कौन सीमेंट का मुख्य संघटक हैं?

उत्तर : चूना पत्थर ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

भारत का सबसे बड़ा पेट्रो रसायन कारखाना किस राज्य में स्थित है?

उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)2006

   

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की स्थापना का वर्ष है

उत्तर : 1974,
UPPCS (J) Pre.2006

   

किसे ‘दक्षिण गंगोत्री’ के नाम से जाना जाता है?

उत्तर : भारत का प्रथम अंटार्कटिक शोध केन्द्र,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

सेन्ट्रल फूड टेक्नॉलोजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट कहां स्थित है?

उत्तर : मैसूर,
MPPCS (Pre)2006

   

भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड गुजरात में किस स्थान पर स्थित है?

उत्तर : अलांग,
UPPCS (Mains)2006

   

राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड की स्थिति किस नगर में है

उत्तर : आणंद,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

भारतीय मानव विकास प्रतिवेदन प्रत्येक प्रतिदर्श गाँव (Sample Village) के लिए नहीं देता है।

उत्तर : बेरोजगारी संबंधित सूचकांक ,
MPPCS (Pre)2006

   

संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक विकसित किया गया।

उत्तर : महबूब-उल-हक द्वारा ,
UPPCS (Mains)2006
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

UNDP का बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक बना है।

उत्तर : 10 प्रत्ययों का,
UPPCS (Mains)2006

   

एचडीआई (HDI) की गणना में जन्म के समय जीवन प्रत्याशी के लिए अधिकतम मान तथा न्यूनतम मान (वर्षों में) लिए जाते हैं।

उत्तर : 85 वर्ष तथा 20 वर्ष,
UPPCS (Mains)2006

   

विकास की ऊंची दर और शिक्षित बेरोजगारी में क्या संबंध है?

उत्तर : शिक्षित बेरोजगारी बढ़ती है, यदि व्यवसायिक शिक्षा की कमी हो तो, ,
UPPCS (Pre)2006

   

प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई

उत्तर : वर्ष 1975 में,
MPPCS (Pre)2006

   

भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है

उत्तर : भारत सरकार के वित्त मंत्रलय द्वारा,
MPPCS (Pre)2006

   

भारत में चार प्रमुख क्षेत्रें से बचत का उदय होता है

उत्तर : गृहस्थ, निजी निगम क्षेत्र, सार्वजनिक निगम एवं लोक उपक्रम, सरकार,
UP Lower Sub. (Pre)2006

   

मुद्रा स्फीति में शून्य दर उस वर्ष में अवश्य मानी जाती है, जब

उत्तर : वर्ष के प्रत्येक माह में मुद्रास्फीति कि वार्षिक दर शून्य रहे,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

स्वावलंबन योजना का उद्देश्य है।

उत्तर : महिलाओं को प्रशिक्षण एवं कौशल प्रदान करना ,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

कीमत सूचकांकों में से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मजदूरी में क्षतिपूर्ति हेतु प्रयोग किया जाता है

उत्तर : औद्योगिक कर्मियों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

स्वर्ण जयंती स्व-रोजगार योजना का स्थापना वर्ष है।

उत्तर : 1 अप्रैल, 1999 ,
UPPCS (Mains)2006

   

भारतीय ‘हरित क्रांति’ की जन्मस्थली है

उत्तर : पंतनगर,
MPPCS (Pre)2006

   

भारत में हरित क्रांति जब आरंभ हुई, तो इससे संबंधित थे

उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन, सी. सुब्रमण्यम, इंदिरा गांधी,
MPPCS (Pre)2006

   

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना समूचे देश में लागू की गई।

उत्तर : 1 अप्रैल 2008 से ,
UPPCS (Mains)2006

   

दामोदर जिसकी सहायक नदी है, वह है

उत्तर : हुगली,
UPUDA/LDA (Pre) 2006
UPPCS (Pre)2008

   

कौन-सी नदी का स्रोत हिमनदों में नहीं है?

उत्तर : कोसी,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

भारत में उत्तर से दक्षिण की ओर जाते हुए नदियों का अनुक्रम कौन-सा है?

उत्तर : श्योक-जास्कर-स्पिती-सतलज ,
IAS (Pre)2006

   

दो राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के संबंध में समझौते के स्मृतिपत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्यों और नदियों के नाम हैं

उत्तर : उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश-केन एवं बेतवा,
UPPCS (Pre)2006

   

उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्यों में संयुक्त ‘राजघाट नदी घाटी परियोजना’ लागू की गई है

उत्तर : बेतवा नदी पर,
UPPCS (Pre)2006

   

भारत की किस नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाया जा रहा है?

उत्तर : चिनाब पर,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

अलास्का किस देश का हिस्सा है?

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006
MPPCS (Pre)2012

   

अलास्का किस देश का हिस्सा है?

उत्तर : यू एस ए ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

मैक्सिको देश स्थित है

उत्तर : उत्तर अमेरिका महाद्वीप में ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

पेट्रोलियम का सबसे बड़ा भंडार पाया जाता है

उत्तर : वेनेजुएला,
UPPCS (J) Pre.2006

   

भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है?

उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)2006

   

भारत में ग्रीष्म कालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा है

उत्तर : दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व,
Uttarakhand PCS (Pre)2006
MPPCS (Pre)2012

   

शहतूत शाल बनाई जाती है

उत्तर : चिरू के बालों से,
UPPCS (Pre)2006

   

विश्व में प्राकृतिक रबड़ के दो बड़े उत्पादक हैं

उत्तर : थाइलैंड एवं इंडोनेशिया,
UPPCS (Mains)2006

   

कोयला एक उदाहरण है

उत्तर : परतदार चट्टानों का,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

विश्व के कोयले का आधे से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है

उत्तर : चीन एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से ,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत का कौन-सा क्षेत्र उच्चत तीव्रता की भूकंपीय मेखला में नहीं आता है?

उत्तर : कर्नाटक का पठार,
UPPCS (Pre)2006
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

सबसे अधिक डाकघर किस देश में है?

उत्तर : भारत में ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

Showing 6,521-6,560 of 10,740 items.