टाइटेनियम का अग्रणी उत्पादक है

उत्तर : चीन,
UPPCS (Mains)2009

   

विश्व में कहवा के दो अग्रण्य उत्पादक हैं

उत्तर : ब्राजील तथा वियतनाम,
UPPCS (Mains)2009

   

कृषि के अर्न्ताष्ट्रीय समझौते के अनुसार ग्रीन बॉक्स में कौन सी आर्थिक सहायता सम्मिलित की जाती है

उत्तर : कृषि अनुसंधान एवं पादप संरक्षण ,
UPPCS (Mains)2009

   

उत्तरी-पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है?

उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Pre)2009

   

देश की मिट्टियों में से किसे ‘स्वतः कृष्य मिट्टी’ कहा जाता है?

उत्तर : कपास की काली मिट्टी ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

वर्ष 2006-07 तथा 2009-10 के दौरान भारत में गेहूँ का उत्पादन

उत्तर : बढ़ा है,
UPPCS (Mains)2009

   

नागरिकों को संविधान में कुछ मूल अधिकार प्रदान किए गए है इन अधिकारों के साथ संविधान द्वारा कुछ कर्त्तव्य भी बताए गए है जिनका उल्लेख मिलता है

उत्तर : मूल कर्त्तव्य (भाग 4क) अनुच्छेद 51 (क) में,
UPPCS (Mains)2009

   

भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

उत्तर : भारत के उप-राष्ट्रपति को ,
IAS (Pre)2009
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में से एक लोक नियोजन के विषय में भारत के सभी नागरिकों को अवसर की समानता की प्रतिभूति प्रदान करता है?

उत्तर : अनुच्छेद 16 (1) और 16 (2),
UPPCS (Mains)2009

   

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर : राष्ट्रपति,
UPUDA/LDA (Pre) 2009

   

सितंबर, 2003 में किस न्यायालय के एक निर्णय से भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति प्रतिष्ठित हुई?

उत्तर : भारत का सर्वोच्च न्यायालय,
UPPCS (J) Pre.2009

   

उप-प्रधानमंत्री पद का सृजन

उत्तर : संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ ,
UPPCS (Mains)2009

   

भारत में कौन एकमात्र राज्य है जहां फ्सामान्य (कॉमन) सिविल कोडय् लागू है?

उत्तर : गोवा,
UPPCS (Mains)2009

   

अगर कोई धन विधेयक लोक सभा द्वारा स्वीकृत हो जाए तो राज्य सभा इसे अधिक-से अधिक रोक सकती है

उत्तर : 14 दिन तक,
UP Lower Sub. (Pre)2009
UP Lower Sub. (Mains) 2013
UPRO/ARO (Mains)2014

   

कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा?

उत्तर : लोक सभा का अध्यक्ष ,
UP Lower Sub. (Pre)2009
UPPCS (Mains)2013
UPPCS (Pre)2014

   

संविधान संशोधनों में कौन-सा एक, बताता है कि मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या, प्रधानमंत्री को सम्मिलित करते हुए लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या में पंद्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी?

उत्तर : 91वां ,
IAS (Pre)2009

   

15 अगस्त, 1947 को केंद्र में मंत्रलयों की संख्या कितनी थी?

उत्तर : 18 मंत्रलय,
IAS (Pre)2009

   

प्रिवेन्टिव डिटेन्शन के अंतर्गत एक व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाकर कितने समय तक रखा जा सकता है?

उत्तर : तीन माह तक,
UPPCS (Mains)2009

   

समेकित निधि पर प्रभारित व्यय को बढ़ाने की शक्ति प्राप्त है

उत्तर : संसद को,
IAS (Pre)2009

   

यदि पंचायत भंग होती है, तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे?

उत्तर : 6 माह,
IAS (Pre)2009

   

भारतीय संविधान में मानव के दुर्व्यापार और बलात् श्रम पर प्रतिबंध लगाया जाता है

उत्तर : अनुच्छेद 23 के अंतर्गत,
UP Lower Sub. (Pre)2009
UPPCS (Mains)2017

   

संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा धार्मिक कार्यों के प्रबंधन की स्वतंत्रता प्रदान की गई है?

उत्तर : अनुच्छेद 26 (स्वतंत्रता) (अनुच्छेद 29 (अल्पसंख्यकों के हित),
UP Lower Sub. (Pre)2009
UPPCS (Mains)2015

   

संविधान का कौन सा संशोधन यह प्रावधानित करता है कि कोई कानून जो राज्य के उन नीति निदेशक सिद्धांतों को जो अनुच्छेद 39(इ) और (ब) में वर्णित हैं, प्रभावी बनाने हेतु पारित किया जाए, इस कारण से निरस्त नहीं किया जाएगा कि वह अनुच्छेद 14 और 19 में प्रदत्त अिधकारों को सीमित करता है?

उत्तर : 25वां संशोधन ,
UPPCS (Mains)2009

   

प्रधान याम्योत्तर (ध्रुववृत्तीय) तथा विषुवत रेखा (भूमध्य रेखा) का प्रतिच्छेदन बिन्दु अवस्थित है

उत्तर : अंध महासागार (अटलांटिक) ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं है, वे हैं

उत्तर : बुध एवं शुक्र,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

अफ्रीका का सर्वोच्च शिखर माउंट किलिमंजारो अवस्थित है

उत्तर : तंजानिया में,
UPPCS (Mains)2009

   

ब्लैक पर्वत अवस्थित है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

सोलिनी नामक अंतरिक्ष यान को चन्द्रमा की कक्षा में भेजने वाला देश है

उत्तर : जापान,
UPPCS (Pre)2009

   

टारनेडो की तीव्रता के मापन हेतु प्रयोग में लाया जाता है

उत्तर : फुजीटा स्केल,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

टारनेडो से सम्बद्ध देश है

उत्तर : यू.एस.ए. ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

संयुक्त राज्य अमेरिका की डैथ वैली अवस्थित है

उत्तर : कैलिफोर्निया राज्य में,
UPPCS (Mains)2009

   

पर्वतीय दर्रों का सही क्रम पश्चिम से पूर्व इस प्रकार है

उत्तर : शिपकी-ला, लिपुलेख, नाथू-ला, बोमडी-ला,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

जितनी ऊर्जा मानव जाति एक वर्ष में उपभोग करती है, उतनी ऊर्जा मरूस्थल को कितने दिनों में मिलेगी

उत्तर : छह घंटो में सूर्य से प्राप्त कर लेते है ,
UPPCS (Pre)2009

   

पृथ्वी का सर्वाधिक शुष्क क्षेत्र है

उत्तर : अटाकामा मरूस्थल,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

मरूस्थल परिभाषित किया जाता, है, उस क्षेत्र के रूप में जहां

उत्तर : वार्षिक वर्षा 25 सेमी. से कम होती है,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

उष्णकटिबंधीय मरूस्थल पाये जाते हैं

उत्तर : महाद्वीपों के पश्चिमी किनारो पर,
IAS (Pre)2009

   

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊंचाई वाली चोटी कौन है?

उत्तर : सैडल पीक,
UPPCS (Mains)2009

   

भारत का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र तीन राज्यों में समाहित है। ये तीन राज्य हैं

उत्तर : राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र,
UPPCS (Pre)2009

   

भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है

उत्तर : गोंड,
MPPCS (Pre)2009
UPPCS (Pre)2013

   

जहां चीन ने ब्रम्हपुत्र नदी पर बांध का निर्माण किया, वह स्थान है

उत्तर : जांगमऊ,
UPPCS (Pre)2009

Showing 5,001-5,040 of 10,740 items.