थान स्थित है

उत्तर : मैसूर में,
UPPCS (Mains)2012

   

नेशनल एकेडेमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट स्थित है

उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)2012

   

भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है

उत्तर : झांसी में,
UPPCS (Mains)2012

   

एफ. एम. सी. जी (फॉस्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) में शामिल नहीं है

उत्तर : स्वचालित वाहन,
UPPCS (Mains)2012

   

राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई थी

उत्तर : जर्मनी के सहयोग से,
UPPCS (Mains)2012

   

किस देश ने सरकारी तौर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सर्वप्रथम अपनाया

उत्तर : भारत ने,
UPPCS (Pre)2012

   

भारतीय हीरा संस्थान स्थापित किया गया है

उत्तर : सूरत में (वर्ष 1978),
UPPCS (J) Pre.2012

   

किसके निर्यात से भारत की निर्यात आय में सर्वाधिक योगदान होता है।

उत्तर : रत्न एवं आभूषणों के ,
UPPCS (Mains)2012

   

कृत्रिम मुद्रा से आशय है

उत्तर : SDR (Special Drawing Right) से,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

भारत में बैकिंग लोकपाल संस्था के संदर्भ में सत्य है

उत्तर : बैंकिंग लोकपाल की नियुक्ति भारतीय रिजर्व बैंक करता है, बैंकिंग लोकपाल भारत में खाता रखने वाले अनिवासी भारतीयों की शिकायतें सुन सकता है, बैंकिंग लोकपाल द्वारा दी गई सेवाएं निःशुल्क होती है ,
Jharkhand PCS (Pre)2012

   

जब किसी सम्पत्ति के मूल्य में प्राकृतिक वृद्धि हो

उत्तर : पूंजीगत लाभ,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

भुगतान संतुलन का प्रयोग किया जाता है।

उत्तर : आयात एंव निर्यात से,
UPPCS (Mains)2012

   

नवरत्न में सम्मिलित सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है

उत्तर : MTNL (इसके अतिरिक्त 15 अन्य संगठन-BEL, CONCOR, EIL, HAL, HPCL, NALCO, NBCC, NMDC, NLCIL, OIL, PFC, PGCTL, RINL, REC, SCI है।),
UPPCS (Pre)2012
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा स्वीकृत बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) हेतु प्रस्तावित परिकल्पना-पत्र में विकास का निर्दिष्ट लक्ष्य क्या है

उत्तर : 9%,
UPPCS (Pre)2012

   

सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम नहीं है

उत्तर : टिस्को,
MPPCS (Pre)2012

   

आधार आई. डी. के अन्तर्गत पहला आधार गांव है।

उत्तर : तेम्भली (Tembhli) (नंदुरबार) महाराष्ट्र ,
UPPCS (Mains)2011

   

स्वामित्व के आधार पर नाम बदलता रहता है, सहमति के आधार पर

उत्तर : कंपनी का ऋण पत्र ,
UPPCS (Pre)2011

   

भारत में पहली बार 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?

उत्तर : 19 जुलाई, 1969 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011
UPPCS (Mains)2014

   

योजना आयोग द्वारा अप्रैल, 2011 में प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार भारत में वर्ष, 2009, 2010 में गरीबी का प्रतिशत घटकर हो गया है

उत्तर : 21- 92% (वर्ष 2011-12 तेंदुलकर समिति) ,
UPPCS (Mains)2011

   

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास अधिनियम (MSMED) पारित हुआ

उत्तर : वर्ष, 2006 में,
UPPCS (Mains)2011
UPRO/ARO (Pre)2016

   

बैंक दर से अभिप्राय उस ब्याज दर से है, जो

उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा व्यापारिक बैंकों को दिए जाने वाले ऋणों पर ली जाती है ,
UPPCS (Mains)2011

   

भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया

उत्तर : वर्ष 1952 में,
UPPCS (Mains)2011

   

आर्थिक उदारीकरण की एक महत्वपूर्ण नीति साधन क्या है?

उत्तर : पूंजीगत माल पर आयात शुल्क में कमी ,
UPPCS (Pre)2011

   

मौद्रिक नीति का उद्देश्य है

उत्तर : मूल्य स्थिरता; विदेशी विनिमय दर स्थिरता; आर्थिक स्थायित्व ,
UPPCS (Mains)2011

   

आयात शुल्क में कमी से क्या लाभ है?

उत्तर : प्रौद्योगिकी एवं मशीनरी जैसे उत्पादों की लागत में कमी से वैश्विक मानक के अनुरूप उत्पादन सुनिश्चित करना,
UPPCS (Pre)2011

   

भारत में प्रथम बार कागजी मुद्रा कब शुरू की गई थी

उत्तर : वर्ष 1862 में ,
UPPCS (Mains)2011

   

एशिया का प्रथम निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र वर्ष, 1965 में स्थापित हुआ था।

उत्तर : कांडला में,
UPPCS (Mains)2011

   

भारत को सर्वाधिक LNG की आपूर्ति करता है।

उत्तर : कतर,
UPPCS (Mains)2011

   

भारत में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है

उत्तर : वर्ष 2017-18 में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा उत्पादक है,
UPPCS (Pre)2011

   

वे पंजीकृत निर्यातक, जिनका अनेक वर्षों तक निर्यात निष्पादन उच्चस्तरीय रहा है, जाने जाते हैं।

उत्तर : स्टार व्यापार गृह के रूप में,
UPPCS (Mains)2011

Showing 3,641-3,680 of 10,740 items.