विश्व की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित दूरबीनी वेद्यशाला है
उत्तर : भारत (लद्दाख) में,
UPPCS (Pre)
, 2006
पेड़ की आयु का पता लगाया जाता है
उत्तर : उसके धड़ पर बलयों की संख्या की गणना कर ,
UPPCS (Pre)
, 2006
लैटेराइट मिट्टी मिलती है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत में सबसे बड़ा मिट्टी का वर्ग है
उत्तर : कछारी मिट्टी,
MPPCS (Pre)
, 2006
तेजाबी मिट्टी को कृषि योग्य बनाने हेतु किसका उपयोग किया जा सकता है?
उत्तर : लाइम,
MPPCS (Pre)
, 2006
संसार में यूरेनियम का अग्रगण्य उत्पादक है
उत्तर : कजाख्स्तान,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (GIC)
, 2010
पेरू की राजधानी है
उत्तर : लीमा,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत का कौन-सा क्षेत्र मृदा अपरदन (इरोजन) से अत्यधिक प्रभावित है?
उत्तर : चम्बल घाटी,
MPPCS (Pre)
, 2006
यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है
उत्तर : कनाडा को,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन-सा क्रम तीन बड़े गेहूँ उत्पादक राज्यों की दृष्टि से सही है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा ,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत के किस भाग में खनिज संसाधनों के सबसे बड़े भंडार हैं?
उत्तर : दक्षिण-पूर्व में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भोजपत्र वृक्ष मिलता है?
उत्तर : हिमालय में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
जया, पद्मा एवं कृष्णा किस फसल की उन्नत किस्में हैं?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2006
पूसा, सुगंधा-5 एक सुगन्धित किस्म है
उत्तर : धान की ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत का कौन-सा राज्य चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में कौन जाना जाता है?
उत्तर : भारत का महान्यायवादी ,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है। अपने पद से उसे हटाया जाता है
उत्तर : संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर ,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत का नियंत्रक एवं महालेखाकार एक मित्र एवं मार्गदर्शक होता है
उत्तर : लोक लेखा समिति ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 61 के द्वारा ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
लोक सभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति (कोरम) कितनी है?
उत्तर : सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग (1/10),
UPPCS (Mains)
, 2006
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2017
छः वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकारः
उत्तर : मूल अधिकार है,
UPPCS (Pre)
, 2006
BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोड़ा गया? -
उत्तर : 1 अप्रैल, 2010,
UPPCS (Pre)
, 2006
BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त ‘हिंदू’ शब्द किसे सम्मिलित करता है?
उत्तर : हिंदुओं के अंतर्गत सिक्ख, जैन और बौद्ध धर्म शामिल किए गए है,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
लोक सभा में किसी विधेयक पर आम बहस किस स्तर पर होती है?
उत्तर : द्वितीय वाचन में ,
UPPCS (Pre)
, 2006
किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है?
उत्तर : राष्ट्रपति को ,
UPPCS (Pre)
, 2006
किस राज्य में राज्य सभा के लिए निर्वाचित सदस्यों की संख्या सबसे कम है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
कैबिनेट का तात्पर्य है?
उत्तर : कैबिनेट स्तर के मंत्री ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
संसदीय शासन में वास्तविक/कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है?
उत्तर : प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2006
किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नहीं है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
किस में राज्य विधान सभा की सर्वाधिक सदस्य संख्या है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश (404),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कौन-सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है?
उत्तर : विश्वास प्रस्ताव ,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है
उत्तर : लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
लोक सभा द्वारा विचारार्थ भेजे गए वित्त विधेयक को राज्य सभा अधिकतम कितने समय तक रोके रख सकती है
उत्तर : चौदह दिन,
UPPCS (Pre)
, 2006
कौन-सा एक उत्तराखण्ड में जैव विविधता के विनाश का कारण नहीं है।
उत्तर : बंजर भूमि का वनीकरण ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय उद्यानों में आनुवंशिक विविधता का रख-रखाव किया जाता है।
उत्तर : इन-सीटू संरक्षण द्वारा ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
सदाबहार वन पाए जाते हैं।
उत्तर : पश्चिमी घाट ,
UPPCS (Pre)
, 2006
कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान अपना जल प्राप्त करता है
उत्तर : रामगंगा नदी से,
UPPCS (Mains)
, 2006
राजीव गांधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है
उत्तर : स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं।
उत्तर : घने जंगलों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कार्बेट एवं राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीव प्रबंधन हेतु किस पैमाने के हवाई छाया चित्र उपयुक्त है।
उत्तर : लघु पैमाने वाले हवाई छाया चित्र ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006