- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है
उत्तर : हाई डिस्क पर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कम्प्यूटरों का जाल क्रमित करना है
उत्तर : खतरों के अवसरों में बढ़ोत्तरी करता है, कम्प्यूटरों की उपयोगिता बढ़ाता है तथा सूचना अभिगमन सम्भावनाओं को बढ़ाता है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
‘बायो-डीजल’ पौधा कहलाता है
उत्तर : जैट्रोफा
MPPCS (Pre)
, 2006
लिखित प्रोग्राम, जिसके कारण कम्प्यूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं, कहलाता है
उत्तर : सॉफ्टवेयर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
कम्प्यूटर प्रोग्रामों के लिए दूसरा नाम है
उत्तर : कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कम्प्यूटर का घटक (भाग) नहीं है
उत्तर : बेसिक यूनिट,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
पॉली-हाउस का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : पौधों को उगाने के लिए
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन गाय की उच्च दूध उत्पादन प्रजाति है?
उत्तर : होल्सटाइन
UPPCS (Mains)
, 2006
आई.सी. चिपों द्वारा निर्मित प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर जाना जाता है
उत्तर : आई.बी.एम. सिस्टम/360,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भ्रूणीय वृद्धि को मापने वाली हाल में विकसित तकनीक है
उत्तर : अल्ट्रासोनिक्स
UPPCS (Mains)
, 2006
नेको (NACO) एक ऐसी संस्था है जिसका संबंध है
उत्तर : एड्स से
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : देहरादून
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
फसल लेगिंग विधि है
उत्तर : फसलोत्पादन के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता जानने के लिए पौध विश्लेषण
UPPCS (Pre)
, 2006
धान के खेत से निकलने वाली गैस है
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Pre)
, 2006
भिलाई स्टील प्लांट भारत सरकार तथा किस एक का संयुक्त उपक्रम है?
उत्तर : रूस,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत के किस राज्य की बिजली की प्रति व्यक्ति क्षमता और उत्पादन में प्रथम स्थान है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन सीमेंट का मुख्य संघटक हैं?
उत्तर : चूना पत्थर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारत का सबसे बड़ा पेट्रो रसायन कारखाना किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2006
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की स्थापना का वर्ष है
उत्तर : 1974,
UPPCS (J) Pre.
, 2006
किसे ‘दक्षिण गंगोत्री’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : भारत का प्रथम अंटार्कटिक शोध केन्द्र,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
सेन्ट्रल फूड टेक्नॉलोजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट कहां स्थित है?
उत्तर : मैसूर,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड गुजरात में किस स्थान पर स्थित है?
उत्तर : अलांग,
UPPCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड की स्थिति किस नगर में है
उत्तर : आणंद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारतीय मानव विकास प्रतिवेदन प्रत्येक प्रतिदर्श गाँव (Sample Village) के लिए नहीं देता है।
उत्तर : बेरोजगारी संबंधित सूचकांक ,
MPPCS (Pre)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक विकसित किया गया।
उत्तर : महबूब-उल-हक द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UNDP का बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक बना है।
उत्तर : 10 प्रत्ययों का,
UPPCS (Mains)
, 2006
एचडीआई (HDI) की गणना में जन्म के समय जीवन प्रत्याशी के लिए अधिकतम मान तथा न्यूनतम मान (वर्षों में) लिए जाते हैं।
उत्तर : 85 वर्ष तथा 20 वर्ष,
UPPCS (Mains)
, 2006
विकास की ऊंची दर और शिक्षित बेरोजगारी में क्या संबंध है?
उत्तर : शिक्षित बेरोजगारी बढ़ती है, यदि व्यवसायिक शिक्षा की कमी हो तो, ,
UPPCS (Pre)
, 2006
प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई
उत्तर : वर्ष 1975 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है
उत्तर : भारत सरकार के वित्त मंत्रलय द्वारा,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत सरकार की राजकोषीय नीति का उद्देश्य है
उत्तर : पूर्ण रोजगार, मूल्य स्थिरता, धन तथा आय का न्यायोचित वितरण,
UPPCS (Pre)
, 2006
‘प्लानिंग एंड द पुअर’ पुस्तक के लेखक है।
उत्तर : बी. एस. मिनहास ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत के सी. ए. जी- (नियंत्रक एंव महालेखा परीक्षक) कार्य करते है।
उत्तर : लोक वित्त संरक्षक के रूप में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : न्यूयॉर्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संस्थान स्थापित किया गया है
उत्तर : जेनेवा में (वर्ष, 1919),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाजेशन (थ्।व्) किस स्थान पर है?
उत्तर : रोम (इटली),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत को कितने (पिन) क्षेत्रें में विभाजित किया गया है।
उत्तर : 9,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी स्थापित की गई थी।
उत्तर : 1982 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
पर्यावरण अपकर्ष से अभिप्राय है।
उत्तर : पर्यावरण गुणों का पूर्ण रूप से निम्नीकरण, मानवीय क्रियाकलापों से विपरीत परिवर्तन लाना तथा पारिस्थितिकीय विभिन्नता के परिणामस्वरूप पारिस्थितिकीय असंतुलन,
UPPCS (Pre)
, 2006