राजाओं में से किसने रामसीता की आकृतियों और ‘रामसीय’ देवनागरी लेख से युक्त कुछ सिक्के चलाए?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2011
1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड डफरिन,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2017
सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरजा देवी का संबंध है
उत्तर : बनारस घराने से,
UPPCS (Pre)
, 2011
स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल कौन थे?
उत्तर : सी. राजगोपालाचारी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय क्यों किया गया?
उत्तर : कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
20 अगस्त 1917 के सुधारों की घोषणा को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : मांटेग्यू घोषणा के नाम से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट किसका आधार बनी?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1919 का आधार बनी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
किस अधिनियम के फलस्वरूप बर्मा भारत से अलग हुआ?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935,
UPPCS (Mains)
, 2011
संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि
उत्तर : कांग्रेस ने इस तिथि को वर्ष 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसने सुझाव दिया था कि भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनैतिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए?
उत्तर : महात्मा गांधी ,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सी विशेषता भारतीय गणतंत्र की नहीं है?
उत्तर : सत्तावादी सरकार,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सा विषय समवर्ती सूची का है?
उत्तर : आपराधिक मामले ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कृषि का संबंध है
उत्तर : राज्य सूची से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
‘पंचायती राज’विषय किस सूची में सम्मिलित है?
उत्तर : राज्य सूची,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
संपूर्ण राष्ट्र गान का वादन (गायन) काल है
उत्तर : 52 सेकेंड,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
सभी व्यक्ति पूर्णतः और समान रूप से मानव है यह सिद्धांत जाना जाता है
उत्तर : सार्वभौमिकता ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
महाभाष्य के लेखक ‘पतंजलि’ समसामयिक थे
उत्तर : पुष्यमित्र शुंग के,
UPPCS (Pre)
, 2011
मौखरि शासकों की राजधानी कौन-सी थी
उत्तर : कन्नौज,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : गुजरात ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा रथ मंदिर सबसे छोटा है?
उत्तर : द्रौपदी रथ,
UPPCS (Mains)
, 2011
कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?
उत्तर : राजतरंगिणी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
राजधानी ट्रेनों में से कौन-सी एक अधिकतम दूरी तय करती है?
उत्तर : 12431 त्रिवेंद्रम सेंट्रल,
53th To 55th BPSC (Mains)
, 2011
अंटार्कटिका में तीसरे भारतीय शोध केन्द्र की आधारशिला जिस नाम से रखी गई, वह है
उत्तर : भारती,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘कूरियर सेवा’ से प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने ‘द्रुत डाक सेवा’ का आरंभ कब किया?
उत्तर : 1986,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है?
उत्तर : जामनगर,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख लक्षण है
उत्तर : मिश्रित अर्थव्यवस्था,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारतीय अर्थव्यवस्था में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है?
उत्तर : सेवा क्षेत्र (श्रम आधारित अर्थव्यवस्था),
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2011
भारत की अर्थव्यवस्था है
उत्तर : विकासशील अर्थव्यवस्था,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में मुद्रास्फीति दर की माप का आधार होता है
उत्तर : (1) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (2) थोक मूल्य सूचकांक (3) श्रमिकों का जीवन-निर्वाह लागत सूचकांक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मुफ्रत स्वास्थ्य देख-रेख की सुविधा देने के लिए भारत सरकार द्वारा जून, 2011 में प्रवर्तित महत्वाकांक्षी योजना का नाम है।
उत्तर : जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम ,
UPPCS (Mains)
, 2011
ग्रामीण अवस्थापना क्षेत्रें में से कौन केंद्र सरकार की भारत निर्माण योजना में आच्छादित नहीं है।
उत्तर : सफाई का प्रबंध ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत के समतल प्रदेश में स्थित गाँव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आते हैं। उस गाँव की जनसंख्या कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : 500 से अधिक ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस योजना को प्रति संरचित करके भारत सरकार ने जून, 2011 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में प्रवर्तित किया गया।
उत्तर : स्वर्ण जयंती ग्राम-स्वरोजगार योजना (SGSY) ,
UPPCS (Mains)
, 2011
निजी क्षेत्र के साझा कोषो को भारत में अनुमति मिली
उत्तर : वर्ष 1993 में,
UPPCS (Pre)
, 2011
किस मिट्टी में कोशिका (कैपिलरी) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?
उत्तर : चिकनी मिट्टी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है
उत्तर : पुलिकट झील के समीप,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कोरी क्रीक (निवेशिका) स्थित है
उत्तर : कच्छ के रन में,
UPPCS (Mains)
, 2011
क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य हैं
उत्तर : राजस्थान (342.239 किमी2); मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र (307.713 किमी2),
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा हैं
उत्तर : चीनी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?
उत्तर : काकेशियाई,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011