Current Affairs Questions

हुनर हाट

हाल ही में निम्न मे से किस शहर में ‘हुनर हाट’ (Hunar Haat) के 40वें संस्करण का उद्घाटन किया गया ?

A
मुंबई
B
दिल्ली
C
जयपुर
D
पटना

सीमा शुल्क बोर्ड

निम्न मे से किस बैंक ने हाल ही मे करों के संग्रह के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?

A
धनलक्ष्मी बैंक
B
बैंक ऑफ इंडिया
C
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
D
इंडियन बैंक

​पैट्रिक अची

पैट्रिक अची (Patrick Achi) फिर से निम्न मे से किस देश के प्रधानमंत्री बन गए है ?

A
कोस्टा रिका
B
आइवरी कोस्ट
C
इक्वाडोर
D
घाना

वर्चुअल नेटवर्क सेंटर

भारत ने किस देश के साथ मिलकर क्वांटम कंप्यूटिंग पर एक वर्चुअल नेटवर्क सेंटर स्थापित करने के निर्णय की घोषणा की है ?

A
नॉर्वे
B
इजराइल
C
फिनलैंड
D
स्विट्ज़रलैंड

सुखोई लड़ाकू विमान

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने 19 अप्रैल 2022 को सुखोई लड़ाकू विमान से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया ?

A
बराक मिसाइल
B
ब्रह्मोस मिसाइल
C
पृथ्वी
D
अग्नि 5

​भारतीय नौसेना के कोच्चि स्थित

भारतीय नौसेना के कोच्चि स्थित NIETT (Naval Institute of Educational and Training Technology) ने सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करने के लिए निम्न मे से किस IIM के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?

A
IIM अहमदाबाद
B
IIM कोलकाता
C
आईआईएम बेंगलुरू
D
IIM कोझीकोड

विश्व यकृत दिवस

विश्व यकृत दिवस (World Liver Day) हाल ही मे किस दिन मनाया गया ?

A
18 अप्रैल
B
19 अप्रैल
C
20 अप्रैल
D
21 अप्रैल

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) द्वारा जारी 'विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022' (World Press Freedom Index 2022) में भारत 150वें स्थान पर है। विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में कौन सा देश पहले स्थान पर है?

A
फिनलैंड
B
स्वीडन
C
नॉर्वे
D
न्यूजीलैंड

विजडन अल्मनैक 'वर्ष 2022 के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’

विजडन अल्मनैक (Wisden Almanack) द्वारा 2022 के लिए 'वर्ष के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों' में निम्न में से किसे शामिल नहीं किया गया है?

A
रोहित शर्मा
B
जसप्रीत बुमराह
C
ओली रॉबिन्सन
D
स्टीव स्मिथ

सरमत इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल 'आरएस-28'

हाल में किस देश ने 'सरमत इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल' (Sarmat intercontinental ballistic missile) 'आरएस-28' (RS-28) के सफलतापूर्वक परीक्षण की घोषणा की?

A
रूस
B
उत्तर कोरिया
C
इजराइल
D
यूक्रेन
Showing 291-300 of 4,679 items.