- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2016
कस्टम ड्यूटी का संबंध किस मद से है?
उत्तर : आयात पर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कॉपोरेट टैक्स लगाया जाता है
उत्तर : आय पर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
केन्द्रीय बजट 2016-17 के अनुसार, कितनी आय होने पर 15% का अधिभार (Surcharge) देय होगा
उत्तर : रु. 1 करोड़ से ऊपर,
UPPCS (Mains)
, 2016
घाटे की वित्तीय व्यवस्था का अर्थव्यव्स्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर : मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोत्तरी,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘गाडगिल समिति रिपोर्ट’ तथा ‘कस्तूरीरंगन समिति रिपोर्ट’ संबंधित है।
उत्तर : पश्चिमी घाट के संरक्षण से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
अनुच्छेद, 279A के अनुसार वस्तु और सेवा कर परिषद (GST Counsil) के अंतर्गत शामिल ह
उत्तर : वित्त मंत्री (अध्यक्ष), केंद्रीय राज्य मंत्री राजस्व/ वित्त (सदस्य), राज्य वित्त मंत्री (सदस्य),
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
संघ वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अक्टूबर, 2016 में यह घोषित किया कि आय घोषणा योजना (IDS), 2016 के अन्तर्गत 30 सिंतबर, 2016 तक घोषित काला धन है, लगभग
उत्तर : 65,250 करोड़ रुपये,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
वे सूचक जिनका प्थ्च्त्प् द्वारा वैश्विक भुखमरी सूचकांक रिपोर्ट बनाने में उपयोग किया गया है।
उत्तर : अल्पपोषण, शिशु वृद्धि रोधन तथा शिशु मृत्युदर,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2016
अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान सम्बधिंत हैं।
उत्तर : जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘नेट मीटरिंग’ संदर्भ सम्बंधित है।
उत्तर : उपभोक्ताओं द्वारा सौर ऊर्जा का उत्पादन एवं उपयोग ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
एक राष्ट्रीय मुहिम ‘राष्ट्रीय गरिमा अभियान’ चलाई गई है
उत्तर : मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने और मैला ढोने वाले कर्मियों के पुनर्वास के लिए। ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
सरकार की (UDAY) योजना का प्रयोजन है।
उत्तर : विद्युत वितरण कंपनियों के वित्तीय कायापलट एंव पुनर्रूत्थान का प्रबंध करना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘सेमफेक्स’ योजना लागू की गई है
उत्तर : आर. सी. द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
डिजीलॉकर के संबंध में सत्य है।
उत्तर : यह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक डिजिटल लॉकर सिस्टम है, यह आपके ई-दस्तावेजों तक आपकी पहुँच को संभव बनाता है, चाहे भौतिक रूप से आपकी उपस्थित कहीं भी हो ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
स्थिर मांग के साथ आपूर्ति में वृद्धि से वस्तुओं की कीमत की संभावना सामान्यतः होगी।
उत्तर : घटने की,
UPPCS (Mains)
, 2016
हल्के रंग के कपडों की मांग गर्मीयों में बढ़ जाती है, क्योंकि
उत्तर : हल्का रंग कम उष्मा अवशोषित करता है
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
हाथरस एवं कानपुर परम्पराओं का संबंध है
उत्तर : रंगमंच ,
UPPCS (Mains)
, 2016
उ.प्र. में होली के त्यौहार पर ‘लट्ठमार होली’ मनायी जाती है
उत्तर : बरसाना,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र का लोक नृत्य नहीं है
उत्तर : डांडिया नृत्य
UPPCS (Mains)
, 2016
गैसोहाल एक मिश्रण है
उत्तर : गैसोलीन और एथेनाल का
UPPCS (Mains)
, 2016
जीवाश्म ईंधन है
उत्तर : प्राकृतिक गैस
UPPCS (Mains)
, 2016
किसका उपयोग विस्फोट के उत्पादक के रूप में किया जाता है?
उत्तर : ग्लिसरॉल
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
आर.डी.एक्स. आविष्कृत हुआ
उत्तर : हैनिंग द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2016
उ.प्र. के किस जिले में मार मृदा पाई जाती है
उत्तर : झांसी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में परम्परागत भूमि मापन इकाई है
उत्तर : बीघा,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश के किस जिले में यूनेरियम पाया जाता है
उत्तर : ललितपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2016
हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह उत्पन्न करता है
उत्तर : ऐसीटिलीन
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, देश के मिलियन (10 लाखीय) नगरों की सूची में अंतिम स्थान पर है
उत्तर : कोटा,
UPPCS (Mains)
, 2016
खाने का सोडा किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : सोडियम बाइकार्बोनेट (NaCHO3)
RAS/RTS (Pre)
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत के समस्त राज्यों में क्षेत्रफलानुसार उत्तरप्रदेश का कौन सा स्थान है
उत्तर : चौथा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
यू.पी. में 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार, साक्षरता दर है
उत्तर : 67.68%,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कौन सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा बनाता है
उत्तर : पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, असम,
UPPCS (Mains)
, 2016
कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते है उसमें कमी रहती है?
उत्तर : नाइट्रोजन की
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में जिला योजना में किसे सम्मिलित किया जाता है?
उत्तर : नगर पंचायत, ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत को,
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश का राजकीय पुष्प कौन-सा है?
उत्तर : टेसु (पलाश),
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?
उत्तर : श्रीमती सुचेता कृपलानी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कौन सी गैस ‘नोबेल गैस’ कहलाती है?
उत्तर : हीलियम
MPPCS (Pre)
, 2016
वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : निकेल
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत कला भवन संग्रहालय कहां अवस्थित है?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2016