- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
ब्रिक्स का सबसे अंत में शामिल किया गया राष्ट्र है
उत्तर : द. अफ्रीका,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
1946 में स्थापित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में सम्मिलित प्रथम भारतीय कौन थे।
उत्तर : श्रीमती हंसा मेहता,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
POCSO (पी. ओ. सी. एस. ओं) Protection of Children from sexual offence act (POCSO) कानून का संबंध है।
उत्तर : बच्चों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मूल्य वर्धित टैक्स (VAT) लगाया जाता है
उत्तर : उत्पाद (वस्तु) के प्रत्येक स्तर पर,
UPPCS (Mains)
, 2012
स्टार्ट-I और स्टार्ट-II संधिया हस्ताक्षरित की गई
उत्तर : अमेरिका व सोवियत संघ के मध्य ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में आने वाला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) बड़ी मात्र में मॉरीशस से आता है, न कि यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस जैसी अनेक बड़ी और परिपक्व अर्थ-व्यवस्थाओं से। इसका क्या कारण है?
उत्तर : भारत का मॉरीशस के साथ दोहरा करारोपण परिहार समझौता है, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
‘एनीमोमीटर’ से मापा जाता है
उत्तर : पवन वेग
MPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
ऐनिमोमीटर मापन यंत्र है
उत्तर : वायुवेग
UPPCS (Mains)
, 2012
मिश्र धातुओं में से किसे अमलगम कहते है?
उत्तर : पारा-जस्ता
UPPCS (Mains)
, 2012
यदि पृथ्वी का गुरफ़त्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो परिणाम होगा
उत्तर : वस्तु का भार शून्य हो जाएगा परंतु द्रव्यमान वही रहेगा
UPPCS (Mains)
, 2012
लोलक घडि़यां गर्मियों में सुस्त हो जाती है, क्योंकि
उत्तर : लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है
UPPCS (Pre)
, 2012
चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं होने का क्या कारण है
उत्तर : इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है
UPPCS (Mains)
, 2012
बेगम समरू ने कहां एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया?
उत्तर : सरधना (मेरठ) में
UPPCS (Mains)
, 2012
लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है
उत्तर : पृष्ठ तनाव के कारण
UPPCS (Mains)
, 2012
स्थिति विज्ञान संबंधित है
उत्तर : विज्ञान की स्थिति से
MPPCS (Pre)
, 2012
किस विकिरण में ऊर्जा प्रति क्वांटम सर्वाधिक होगी
उत्तर : 320-400 nm
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
उ.प्र. विधान सभा के 2012 के चुनाव में कितनी महिलाएं निर्वाचित हुई
उत्तर : 35,
UPPCS (Pre)
, 2012
तंतु प्रकाशिकी (OFC) संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है।
उत्तर : प्रकाश तरंग
RAS/RTS (Pre)
, 2012
उत्तरप्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत कर्मचारी नियोजित हैं
उत्तर : कृषि क्षेत्र में
UPPCS (Mains)
, 2012
वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है
उत्तर : ब्रोमीन
RAS/RTS (Pre)
, 2012
हैण्ड बुक ऑफ एग्रीकल्चर कहां से प्रकाशित होती है
उत्तर : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
UPPCS (Mains)
, 2012
प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके
उत्तर : तरंगदैर्ध्य से
UPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2014
2011 में उ.प्र. का अभिलिखित (रिकॉर्डेड) वन क्षेत्र अपने कुल क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत था?
उत्तर : 6.88%,
UPPCS (Mains)
, 2012
इंद्रधनुष के मध्य में दिखाई देने वाला रंग है
उत्तर : हरा
UPPCS (Mains)
, 2012
दलाल स्ट्रीट स्थित है
उत्तर : मुंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2012
वायदा बाजार आयोग द्वारा विनियमित होता है
उत्तर : फ्रयुचर्स व्यापार,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
फिलिप्स वक्र किनके मध्य संबंध को व्यक्त करता है
उत्तर : मुद्रा स्फीति एवं बेरोजगारी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
‘असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम’ पारित हुआ।
उत्तर : वर्ष, 2008 में ,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत कर्मचारी नियोजित है
उत्तर : कृषि क्षेत्र में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधि में मद समूह सम्मिलित है
उत्तर : विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा धारित स्वर्ण तथा विशेष आहरण अधिकार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
सोयाबीन’ की खेती के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में प्रमुख नकदी फसल है
उत्तर : गन्ना, तम्बाकू, कपास, जूट, तिलहन, चाय-कॉफी,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में फसल बीमा योजना का शुभारंभ हुआ
उत्तर : वर्ष 1985 में,
UPPCS (Mains)
, 2012
संकल्प परियोजना जुड़ी है, समापन से
उत्तर : एच.आई.वी/एड्स के ,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘हैड बुक ऑफ एग्रीकलचर’ प्रकाशित होती है
उत्तर : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR),
UPPCS (Mains)
, 2012
लीड बैंक योजना का प्रमुख उद्देश्य है
उत्तर : प्रत्येक बैंक सघन विकास के लिए पृथक-पृथक जिलों को अपनाए,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारत की औसत फसल गहनता है
उत्तर : 139% (लगभग),
UPPCS (Mains)
, 2012
पीत क्रांति सम्बंधित है
उत्तर : तिलहन उत्पादन से ,
UPPCS (Mains)
, 2012
सूक्ष्म वित्त (माइक्रोफाइनेंस) निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों के लिए वित्तीय सेवाओं का प्रावधान कराता है। यह सेवाएं उपभोक्ताआें और स्वरोजगार में जुटे व्यक्तियों दोनों को प्रदान की जाती है। सूक्ष्य वित्त के अन्तर्गत जो सेवाएं उपलब्ध की जाती है, वे हैं
उत्तर : ऋण सुविधाएं, बचत सुविधाएं, बीमा सुविधाएं, निधि अंतरण विधियां,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
‘ऑपरेशन फ्लड’ का संबंध है
उत्तर : दुग्ध उत्पादन से (वर्ष 1970),
RAS/RTS (Pre)
, 2012