राजाओं में से किसने रामसीता की आकृतियों और ‘रामसीय’ देवनागरी लेख से युक्त कुछ सिक्के चलाए?

उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)2011

   

1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय गवर्नर जनरल कौन था?

उत्तर : लॉर्ड डफरिन,
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Mains)2012
UPPCS (Mains)2017

   

सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरजा देवी का संबंध है

उत्तर : बनारस घराने से,
UPPCS (Pre)2011

   

स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल कौन थे?

उत्तर : सी. राजगोपालाचारी,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय क्यों किया गया?

उत्तर : कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

20 अगस्त 1917 के सुधारों की घोषणा को किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर : मांटेग्यू घोषणा के नाम से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट किसका आधार बनी?

उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1919 का आधार बनी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

किस अधिनियम के फलस्वरूप बर्मा भारत से अलग हुआ?

उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935,
UPPCS (Mains)2011

   

संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि

उत्तर : कांग्रेस ने इस तिथि को वर्ष 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

किसने सुझाव दिया था कि भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनैतिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए?

उत्तर : महात्मा गांधी ,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन-सी विशेषता भारतीय गणतंत्र की नहीं है?

उत्तर : सत्तावादी सरकार,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन-सा विषय समवर्ती सूची का है?

उत्तर : आपराधिक मामले ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कृषि का संबंध है

उत्तर : राज्य सूची से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

‘पंचायती राज’विषय किस सूची में सम्मिलित है?

उत्तर : राज्य सूची,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

संपूर्ण राष्ट्र गान का वादन (गायन) काल है

उत्तर : 52 सेकेंड,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

सभी व्यक्ति पूर्णतः और समान रूप से मानव है यह सिद्धांत जाना जाता है

उत्तर : सार्वभौमिकता ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

महाभाष्य के लेखक ‘पतंजलि’ समसामयिक थे

उत्तर : पुष्यमित्र शुंग के,
UPPCS (Pre)2011

   

मौखरि शासकों की राजधानी कौन-सी थी

उत्तर : कन्नौज,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?

उत्तर : गुजरात ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कौन-सा रथ मंदिर सबसे छोटा है?

उत्तर : द्रौपदी रथ,
UPPCS (Mains)2011

   

कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?

उत्तर : राजतरंगिणी,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

राजधानी ट्रेनों में से कौन-सी एक अधिकतम दूरी तय करती है?

उत्तर : 12431 त्रिवेंद्रम सेंट्रल,
53th To 55th BPSC (Mains)2011

   

अंटार्कटिका में तीसरे भारतीय शोध केन्द्र की आधारशिला जिस नाम से रखी गई, वह है

उत्तर : भारती,
UPPCS (Pre)2011

   

‘कूरियर सेवा’ से प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने ‘द्रुत डाक सेवा’ का आरंभ कब किया?

उत्तर : 1986,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

कौन गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है?

उत्तर : जामनगर,
UPPCS (Pre)2011

   

भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख लक्षण है

उत्तर : मिश्रित अर्थव्यवस्था,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

भारतीय अर्थव्यवस्था में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है?

उत्तर : सेवा क्षेत्र (श्रम आधारित अर्थव्यवस्था),
48th To 52th BPSC (Pre)2011

   

भारत की अर्थव्यवस्था है

उत्तर : विकासशील अर्थव्यवस्था,
UPPCS (Mains)2011

   

भारत में मुद्रास्फीति दर की माप का आधार होता है

उत्तर : (1) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (2) थोक मूल्य सूचकांक (3) श्रमिकों का जीवन-निर्वाह लागत सूचकांक,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मुफ्रत स्वास्थ्य देख-रेख की सुविधा देने के लिए भारत सरकार द्वारा जून, 2011 में प्रवर्तित महत्वाकांक्षी योजना का नाम है।

उत्तर : जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम ,
UPPCS (Mains)2011

   

ग्रामीण अवस्थापना क्षेत्रें में से कौन केंद्र सरकार की भारत निर्माण योजना में आच्छादित नहीं है।

उत्तर : सफाई का प्रबंध ,
UPPCS (Mains)2011
UPPCS (Pre)2016

   

भारत के समतल प्रदेश में स्थित गाँव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आते हैं। उस गाँव की जनसंख्या कितनी होनी चाहिए?

उत्तर : 500 से अधिक ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

किस योजना को प्रति संरचित करके भारत सरकार ने जून, 2011 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में प्रवर्तित किया गया।

उत्तर : स्वर्ण जयंती ग्राम-स्वरोजगार योजना (SGSY) ,
UPPCS (Mains)2011

   

निजी क्षेत्र के साझा कोषो को भारत में अनुमति मिली

उत्तर : वर्ष 1993 में,
UPPCS (Pre)2011

   

किस मिट्टी में कोशिका (कैपिलरी) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?

उत्तर : चिकनी मिट्टी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है

उत्तर : पुलिकट झील के समीप,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

कोरी क्रीक (निवेशिका) स्थित है

उत्तर : कच्छ के रन में,
UPPCS (Mains)2011

   

क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य हैं

उत्तर : राजस्थान (342.239 किमी2); मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र (307.713 किमी2),
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा हैं

उत्तर : चीनी,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?

उत्तर : काकेशियाई,
Jharkhand PCS (Pre)2011

Showing 3,881-3,920 of 10,740 items.