- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारत के संदर्भ में शासन में पितृसत्तात्मक दृष्टिकोण किससे संबंधित माना जाता है?
उत्तर : थॉमस मुनरो से,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘दि रूट्स ऑफ एंशियंट इंडिया’ के लेखक कौन थे?
उत्तर : डब्ल्यू.ए. फेअरसर्विस,
UPPCS (Pre)
, 2016
एस.सी.बोस ने ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की थी
उत्तर : 1939 में,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन एक कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था?
उत्तर : जॉन साइमन,
UPPCS (Pre)
, 2016
किसने 19 मई 1928 को बंबई में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर : डॉ. एम.ए. अंसारी,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
पांडिचेरी किसका उपनिवेश रहा है?
उत्तर : फ्रांस,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
डचों द्वारा किस शहर को अपना व्यापारिक केंद्र बनाया गया?
उत्तर : मद्रास,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
सल्तनत शासकों में से कौन अफगान मूल के थे?
उत्तर : लोदी,
UPPCS (Pre)
, 2016
कृष्णदेव राय ने किस नगर की स्थापना की?
उत्तर : नागलापुर, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा लड़े गए युद्ध में से कौन- सा युद्ध सर्वाधिक निर्णायक था?
उत्तर : बक्सर की लड़ाई,
UPPCS (Pre)
, 2016
बक्सर की लड़ाई के समय बंगाल का नवाब कौन था?
उत्तर : मीर जाफर,
UPPCS (Pre)
, 2016
दिल्ली सल्तनत काल में ‘टाका सिक्का’ किस धातु का बना (ढला) होता था?
उत्तर : चांदी,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
दीवाने-वरीद किसे कहा जाता था?
उत्तर : गुप्तचर विभाग ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
एक्स-ला चैपल संधि (1748) का संबंध किससे है?
उत्तर : अस्ट्रियन उत्तराधिकार प्रथम कर्नाटक युद्ध की समाप्ति,
UPPCS (Pre)
, 2016
, 2017
द्वितीय कर्नाटक युद्ध (1749-1754) का संबंध किससे है?
उत्तर : पांडिचेरी की संधि (ब्रिटिश और फ्रेंच के मध्य),
UPPCS (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
मद्रास की संधि (2 अप्रैल 1769) का संबंध किस युद्ध से है?
उत्तर : प्रथम अंग्रेज- मैसूर युद्ध (अंग्रेजों की हार),
UPPCS (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
लॉर्ड कर्जन ने किस वर्ष गवर्नर जनरल का पद स्वीकार किया?
उत्तर : 1899,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
सुल्तानों में से किसने अशोक के विशाल पत्थर स्तंभ को ‘सोने का स्तंभ’ कहा था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
वर्ष 1905 के दौरान कौन गवर्नर जनरल रहा?
उत्तर : लार्ड मिटो,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
लॉर्ड हार्डिंग किस वर्ष भारत का गवर्नर जनरल बना?
उत्तर : वर्ष 1910,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
वर्ष 1926 में भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड इरविन (30वें गवर्नर जनरल) ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
ईस्ट इंडिया कम्पनी के सेना अधिकारी थॉमस मुनरो कब तक मद्रास के गवर्नर रहें?
उत्तर : वर्ष 1819-1827 तक (रैयतबाडी व्यवस्था जनक),
UPPCS (Pre)
, 2016
बहमनी राज्य स्थापित हुआ था?
उत्तर : 14वीं सदी ई- में ,
UPPCS (Pre)
, 2016
वैष्णव संत रामानुज का जन्म हुआ था (वर्तमान)
उत्तर : लॉर्ड हेसि्ंटग्स से, ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अंग्रेजों ने रैय्यतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ आरंभ की थी?
उत्तर : मद्रास प्रेसीडेंसी में,
UPPCS (Pre)
, 2016
अगस्त 1947 में स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कौन नेता कहीं भी सम्मिलित नहीं हुआ?
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस कानून ने पहली बार भारत में एक क्रियाशील विधान परिषद का सृजन किया?
उत्तर : चार्टर एक्ट 1853 ,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने भारत में सर्वप्रथम परोक्ष निर्वाचन प्रणाली की शुरुआत की?
उत्तर : 1892,
UPPCS (Pre)
, 2016
चार्टर अधिनियम 1813 भारत के लिए महत्वपूर्ण समझे जाने का कौन-सा एक कारण है?
उत्तर : इसके द्वारा भारतीयों की शिक्षा के लिए वित्तीय प्रावधान किया गया,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस कानून ने पहली बार भारत में एक क्रियाशील विधान परिषद का सृजन किया?
उत्तर : चार्टर एक्ट, 1853,
UPPCS (Mains)
, 2016
चार्टर अधिनियम, 1813 भारत के लिए महत्वपूर्ण समझे जाने का कौन-सा एक कारण है?
उत्तर : इसके द्वारा भारतीयों की शिक्षा के लिए वित्तीय प्रावधान किया गया,
UPPCS (Mains)
, 2016
राज्य निदेशक तत्व में वर्णित अनुच्छेद 44 का संबंध किस विषय से है?
उत्तर : समान नागरिक संहिता ,
UPPCS (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत के संविधान में नवीं अनुसूची के अतंर्गत शामिल विषय है
उत्तर : कतिपय अधिनियमों का सरंक्षण,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची द्वारा केंद्र और राज्यों की विधायी शक्तियों का वितरण किया गया है
उत्तर : सातवीं अनुसूची के अंतर्गत ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
विधि के समक्ष समता का प्रावधान मिलता है
उत्तर : अनुच्छेद 14 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2016
संघ का नाम और अधीनस्थ क्षेत्र का वर्णन किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 1,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अनुच्छेद 29 के अंतर्गत किनके हितों के संरक्षण की बात की गई है?
उत्तर : अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
केंद्र व राज्यों के मध्य करों के निर्धारण संबंधी प्रावधान, जिनका वर्णन संविधान में किया गया है उस संस्था का संबंध है
उत्तर : वित्त आयोग (अनुच्छेद 280),
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2016
अनुसूचित जाति और जनजाति के संरक्षण हेतु संवैधानिक संस्था का प्रावधान किया गया है
उत्तर : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति आयोगा (अनुच्छेद 338),
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारतीय संविधान की छठीं अनुसूची किन राज्यों के जनजातीय क्षेत्र के प्रशासन से संबंधित है?
उत्तर : असम, मेघालय, त्रिपुरा तथा मिजोरम,
UPPCS (Mains)
, 2016