उ.प्र. में 15वीं जनगणना के पहले चरण की प्रक्रिया निम्न तिथियों में से किसमें होनी थी?
उत्तर : 16 मई से 30 जून, 2010 तक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
मस्टर्ड गैस का उपयोग किया जाता है
उत्तर : रासायनिक युद्ध में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
जब एक व्यक्ति तीव्र प्रकाश क्षेत्र से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है तो कुछ समय के लिए स्पष्ट दिखाई नहीं देता, बाद में धीरे-धीरे उसे चीजें दिखाई देने लगती है। इसका उदाहरण है।
उत्तर : आँखों का अंधेरे के प्रति कुछ समय में अनुकूलित होना
RAS/RTS (Pre)
, 2008
उ.प्र. में खरीफ फसल की बुआई कब होती है?
उत्तर : जून-जुलाई के दौरान,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में उत्तरप्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक हैवह है
उत्तर : खाद्यान्न,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
भारत में उत्तरप्रदेश का द्वितीय स्थान हैकिसके उत्पादन में
उत्तर : धान के,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किन फसल समूहों के उत्पादन में उत्तरप्रदेश संपूर्ण देश में अग्रणी है
उत्तर : गेहूं, आलू, गन्ना
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
अंगूर में प्रचूर मात्र में पाया जाने वाला आर्गेनिक अम्ल है
उत्तर : टारटेरिक अम्ल
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
100॰ से- की वाष्प द्वारा उत्पन्न जलन उसी ताप के पानी द्वारा उत्पन्न जलन से अधिक गंभीर होती है, क्योंकि
उत्तर : वाष्प द्वारा अधिक ऊष्मा दी जाती है
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
स्वचालित इंजनों हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा एक हिमरोधी के तौर पर प्रयुक्त होता है?
उत्तर : एथिलीन ग्लाइकॉल
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
गाडि़यों के चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग में लाई जा सकती है यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह पदार्थ कौन-सा है। जो भारत में पाया जाता है?
उत्तर : हाइड्राइड
UPPCS (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षीलेन प्रवेश नियंत्रित गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना का विस्तार उत्तरप्रदेश के किन दो परस्पर अधिकतम दूरी वाले जनपदों के मध्य प्रस्तावित ह
उत्तर : नोएडा एवं बलिया,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
किस अवस्था में गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएगें?
उत्तर : 20% आर्द्रता, 60% तापक्रम
UPPCS (Pre)
, 2008
‘लोकनृत्य राहुला’ का संबंध उप्रके किस क्षेत्र से है
उत्तर : बुंदेलखण्ड क्षेत्र से,
UPPCS (Pre)
, 2008
इन्टोमॉलॉजी
उत्तर : कीटों का अध्ययन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
गर्म मौसम में पंखा चलने से आराम महसूस होता है, क्योंकि
उत्तर : पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है
MPPCS (Pre)
, 2008
एक विशेष दिन व समय में चुरू में 48°C व शिमला में 24°C तापमान था, सभी रूपों में समान धातु के दो प्यालों में पानी, चुरू में 95°C व शिमला में 71°C पर रखा गया। दोनों में से कौन सा प्याला कमरे के तापमान पर पहले पहुँचा
उत्तर : दोनों प्याले कमरे के तापमान पर एक ही समय पहुँचे
RAS/RTS (Pre)
, 2008
वृद्धवस्था एवं काल प्रभावन के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विधा को कहते है।
उत्तर : जेनेन्टोलॉजी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2014
बादल आच्छादित रातें स्वच्छ आकाश वाली रातों से अधिक गरम होती हैं, क्योंकि
उत्तर : बादल पृथ्वी तथा हवा से ऊष्मा का विकिरण रोकते है
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
पृथ्वी पर सबसे पुराना जीव है
उत्तर : नील हरित शैवाल
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन सी तरंग शून्य में संचरण नहीं कर सकती है?
उत्तर : ध्वनि
MPPCS (Pre)
, 2008
मैमथ पूर्वज है
उत्तर : हाथी का
RAS/RTS (Pre)
, 2008
‘आर्कियोप्टेरिक्स’ किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है
उत्तर : सरीसृप व पक्षी
RAS/RTS (Pre)
, 2008
ध्वनि की चाल का आरोही क्रम है
उत्तर : नाइट्रोजन > जल > इस्पात
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
ध्वनि का वेग अधिकतम होता है
उत्तर : धाुत में
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
समुद्री घोड़ा है
उत्तर : एक मछली
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), स्थापित किया गया है
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश में कृत्रिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है
उत्तर : गाजियाबाद, नोएडा में,
UPPCS (Mains)
, 2008
किस स्तर (डेसिबल) से अधिक की ध्वनि हानिकारक ध्वनि प्रदूषक कहलाती है
उत्तर : 80 db (डेसिबल)
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2013
नॉन-सी.एस.आई.आर. संस्थान जो लखनऊ, यू.पी. में स्थित है, वह है
उत्तर : आई.आई.एस.आर. (Indian Institute of Sugarcane Research, Lucknow),
UPPCS (Pre)
, 2008
बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड एवं उत्तर-प्रदेश सरकार के मध्य 22/4/2010 को एक एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर के अनुसार बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड 90 मेगावाट की तापीय इकाई अपनी 5 चीनी मिलों में से प्रत्येक में लगाएगा। यह चीनी मिलें स्थित होंगी
उत्तर : पीलीभीत, शाहजहांपुर, बलरामपुर, गोंडा व लखीमपुर खीरी में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
मानव के श्वेत रक्त कणों (डब्ल्यू.बी.सी) का व्यास होता है
उत्तर : लगभग 0.007 मिमी.
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
WBC का निमार्ण तथा RBC का विनाश होता है
उत्तर : प्लीहा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
हरिदास जंयती मनायी जाती है
उत्तर : वृंदावन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
टिटनेस नामक रोग निम्न नाम से भी जाना जाता है।
उत्तर : लॉकजा (Lock Jaw)
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
टेराकोटा का संबंध है
उत्तर : गोरखपुर ,
UPPCS (Mains)
, 2008
चीनी मिट्टी के बर्तन का केंद्र है
उत्तर : चिनहट,
UPPCS (Mains)
, 2008
आँख के किस भाग में ‘अंध बिंदु’ या ‘पीत बिंदु’ पाये जाते हैं?
उत्तर : दृष्टिपटल
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
डीजल लोकोमोटिव कारखाना स्थापित है
उत्तर : वाराणसी में,
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर प्रदेश में तेल शोधक संयंत्र स्थापित किया गया है
उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Mains)
, 2008