वर्ष 2006-07 में भारत में कुल उत्पादित ऊर्जा में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत था
उत्तर : 3 प्रतिशत से कम,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
थारपरकर प्रजाति कहां पाई जाती है?
उत्तर : राजस्थान के सीमावृत्ति क्षेत्र,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राणा प्रताप सागर पर विद्युत गृह स्थापित है
उत्तर : कोटा में,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
संविधान के किस प्रावधन में कहा गया है कि विधि के प्राधिकार के बिना न तो कोई कर लगाया जा सकता है और न ही एकत्रित किया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 265,
UPPCS (Mains)
, 2007
उत्तर प्रदेश का लोक आयुक्त अपना प्रतिवेदन किसे प्रस्तुत करता है?
उत्तर : राज्यपाल को,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सी भारतीय संसद की वित्तीय समितियां हैं?
उत्तर : सार्वजनिक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति,सार्वजनिक उपक्रम समिति,,
UPPCS (Mains)
, 2007
राष्ट्रीय मावाधिकार आयोग अधिनियम 1993 के अनुसार कौन एक इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है?
उत्तर : केवल भारत का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 356,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कौन सी एक संवैधानिक संस्था नहीं है?
उत्तर : मानवाधिकार आयोग,
UPPCS (Mains)
, 2007
आपातकाल में किसके द्वारा किसी राज्य विधान सभा की अवधि बढ़ाई जा सकती है?
उत्तर : संसद द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
केंद्र राज्य संबंधों पर पुर्नविचार की मांगें बढ़ती जा रही है इस मांग का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : राज्यों के पास पर्याप्त साधनों का अभाव,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सा चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा संपादित नहीं किया जाता?
उत्तर : स्थानीय निकायों का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
कौन सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है?
उत्तर : अकाली दल ,
UPPCS (Pre)
, 2007
10 दिसंबर क्यो मनाया जाता है?
उत्तर : मानवाधिकार दिवस के रूप में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
MPPCS (Pre)
, 2013
चीन की संसद किस नाम से जानी जाती है?
उत्तर : नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किस राज्य में साम्यवादी दलों ने संयुक्त रूप से ‘भू-पोर्तम’आंदोलन चलाया है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
ग्रेट साल्ट झील स्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
फारस की खाड़ी का सीमावर्ती देश नहीं है
उत्तर : ओमान,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?
उत्तर : चम्बल,
UPPCS (J) Pre.
, 2007
संकोश नदी किसकी सीमा बनाती है
उत्तर : असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच,
UPPCS (Mains)
, 2007
यूनाइटेड किगडम और फ्रांस को जोड़ती है
उत्तर : डोवर जलडमरूमध्य ,
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2007
सार प्रसिद्ध है?
उत्तर : कोयला,
UPPCS (Mains)
, 2007
एक फसल प्रणाली जिसके अन्तर्गत फसलों को रोपण किए गए पेड़ों की कतारो के बीच स्थान में उगाया जाता है, कहलाती है
उत्तर : ऐले क्रापिग,
UPPCS (Mains)
, 2007
स्वर्णिम अर्द्धचन्द्र में सम्मिलित किया जाता है
उत्तर : अफगानिस्तान, ईरान, एवं पाकिस्तान ,
UPPCS (Mains)
, 2007
मक्का मुख्य भोजन के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : मध्य अफ्रीका में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
हेरोइन प्राप्त होती है
उत्तर : अफीम पोस्ता से,
UPPCS (Mains)
, 2007
अलेक्जेंड्रिया समुद्र पत्तन है
उत्तर : मिस्र का ,
UPPCS (Mains)
, 2007
डोनबास क्षेत्रप्रसिद्ध है
उत्तर : कोयला के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत में सर्वाधिक क्षारीय क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2007
सागौन तथा साल किसके उत्पाद हैं?
उत्तर : उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ी वन,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में चावल की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतवर्ष में चावल की खेती उन क्षेत्रें में होती है, जहां वार्षिक वर्षा
उत्तर : 100 सेमी से अधिक है ,
UPPCS (Mains)
, 2007
एशिया का श्रेष्ठ जस्ता एवं सीसा अयस्क भंडार उपलब्ध है
उत्तर : भीलवाड़ा जिले के रामपुर आगूचा में ,
UPPCS (Pre)
, 2007