आचार्य विनोबा भावे ने भूदान आंदोलन के प्रारंभ में कौन-सा एक उससे संबद्ध था?

उत्तर : पोचमपल्ली,
IAS (Pre)2007

   

भूदान आंदोलन का सर्वप्रथम प्रारंभ किस राज्य में हुआ था?

उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPPCS (Mains)2013
UPRO/ARO (Pre)2014

   

दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी?

उत्तर : 1911 में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

भारत में 1918 में प्रथम मजदूर संघ की स्थापना किसने की?

उत्तर : वी.पी. वाडिया ने,
UPPCS (Mains)2007

   

1940 में रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी का गठन किसने किया?

उत्तर : एम.एन. रॉय,
UPPCS (Mains)2007

   

जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद की सदस्यता से किसने इस्तीफा दे दिया?

उत्तर : शंकरन नायर,
UPPCS (Mains)2007
UPPCS (Pre)2013

   

किसके कारण सार्वजनिक रोष की लहर उभरी जिसके फलस्वरूप जलियांवाला बाग में ब्रिटिश द्वारा जनसंहार की घटना घटी?

उत्तर : दि रौलेट एक्ट,
IAS (Pre)2007

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पहला असहयोग आंदोलन किस वर्ष में शुरू किया था?

उत्तर : 1920 ई. में,
UPPCS (Pre)2007
48th To 52th BPSC (Pre)2008
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

मोतीलाल नेहरू और सी-आर- दास द्वारा 1923 ई- में गठित पार्टी का नाम क्या था?

उत्तर : स्वराज पार्टी,
53rd To 55th BPSC (Pre)2007
UPPCS (Pre)2011
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2016

   महात्मा गांधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा था?

उत्तर : सुभाष चंद्र बोस ने, ,
UPPCS (Pre)2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2008
UPPCS (GIC)2010

   

सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेंबली’ का प्रथम भारतीय अध्यक्ष (स्पीकर) कौन थे?

उत्तर : विट्ठलभाई जे. पटेल,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

‘पंजाब केसरी’ की उपाधि किसको दी गई थी?

उत्तर : लाला लाजपत राय,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

‘नेहरू रिपोर्ट किसने तैयार की थी?

उत्तर : एम.एल. नेहरू ने,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

कांग्रेस के लिए समर्थन प्राप्त करने हेतु 1889 ई. में एक समिति स्थापित की गई। उस समिति का सभापति कौन था?

उत्तर : विलियम डिग्बी,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

किस स्थान पर एक प्रसिद्ध सिक्ख गुरुद्वारा अवस्थित है?

उत्तर : हेमकुंड,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कभी नहीं चुना जा सका?

उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Mains)2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPPCS (Spl.) (Mains)2008

   

जब भारत स्वतंत्र हुआ उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर : जे.बी. कृपलानी,
Uttarakhand PCS (Mains)2006
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

कौन रूहेला सरकार अहमद शाह अब्दाली का विश्वासपात्र था?

उत्तर : नजीब खान, ,
UPPCS (Mains)2006

   

बहादुरशाह जफर के बारे में सही नहीं है?

उत्तर : वह एक लाख रुपये से कम पर प्रतिमाह ईस्ट इंडिया कंपनी से पेंशन के रूप में प्राप्त करता था। ,
UPPCS (Mains)2006

   

दादा भाई नौरोजी की निजी सचिव कौन थी?

उत्तर : भीकाजी रूस्तम कामा,
IAS (Pre)2006

   

मैडल कामा के माता-पिता किस समुदाय से संबंधित थे?

उत्तर : पारसी,
IAS (Pre)2006

   

कौन हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (एच.आर.ए.) का सदस्य नहीं था?

उत्तर : शिव वर्मा,
UPPCS (Mains)2006

   

काकोरी कांड से जुड़ा कौन क्रांतिकारी मुकदमे से बच निकला था?

उत्तर : चंद्रशेखर आजाद,
UPUDA/LDA (Pre) 2006
UPPCS (Pre)2011

   

किसने शचींद्र सान्याल द्वारा स्थापित ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ का नाम बदलकर ‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ कर दिया था?

उत्तर : चंद्रशेखर आजाद,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

किस क्रांतिकारी की फांसी गोरापुर जेल में हुई थी?

उत्तर : राम प्रसाद बिस्मिल,
UPUDA/LDA (Pre) 2006
UPPCS (Mains)2015

   

कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच प्रसिद्ध लखनऊ समझौते पर कब हस्ताक्षर हुआ था?

उत्तर : 1916 में ,
UPPCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2010

   

भारतीय किसान विद्यालय का संबंध किससे है?

उत्तर : एन.जी. रंगा,
UPPCS (J) Pre.2006

   

बकाश्त संघर्ष का संबंध किससे है?

उत्तर : बिहार, स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती,
UPPCS (Mains)2006

   

किस वर्ष भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई?

उत्तर : 1912,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

किसके द्वारा जलियांवाला कांड के विरोध में ‘सर’ की उपाधि त्यागी गई?

उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Mains)2006
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

ऊधम सिंह ने लंदन में किसे मारा?

उत्तर : सर माइकल ओ’ डायर,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

कौन ‘देशबंधु’ के नाम से प्रसिद्ध है?

उत्तर : चित्तरंजन दास,
UPPCS (Mains)2006

   

किन लोगों ने 16 दिसम्बर 1922 को इंडिपेंडेट पार्टी बनाने का निर्णय लिया था?

उत्तर : मदन मोहन मालवीय, मोतीलाल नेहरू,
UPPCS (Mains)2006

   सविनय अवज्ञा आंदोलन किस वर्ष प्रारम्भ हुआ?

उत्तर : 6 अप्रैल 1930 ,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

कौन महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह से संबद्ध है?

उत्तर : राजकुमार शुक्ल,
UPPCS (Mains)2006

   

स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?

उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन,
MPPCS (Pre)2006
UPPCS (Mains)2014

   

भारत के प्रथम एवं अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?

उत्तर : सी. राजगोपालाचारी ,
UPUDA/LDA (Pre) 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

भारत का अंतिम वायसराय कौन था?

उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन,
Uttarakhand PCS (Mains)2006
MPPCS (Pre)2010

   

स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री कौन थे?

उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2012

   

एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय नारी है

उत्तर : बछेंद्री पाल ,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

Showing 6,281-6,320 of 10,740 items.