चौरी चौरा शताब्दी समारोह

  • 06 Mar 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन 4 फरवरी, 2021 को वर्चुअल माध्यम में चौरी चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया गया।

  • चौरी चौरा की घटना शताब्दी पर एक डाक टिकट भी जारी किया गया। यह समारोह 4 फरवरी से शुरू होकर अगले एक साल तक चलेगा।

चौरी चौरा घटना: चौरी चौरा गोरखपुर जिले का एक शहर है, जो गोरखपुर और देवरिया के बीच में स्थित है। 4 फरवरी, 1922 को असहयोग आंदोलन के दौरान चौरी चौरा की घटना हुई थी।

  • इस दिन, आंदोलन के प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह पुलिस के साथ भिड़ गया था, जिसके परिणामस्वरूप, कुछ प्रदर्शनकारियों ने चौरी चौरा पुलिस स्टेशन पर हमला किया और वहां आग लगा दी। इस घटना में 22पुलिसकर्मियों और 3नागरिकों की मौत हुई थी।
  • इस हिंसा के कारण, महात्मा गांधी ने 12फरवरी, 1922को असहयोग आंदोलन को रोक दिया था।