समताप मंडल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है क्योंकि
उत्तर : इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएं नहीं होती,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
दाब पेटियों के स्थानान्तरण से सम्बन्धित जलवायु है
उत्तर : भूमध्य सागरीय तथा मानसूनी जलवायु ,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय द्वीपों में से कौन-सा द्वीप भारत एवं श्रीलंका के मध्य है?
उत्तर : रामेश्वरम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कहां की जलवायु पर्यावरण पौधों के अनुकूल है पर मनुष्यो के लिए नहीं
उत्तर : विषुवत रेखीय प्रदेश,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
मुख्य कारक जो किसी क्षेत्र के जलवायु को निर्धारित करता है वह है
उत्तर : अक्षांश,
UPPCS (GIC)
, 2010
दीव द्वीप स्थित है
उत्तर : काठियावाड़ तट पर,
UPPCS (GIC)
, 2010
पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकार्ड किए जाते हैं
उत्तर : 20° अक्षांश पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
मणिपुर का अधिकांश धरातल है
उत्तर : पर्वतीय,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कौन-सा राज्य, क्षेत्रफल में सबसे छोटा है?
उत्तर : उत्तराखंड,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
भारत में केन्द्रशासित राज्यों की संख्या कितनी है?
उत्तर : सात,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
ग्रेट लेक्स का हिस्सा नहीं है
उत्तर : बीयर झील ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सा केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है?
उत्तर : गोवा,
MPPCS (Pre)
, 2010
नूबा जनजातियों के अधिवास क्षेत्र हैं
उत्तर : सूडान,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2012
दुनिया में ग्रीनलैंड के बाद सबसे बड़ा द्वीप है
उत्तर : न्यूगिनी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
पूर्वी द्वीप समूह का कौन सा द्वीप तीन देशों में विभाजित है?
उत्तर : बोर्नियो,
UPPCS (Pre)
, 2010
कौन सा प्रदेश लैप्स जनजाति के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : स्कैंडिनोविया,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कालीमंतन जिस द्वीप का अंग है, वह है
उत्तर : बोर्नियो,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
वद्दा जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : श्रीलंका,
UPPCS (Mains)
, 2010
भील जाति कहां पाई जाती है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत की सर्वाधिक आद्य जनजाति है
उत्तर : जारवा,
UPPCS (Mains)
, 2010
झूमिंग करते हैं
उत्तर : खासी,
UPPCS (Pre)
, 2010
अफ्रीका की कौन सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है?
उत्तर : लिम्पोपो,
UPPCS (GIC)
, 2010
बांग्लादेश मे प्रवेश करने के बाद गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : पद्मा,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
एशिया की कौन सी नदी दक्षिण को प्रवाहित होती है?
उत्तर : सालवीन,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस महाद्वीप में प्रति व्यक्ति भूमि सर्वाधिक है?
उत्तर : आस्ट्रेलिया,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
भूमि में गुरूत्वाकर्षण जल किस तनाव पर रहता है?
उत्तर : 1/3 एÕमासफियर से कम पर ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
महासागरीय नितल का सबसे विस्तृत भाग है
उत्तर : प्रशान्त महासागर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
गंगा की कौन-सी सहायक नदी उत्तर वाहिनी है?
उत्तर : सोन,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
किस अफ्रीकी देश की सीमा भूमध्य सागर से नहीं मिलती है?
उत्तर : चाड,
UPPCS (Mains)
, 2010
इटली, सिसली, सारडिनिया एवं कोरसिका से घिरे सागर का नाम है
उत्तर : टेरहेनियन सागर ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
दक्षिण सूडान के बारे में सत्य है
उत्तर : स्थलावृत्त देश, राजधानी जूबा, मुख्य नदी छाइट नील, मुख्य धर्म इसाई है,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन एक कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है?
उत्तर : तेल,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कौन-सा एक संविधान का अंग नहीं है
उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
संघीय राज्य व्यवस्था में क्या-क्या सम्मिलित हैं?
उत्तर : संघ और राज्यों के बीच संबंध_ राज्यों के मध्य संबंध_ समन्वय के लिए तंत्र_ विवादों को सुलझाने के लिए तंत्र,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में किसे आर्थिक मंत्रिमण्डल के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : योजना आयोग ,
UPPCS (Mains)
, 2010
योजना आयोग पंचवर्षीय योजनाओं द्वारा राष्ट्रीय संसाधनों के संतुलित उपयोग हेतु दिशानिर्देश तय करता है जिसका प्रभाव क्षेत्र है
उत्तर : संघ और राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस राज्य द्वारा वर्ष 2003 में गोरखाओं को ओ-बी-सी- का दर्जा दिया गया?
उत्तर : उत्तराखंड में,
UPPCS (Mains)
, 2010
ध्यानाकर्षण सूचना के प्रावधान को किस क्षेत्र में सीमित किया गया है?
उत्तर : स्थगन प्रस्ताव,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय संसद की संप्रभुता किससे प्रतिबंधित है?
उत्तर : न्यायिक समीक्षा से,
MPPCS (Pre)
, 2010