कम्प्यूटर के संदर्भ में ALU का तात्पर्य है
उत्तर : अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
कौन-सा एक प्रोटीन नहीं है?
उत्तर : ऑक्सीजन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
फेरोमोंस पाए जाते हैं
उत्तर : कीटो में
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन सा आउटपुट युक्ति नहीं है?
उत्तर : डिजिटल कैमरा,
MPPCS (Pre)
, 2008
वर्ड प्रोसेसर, स्प्रैडशीट उदाहरण है?
उत्तर : एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर,
MPPCS (Pre)
, 2008
यदि किसी के डोमेन नेम के आखिर में .edu. us है तो यह है
उत्तर : यू.एस.ए. (अमेरिका) में एक शैक्षणिक संस्था,
MPPCS (Pre)
, 2008
मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि है
उत्तर : अग्न्याशय के
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सिग्नल की शक्ति (स्ट्रेंथ) कम हुए बिना नेटवर्क की लम्बाई बढ़ाने के लिए हम उपयोग करेंगे?
उत्तर : रिपीटर,
MPPCS (Pre)
, 2008
कच्चे फल को पकाने के लिए जिस गैस का प्रयोग होता है वह है
उत्तर : एसीटिलीन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
युजेनॉल क्या है?
उत्तर : लौंग का सुगंधित तेल
UPPCS (Mains)
, 2008
मानव मूत्र का पीला रंग एक वर्णक के कारण होता है, जिसे कहते हैं
उत्तर : यूरोक्रोम
UP Lower Sub. (Mains)
, 2008
प्रायः जो भालू गलियों में तमाशा दिखाता है वह होता है?
उत्तर : रीछ
UPPCS (Mains)
, 2008
रंगों के बीच आंख की सुग्राहकता किनके लिए सबसे अधिक होती है?
उत्तर : पीला एवं हरा
UPPCS (Mains)
, 2008
इलेक्ट्रान विकिरण चिकित्सा एक प्रकार की विकिरण चिकित्सा है, जिनके द्वारा उपचार किया जाता है
उत्तर : विशेष प्रकार के कैंसर का
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अस्पतालों में मंद निश्चेतक के रूप में प्रयुक्त गैस है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सरसों के तेल में सामन्यतः मिलावट के लिए प्रयोग करते है
उत्तर : पोस्ता के बीज
UPPCS (Mains)
, 2008
तुलसी उपयोगी हैं
उत्तर : कफोत्सारक
UPPCS (Mains)
, 2008
ग्राहम बेल ने आविष्कार
उत्तर : टेलीफोन का
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है
उत्तर : साख सृजन,
UPPCS (Mains)
, 2008
आधार एक कार्यक्रम है।
उत्तर : भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2008
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता प्रोग्राम का उद्देश्य है।
उत्तर : अति गरीबों हेतु वृद्धावस्था पेंशन ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नहीं किया जाता है
उत्तर : पी.एल.आर. (PLR),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
बैंकों को अपने रोकड़ शेष और कुल संपत्ति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है। इसे कहते हैं
उत्तर : SLR (सांविधिक तरल अनुपात) ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय रिजर्व बैंक के पास विभिÂ व्यावसायिक बैंकों की कुल जमा एवं आरक्षित राशि का निर्धारित भाग कहलाता है
उत्तर : नकद आरक्षित अनुपात CRR,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2013
वित्तीय सम्मिलन (समावेशन) को प्रोत्साहित किया जाता है
उत्तर : योग्य लाभार्थियों को ‘विशिष्ट साख पत्र’ जारी करके; निम्न आय वर्ग के लोगो को ‘शून्य’ अथवा न्यूनतम अवशेष से बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करके; कम आय वालों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करके ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वर्ष, 1995 में ‘मध्याह भोजन’ योजना चलाई गई थी।
उत्तर : प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2008
मध्याह भोजन हेतु किसके द्वारा प्रबंध तथा वित्तीय व्यवस्था की जाती है।
उत्तर : मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2008
हरित क्रांति से भारत के कौन से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए?
उत्तर : पंजाब, हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2008
प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रस्तावित द्वित्तीय हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : कृषि में विदेशी मुद्रा के सीधे निवेश को प्रोत्साहन,
UPPCS (Mains)
, 2008
केन्द्र सरकार द्वारा एक नीति संबंधी लिए गये निर्णय के अनुसार, केन्द्र सरकार बच्चों के मुफ्रत शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार के अंतर्गत प्रभावी रूप से कितने प्रतिशत व्यय भार वहन करेगी।
उत्तर : 68%,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
खेती की कौन सी प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है?
उत्तर : जैविक खेती,
UPPCS (Pre)
, 2008
शीर्ष संस्थान नहीं है
उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक,
MPPCS (Mains)
, 2008
भारत में व्यापक धन (एम. 3) में शामिल है
उत्तर : जनता के पास मुद्रा, बैंकों के पास मांग जमा, बैंकों के पास समय जमा, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में भारतीयों द्वारा वर्ष 1881 में स्थापित हुआ था तथा उनके प्रबंधन में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था
उत्तर : अवध कामर्शियल बैंक,
MPPCS (Pre)
, 2008
गेहूं के समर्थन मूल्य की अनुशंसा कौन करता है? -
उत्तर : कृषि लागत एवं मूल्य आयोग ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
‘एक्चुअरीज’ शब्द सम्बंधित है
उत्तर : बीमा से,
UPPCS (Pre)
, 2008
रेपो दर को नियमित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक,
UPPCS (Mains)
, 2008
वह दर जिस पर बैंक, रिजर्व बैंक को उधार देता है, जानी जाती है
उत्तर : रिवर्स रेपो दर ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
जिस मूल्य पर सरकार खाद्यान का क्रय करती है
उत्तर : वह अधिप्राप्ति मूल्य है,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सुनहले चावल में प्रचुरता सृजित की गई है
उत्तर : विटामिन A की,
UPPCS (Mains)
, 2008