दिल्ली में कृत्रिम वर्षा ट्रायल अब 30 अगस्त के बाद

  • 02 Jul 2025

1 जुलाई 2025 को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने घोषणा की कि दिल्ली में बादल बीजारोपण (cloud seeding) द्वारा कृत्रिम वर्षा का ट्रायल अब मानसून के कारण स्थगित कर 30 अगस्त से 10 सितंबर के बीच किया जाएगा।

मुख्य तथ्य:

पूर्व निर्धारित तिथि: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 4-11 जुलाई के बीच ट्रायल के लिए अनुमति दी थी, लेकिन मानसून के बादलों की स्थिति अनुकूल न होने के कारण तिथि बदली गई।

तकनीकी सलाह: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) की सलाह पर नई तिथि तय की गई; IIT कानपुर भी तकनीकी सहयोगी है।

ट्रायल उद्देश्य:यह परियोजना "दिल्ली एनसीआर प्रदूषण शमन के लिए एक विकल्प के रूप में क्लाउड सीडिंग का प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और मूल्यांकन" ( “Technology Demonstration and Evaluation of Cloud Seeding as an Alternative for Delhi NCR Pollution Mitigation”) के तहत दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए की जा रही है।

ऑपरेशन योजना: ट्रायल के दौरान पाँच एयरक्राफ्ट सॉर्टी, प्रत्येक लगभग 90 मिनट की, दिल्ली के उत्तर-पश्चिम और बाहरी क्षेत्रों में 100 वर्ग किमी क्षेत्र में की जाएँगी।

प्रभाव:यह पायलट प्रोजेक्ट वायु गुणवत्ता में सुधार लाएगा और शहरी प्रदूषण नियंत्रण के लिए भविष्य में नवाचार का मार्ग प्रशस्त करेगा।