- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2018
2011 की जनगणना के अनुसार राज्यों में से किसकी ग्रामीण जनसंख्या सर्वाधिक है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2018
2011 की जनगणना के अनुसार, राज्यों में किसमें ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रें में शिशु लिग अनुपात न्यूनतम है?
उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत में बाघ परियोजना कब शुरु की गयी?
उत्तर : 1972 में,
UPPCS (Pre)
, 2018
किसमें ओजोन की सर्वाधिक सांद्रता मिलती है?
उत्तर : स्ट्रैटोस्फीयर में,
UPPCS (Pre)
, 2018
युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
उत्तर : ओजोन परत-ट्रोपोस्फीयर,
UPPCS (Pre)
, 2018
सूर्य के प्रकाश से पारा-बैंगनी विकिरण अभिक्रिया से क्या पैदा करती है?
उत्तर : ओजोन,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत की संविधान सभा की अंतिम बैठक की सही तिथि बताइए?
उत्तर : 24 जनवरी, 1950,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन एक संविधानेतर संस्था है?
उत्तर : नीति आयोग ,
UPPCS (Pre)
, 2018
नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष (उपसभापति) कौन था?
उत्तर : अरविन्द पनगडि़या,
UPPCS (Pre)
, 2018
सरकारिया आयोग की संस्तुतिया किससे सम्बन्धित है?
उत्तर : केन्द्र-राज्य सम्बन्ध,
UPPCS (Mains)
, 2018
किसे भंग नहीं किया जा सकता पर समाप्त किया जा सकता है?
उत्तर : विधान परिषद,
UPPCS (Pre)
, 2018
किसके संबंध में राज्य सभा का अनन्य अधिकार है?
उत्तर : एक नयी अखिल भारतीय सेवा के सृजन हेतु संस्तुति करना,
UPPCS (Pre)
, 2018
सर्वप्रथम संसदात्मक सरकार किस देश में आरंभ की गयी?
उत्तर : ग्रेट ब्रिटेन में (यू.के. में),
UPPCS (Pre)
, 2018
बिना अनुमति के कितने दिन संसद से अनुपस्थित रहने पर किसी संसद को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?
उत्तर : 60 दिन,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारतीय संविधान में भारत की अधिकारिक भाषा में जुड़े प्रावधानों में संसद संशोधन कर सकती है
उत्तर : अपने सदस्यों के साधारण बहुमत द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत के संविधान के किस भाग में हम नागरिकता से संबंधित प्रावधानों को पाते हैं?
उत्तर : भाग II ,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत के संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार का न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं भ्रातृत्व का उसी क्रम में उल्लेख किया गया है?
उत्तर : 3, 5, 2, 1,
UPPCS (Pre)
, 2018
किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने भारत में सर्वप्रथम निर्वाचन प्रणाली की शुरुआत की?
उत्तर : भारतीय परिषद अधिनियम, 1892,
UPPCS (Mains)
, 2018
भारतीय न्यायिक व्यवस्था में जब जनहित याचिका को शामिल किया गया उस समय भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
उत्तर : पी.एन. भगवती ,
UPPCS (Mains)
, 2018
नेताओं में किसने क्रांतिकारी संगठन, ‘अभिनव भारत समाज’ की स्थापना की?
उत्तर : विनायक दामोदर सावरकर,
UPPCS (Pre)
, 2018
सुरक्षा के लिए मराठों के राजस्व के दावों को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : चौथ,
UPPCS (Pre)
, 2018
गवर्नर जनरलों में से किसने कांग्रेस का ‘अत्यधिक अल्पसंख्यक’ लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली कहकर उपहास किया था?
उत्तर : लार्ड डफरिन,
UPPCS (Pre)
, 2018
दिल्ली में पुराना किला के सामने ‘खैरुल मंजील’ नामक मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर : माहम अनगा ,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत पर तुर्की आक्रमण सफल होने का कारन क्या था ।
उत्तर : उत्तर भारत में राजनीतिक एकता नहीं थी।,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन शुक्ल यजुर्वेद की संहिता है?
उत्तर : वाजसनेमि,
UPPCS (Pre)
, 2018
पुष्यमित्र शुंग द्वारा दो अश्वमेध यज्ञ किये जाने के बारे में जानकारी किस लेख से मिलती है?
उत्तर : अयोध्या लेख,
UPPCS (Pre)
, 2018
किसे सर्वश्रेष्ठ स्तूप मानते हैं?
उत्तर : सांची,
UPPCS (Mains)
, 2018
कुरू महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : इंद्रप्रस्थ ,
UPPCS (Pre)
, 2018
किस जैन सभा में अंतिम रूप में श्वेतांबर आगम का संपादन हुआ?
उत्तर : पाटलिपुत्र में,
UPPCS (Mains)
, 2018
राज्यों में कौन इलाइची एवं काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)
, 2018
निम्नांकित में कौन भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण करता है?
उत्तर : योजना आयोग (अब नीति आयोग) ,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत निर्माण के अंतर्गत दूरसंचार सेवाओं हेतु निर्धारित लक्ष्य है
उत्तर : 66822 गांवों तक VPT (Village Public Telephone) सुविधा प्रदान करना ,
MPPCS (Pre)
, 2018
भारत निर्माण के अंतर्गत सिंचाई व्यवस्था का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
उत्तर : 10 मिलियन हेक्टेयर भूमि ,
MPPCS (Pre)
, 2018
कौन लोरेन्ज वक्र द्वारा मापा जाता है?
उत्तर : आय की विषमता,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन भारत में ग्रामीण रोजगार का सबसे बड़ा कार्यक्रम है?
उत्तर : मनरेगा,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत सरकार द्वारा घोषित ‘ए बी सी’ इंडेक्स किससे सम्बन्धित है?
उत्तर : स्वास्थ्य ,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन भारत का सबसे ऊंचा जल प्रपात है?
उत्तर : कुंचीकल जलप्रपात,
UPPCS (Pre)
, 2018
मैकमोहन रेखा सीमा रेखा बनाती है
उत्तर : भारत एवं चीन के बीच,
UPPCS (Pre)
, 2018
राजस्थान मरुस्थल अथवा थार मरुस्थल में किसका विस्तार है?
उत्तर : प्लीस्टोसीन एवं अभिनव जमाव ,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत की निम्नलिखित नदियों में कौन पश्चिमी घाट से नहीं निकलती है?
उत्तर : ताप्ती/तापी,
UPPCS (Pre)
, 2018