​GoIStats

  • 30 Jun 2025

29जून 2025 को , सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के राष्ट्रीय सैंपल सर्वे कार्यालय (NSO) ने सांख्यिकी दिवस 2025 के अवसर पर GoIStats मोबाइल ऐप लॉन्च किया।

मुख्य तथ्य:

ऐप का उद्देश्य: GoIStats मोबाइल ऐप का उद्देश्य आधिकारिक सांख्यिकीय डेटा को सभी नागरिकों के लिए मोबाइल पर सुलभ और यूजर-फ्रेंडली बनाना है।

मुख्य फीचर्स: ऐप में "Key Trends" डैशबोर्ड, GDP, मुद्रास्फीति, रोजगार जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक संकेतकों के लिए इंटरैक्टिव ग्राफिक्स, CSV डाउनलोड, एडवांस्ड फिल्टरिंग, मोबाइल-फ्रेंडली डेटा टेबल्स और विस्तृत मेटाडेटा उपलब्ध हैं।

डेटा विज़ुअलाइजेशन: ऐप में इन्फोग्राफिक्स, इंटरैक्टिव चार्ट्स, सामाजिक साझाकरण (social sharing), और प्रत्येक आंकड़े के लिए स्रोत का उल्लेख (source attribution) शामिल है।

रिपोर्ट्स और प्रकाशन: NSO की सभी रिपोर्ट्स और प्रकाशन ऐप के माध्यम से तत्काल डाउनलोड किए जा सकते हैं; यूजर्स को NSO के प्रकाशन कैलेंडर के अनुसार नियमित अपडेट्स और नोटिफिकेशन मिलते हैं।