- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक भूगोल
भारत में लौह एवं इस्पात उत्पादक केन्द्रों में से कौन कोयला-क्षेत्रें से बहुत दूर अवस्थित है?
उत्तर : भद्रावती (कर्नाटक),
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किस एक राज्य में संकर धान की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
चित्रदुर्ग (कर्नाटक) में पाये जाते है
उत्तर : मैंगनीज,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘नीरू-मीरू’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत के किस राज्य में वर्ष 2000 में प्रारंभ किया गया था?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस राज्य में नलकूपों द्वारा सिंचित भूमि क्षेत्र सबसे अधिक है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
राज्यों के प्रामाणित कोयला भंडार की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है
उत्तर : झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
रानीगंज कोयला खदान अवस्थित है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में, ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत में किस राज्य का कोयला का संचित भंडार वृहत्तम है?
उत्तर : झारखंड,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत में कौन-सा राज्य देश का 70 प्रतिशत से अधिक कॉफी अकेले पैदा करता है?
उत्तर : कर्नाटक ,
UPPCS (Pre)
, 2016
तातीपाका तेल शोधनशाला (पूर्वी गोदावरी जिला) अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश राज्य में ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत के किस राज्य में फूलों की खेती अग्रणी है?
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
हरी खाद वाली फसलों में से किसमें नाइट्रोजन की मात्र सर्वाधिक पाई जाती है?
उत्तर : बोड़ा (लोबिया),
UPPCS (Pre)
, 2016
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के 2014 के अनुमानानुसार, ग्रामीण परिवारों में कृषि में विनियोजित ग्रामीण परिवारों का प्रतिशत है
उत्तर : 57.8% ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में एग्रो-इकोलॉजिकल जोंस (कृषि पारिस्थितिकीय क्षेत्रें) की कुल संख्या है
उत्तर : 20,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन एक रबी फसल है
उत्तर : सरसों,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत के किन क्षेत्रें में भू-तापीय ऊर्जा स्रोत नहीं पाए गए हैं?
उत्तर : गंगा डेल्टा,
UPPCS (Pre)
, 2016
चाय की फसल के लिए
उत्तर : गर्म और नम जलवायु तथा उच्च तुंगता,
UPPCS (Pre)
, 2016
एगमार्क है
उत्तर : गुणवत्ता गारण्टी की मोहर,
UPPCS (Pre)
, 2016
यमुना एक्शन प्लान औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया था
उत्तर : 1993 में,
UPPCS (Mains)
, 2016
एशिया की सबसे लम्बी नदी है
उत्तर : यांग्टीसी नदी ,
UPPCS (Mains)
, 2016
नील नदी किस झील से निकलती है
उत्तर : ताना झील से,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
माही नदी प्रवाहित है
उत्तर : अरब सागर ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
यमुना एक्शन प्लान औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया था
उत्तर : 1993 में,
UPPCS (Pre)
, 2016
बद्दू जनजाति किस देश में पाए जाते हैं
उत्तर : अरब,
UPPCS (Pre)
, 2016
मानव सदृश लघुतम कपि हैं
उत्तर : गिबन,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन महाद्वीप गोंडवाना लैंड का भाग नहीं था?
उत्तर : उत्तरी अमेरिका,
UPPCS (Mains)
, 2016
पृथ्वी पर मूलतः एक ही विशाल भूखण्ड था जिसे कहते हैं
उत्तर : पैंजिया,
UPPCS (Mains)
, 2016
काला सागर, सारगैसो सागर, अजोव सागर तथा कैस्पियन सागर में से किसमें तट रेखा नहीं है?
उत्तर : सारगैसो सागर,
UPPCS (Mains)
, 2016
सागरों का पश्चिम से पूर्व सही क्रम है
उत्तर : भूमध्य सागर, काला सागर, कैस्पियन सागर, अरल सागर, ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
सागरों का पश्चिम से पूर्व सही क्रम है
उत्तर : भूमध्य सागर, काला सागर, कैस्पियन सागर, अरल सागर, ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कावेरी नदी कौन-से राज्यों से होकर गुजरती है?
उत्तर : कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु,
42nd BPSC (Pre)
, 2016
कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
उत्तर : कोसी,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारतीय संविधान में ‘स्वतंत्रता का अधिकार’ चार अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है जो हैं
उत्तर : अनुच्छेद 19 से अनु- 22 तक,
UPPCS (Mains)
, 2016
अनुच्छेद 21(क) के अंतर्गत छः से चौदह वर्ष के सभी बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के प्रावधान को मूल अधिकारों की श्रेणी में रखने की प्रमुख वजह क्या हैं?
उत्तर : प्रजातांत्रिक समाज में विकास के अवसर का आधार ,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में, नागरिकों के मौलिक अधिकारों में संशोधन कौन कर सकता है?
उत्तर : संसद,
UPPCS (Pre)
, 2016
राज्य की शक्तियों पर नियंत्रक की भूमिका निभाता है
उत्तर : मूल अधिकार (भाग III, अनुच्छेद 12-35) ,
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : अनुच्छेद 123,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस राज्य से लोक सभा के दो सदस्य निर्वाचित किए जाते हैं?
उत्तर : त्रिपुरा से,
UPPCS (Mains)
, 2016
यदि उपाध्यक्ष लोक सभा की अध्यक्षता कर रहे हों, तो उन्हें एक अधिकार प्राप्त है कि वह
उत्तर : मत-बराबरी की अवस्था में मतदान कर सकते हैं। ,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में एक नया राज्य सृजित करने वाले विधेयक को पारित होना अनिवार्य है
उत्तर : संसद में साधारण बहुमत द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2016