भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप तैयार किया गया था

उत्तर : बी.एन.राव द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

12 नवम्बर, 1932 को आयोजित तीसरे गोलमेज सम्मेलन का प्रभाव था

उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935 ,
IAS (Pre)2009

   

‘कल्याणकारी राज्य’का उद्देश्य है

उत्तर : अधिकतम संख्या का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करना,
IAS (Pre)2009

   

लोकतंत्र के जीवन रक्त है

उत्तर : राजनीतिक दल ,
UPPCS (Pre)2009

   

वन किस सूची का विषय है?

उत्तर : समवर्ती सूची ,
UPPCS (Pre)2009
2010

   

डाकघर बचत बैंक तथा शेयर बाजार किस सूची के विषय है?

उत्तर : संघ सूची ,
UPPCS (Pre)2009
UPPCS (Pre)2010

   

संविधान के अंतर्गत आवंटित विषयों की सूची में जन स्वास्थ्य का उल्लेख किया गया है

उत्तर : राज्य सूची में ,
UPPCS (Pre)2009
UPPCS (Pre)2010

   

सरकारों द्वारा शुल्क एवं कर लगाने का अधिकार संविधान की किस अनुसूची में उल्लिखित है?

उत्तर : सातवीं अनुसूची में,
IAS (Pre)2009

   

संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा उद्योग के प्रबंधन में कर्मगारों की भागीदारी का प्रावधान किया गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 43A,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न है?

उत्तर : निदेशक सिद्धांत प्रवर्तनीय नहीं है, जबकि मौलिक अधिकार प्रवर्तनीय हैं। ,
IAS (Pre)2009

   

कौन एक राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित है?

उत्तर : राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का प्रयास करेगा,
UPPCS (Mains)2009

   

भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायतों के लिए प्रावधान किए गए हैं?

उत्तर : भाग IX ,
UPPCS (Mains)2009

   

संविधान का भाग VIII किससे संबंधित है?

उत्तर : संघ राज्य क्षेत्र,
UPPCS (Mains)2009

   

नगरपालिकाएं संविधान के किस भाग की विषय वस्तु है?

उत्तर : भाग IX (क),
UPPCS (Mains)2009

   

भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को शामिल करने के लिए नेहरू रिपोर्ट ने कब समर्थन किया था

उत्तर : 1928,
UPPCS (Mains)2009

   

समानता का अधिकार’संविधान के अनुच्छेदों में से किनके अंतर्गत दिया हुआ है?

उत्तर : अनुच्छेद 14, अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16,
UPPCS (Pre)2009

   

कपास के रेशे प्राप्त होते हैं

उत्तर : बीज से ,
UPPCS (Mains)2009

   

गन्ने में प्रजनन का कार्य किया जा रहा है?

उत्तर : कोयम्बटूर में,
UPPCS (Mains)2009

   

किन जिलों में भारत की सबसे बड़ी अभ्रक मेखला पाई जाती है?

उत्तर : हजारीबाग, गया और मुंगेर ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

भारत में दालों की कमी है, परंतु प्रोटीन का नहीं

उत्तर : दालों की मांग की वरीयता है,
UPPCS (Pre)2009

   

कोयला के तीन अग्रगण्य उत्पादक अवरोही क्रम में हैं

उत्तर : छत्तीसगढ़, ओडिशा तथा झारखण्ड ,
UPPCS (Mains)2009

   

टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स किस नदी पर अवस्थित है?

उत्तर : मंदाकिनी,
IAS (Pre)2009

   

बेल्लारी (कर्नाटक) में पाया जाता है

उत्तर : लौह अयस्क,
UPPCS (Mains)2009

   

केरल के समुद्री तट पर कौन-सा परमाणु खनिज पाया जाता है?

उत्तर : मोनोजाइट ,
IAS (Pre)2009

   

भारत में रासायनिक उर्वरकों के दो बड़े उपभोक्ता हैं

उत्तर : उत्तर प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)2009

   

देश का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग कौन-सा है?

उत्तर : इलाहाबाद-हल्दिया ,
UPPCS (Mains)2009
UPPCS (Pre)2014

   

राष्ट्रीय अन्तर्देशीय नौवहन संस्थान (NINI) अवस्थित है

उत्तर : पटना में,
UPPCS (Mains)2009

   

खेतों में प्रयुक्त होने वाले औजारों और मशीनों पर शोध और विकास कार्य ‘सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग’ द्वारा किया जा रहा है, जो स्थित है

उत्तर : भोपाल में,
UPPCS (Pre)2009

   

सकल राष्ट्रीय सुख को प्रगति का सूचकांक चुना है।

उत्तर : भूटान ने ,
UPPCS (Mains)2009

   

डॉऊ जोंस (Dow Jones) पूंजी बाजार सूचकांक का संबंध है

उत्तर : न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज (NASDAQ), न्यूयार्क ,
RAS/RTS (Pre) 2009

   

Financial Times Stock Exchange- 100 Index (FTSE-100) सूचकांक का संबंध है

उत्तर : लंदन स्टॉक एक्सचेंज (LSE), लंदन ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)2009

   

भारत में दूसरी पीढ़ी के आर्थिक सुधार (1999) के मुख्य विषय कौन-से है?

उत्तर : वित्तीय सुधान, राजाकोषीय सुधार, संरचनात्मक सुधार, श्रम कानून में सुधार,
UPPCS (Mains)2009

   

भारत में कृषि क्षेत्र श्रम शक्ति के कितने प्रतिशत लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है?

उत्तर : 59%,
MPPCS (Pre)2009

   

भारत में व्यापारिक/व्यापारी बैंकों की देनदारियों में सबसे महत्वपूर्ण अंश है

उत्तर : सावधि जमाएं,
UPPCS (Mains)2009

   

व्यापक फसल बीमा योजना के स्थान पर राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना लागू की गयी

उत्तर : वर्ष 1999 से,
MPPCS (Pre)2009

   

इन्साइड ट्रेडिंग संबंधित है

उत्तर : शेयर बाजार से,
UPPCS (Mains)2009

   

सामान्य कीमत स्तर में बढ़ोत्तरी होती है

उत्तर : द्रव्य की आपूर्ति में वृद्धि, उत्पादन के समस्त स्तर में गिरावट, प्रभावी मांग में वृद्धि ,
RAS/RTS (Pre) 2009

   

किस नदी का उद्गम-स्थल भारत में नहीं है?

उत्तर : सतलज,
IAS (Pre)2009
UPPCS (GIC)2010
UPPCS (Pre)2016

   

भारत में सर्वाधिक ऊंचाई वाला झरना कौन-सा है?

उत्तर : कुंचीकल झरना,
UPPCS (Pre)2009

   

भारत के किस राज्य में फुलहर झील स्थित है?

उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Pre)2009

Showing 4,961-5,000 of 10,740 items.