वर्ष 2006-07 में भारत में कुल उत्पादित ऊर्जा में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत था

उत्तर : 3 प्रतिशत से कम,
UPPCS (Mains)2007
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

थारपरकर प्रजाति कहां पाई जाती है?

उत्तर : राजस्थान के सीमावृत्ति क्षेत्र,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

राणा प्रताप सागर पर विद्युत गृह स्थापित है

उत्तर : कोटा में,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

एल्युमिनियम कंपनी नेशनल एल्युमिनियम अवस्थित है

उत्तर : कोरापुट में,
IAS (Pre)2007

   

संघ सरकार के संदर्भ में मंत्रियों के लिए क्या प्रावधान है?

उत्तर : हर एक मंत्रालय प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा किसी मंत्री को प्रदान किया जाता है,
IAS (Pre)2007

   

संविधान के किस प्रावधन में कहा गया है कि विधि के प्राधिकार के बिना न तो कोई कर लगाया जा सकता है और न ही एकत्रित किया जा सकता है?

उत्तर : अनुच्छेद 265,
UPPCS (Mains)2007

   

उत्तर प्रदेश का लोक आयुक्त अपना प्रतिवेदन किसे प्रस्तुत करता है?

उत्तर : राज्यपाल को,
UPPCS (Mains)2007

   

कौन-सी भारतीय संसद की वित्तीय समितियां हैं?

उत्तर : सार्वजनिक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति,सार्वजनिक उपक्रम समिति,,
UPPCS (Mains)2007

   

राष्ट्रीय मावाधिकार आयोग अधिनियम 1993 के अनुसार कौन एक इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है?

उत्तर : केवल भारत का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश ,
UPPCS (Mains)2007

   

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है?

उत्तर : अनुच्छेद 356,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

कौन सी एक संवैधानिक संस्था नहीं है?

उत्तर : मानवाधिकार आयोग,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत के संविधान के अनुच्छेद 360 के अधीन वित्तीय आपात से संबंधित क्या प्रावधान है?

उत्तर : वित्तीय आपात की उद्घोषणा दो मास की समाप्ति पर प्रवर्तन में नहीं रहेगी यदि उस अवधि की समाप्ति से पहले संसद के दोनों सदनों के संकल्पों द्वारा उसका अनुमोदन नहीं कर दिया जाता है,
IAS (Pre)2007

   

आपातकाल में किसके द्वारा किसी राज्य विधान सभा की अवधि बढ़ाई जा सकती है?

उत्तर : संसद द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

केंद्र राज्य संबंधों पर पुर्नविचार की मांगें बढ़ती जा रही है इस मांग का प्रमुख कारण क्या है?

उत्तर : राज्यों के पास पर्याप्त साधनों का अभाव,
UPPCS (Pre)2007

   

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?

उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

कौन सा चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा संपादित नहीं किया जाता?

उत्तर : स्थानीय निकायों का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

कौन सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है?

उत्तर : अकाली दल ,
UPPCS (Pre)2007

   

10 दिसंबर क्यो मनाया जाता है?

उत्तर : मानवाधिकार दिवस के रूप में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
MPPCS (Pre)2013

   

चीन की संसद किस नाम से जानी जाती है?

उत्तर : नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

किस राज्य में साम्यवादी दलों ने संयुक्त रूप से ‘भू-पोर्तम’आंदोलन चलाया है?

उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

ग्रेट साल्ट झील स्थित है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

फारस की खाड़ी का सीमावर्ती देश नहीं है

उत्तर : ओमान,
UPPCS (Mains)2007
UPPCS (Mains)2008

   

कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?

उत्तर : चम्बल,
UPPCS (J) Pre.2007

   

संकोश नदी किसकी सीमा बनाती है

उत्तर : असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच,
UPPCS (Mains)2007

   

यूनाइटेड किगडम और फ्रांस को जोड़ती है

उत्तर : डोवर जलडमरूमध्य ,
IAS (Pre)2007
UPPCS (Mains)2007

   

उज्जैन के तट पर बसा है

उत्तर : क्षिप्रा,
IAS (Pre)2007

   

सार प्रसिद्ध है?

उत्तर : कोयला,
UPPCS (Mains)2007

   

एक फसल प्रणाली जिसके अन्तर्गत फसलों को रोपण किए गए पेड़ों की कतारो के बीच स्थान में उगाया जाता है, कहलाती है

उत्तर : ऐले क्रापिग,
UPPCS (Mains)2007

   

स्वर्णिम अर्द्धचन्द्र में सम्मिलित किया जाता है

उत्तर : अफगानिस्तान, ईरान, एवं पाकिस्तान ,
UPPCS (Mains)2007

   

मक्का मुख्य भोजन के रूप में प्रयोग किया जाता है

उत्तर : मध्य अफ्रीका में ,
UPPCS (Mains)2007

   

हेरोइन प्राप्त होती है

उत्तर : अफीम पोस्ता से,
UPPCS (Mains)2007

   

अलेक्जेंड्रिया समुद्र पत्तन है

उत्तर : मिस्र का ,
UPPCS (Mains)2007

   

डोनबास क्षेत्रप्रसिद्ध है

उत्तर : कोयला के लिए ,
UPPCS (Pre)2007

   

कोपा क्बाना पुलिन अवस्थित है

उत्तर : रियो डिजेनेरियो में ,
IAS (Pre)2007

   

हार्न सिल्वर व लूनर कास्टिक में किसमें सिल्वर (चांदी) नहीं होता?

उत्तर : जर्मन सिल्वर,
IAS (Pre)2007

   

भारत में सर्वाधिक क्षारीय क्षेत्र पाया जाता है

उत्तर : उत्तर प्रदेश राज्य में,
UPPCS (Mains)2007

   

सागौन तथा साल किसके उत्पाद हैं?

उत्तर : उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ी वन,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में चावल की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र पाया जाता है

उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Mains)2007

   

भारतवर्ष में चावल की खेती उन क्षेत्रें में होती है, जहां वार्षिक वर्षा

उत्तर : 100 सेमी से अधिक है ,
UPPCS (Mains)2007

   

एशिया का श्रेष्ठ जस्ता एवं सीसा अयस्क भंडार उपलब्ध है

उत्तर : भीलवाड़ा जिले के रामपुर आगूचा में ,
UPPCS (Pre)2007

Showing 5,961-6,000 of 10,740 items.