विश्व की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित दूरबीनी वेद्यशाला है

उत्तर : भारत (लद्दाख) में,
UPPCS (Pre)2006

   

पेड़ की आयु का पता लगाया जाता है

उत्तर : उसके धड़ पर बलयों की संख्या की गणना कर ,
UPPCS (Pre)2006

   

लैटेराइट मिट्टी मिलती है

उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

भारत में सबसे बड़ा मिट्टी का वर्ग है

उत्तर : कछारी मिट्टी,
MPPCS (Pre)2006

   

तेजाबी मिट्टी को कृषि योग्य बनाने हेतु किसका उपयोग किया जा सकता है?

उत्तर : लाइम,
MPPCS (Pre)2006

   

संसार में यूरेनियम का अग्रगण्य उत्पादक है

उत्तर : कजाख्स्तान,
Uttarakhand PCS (Pre)2006
UPPCS (Pre)2009
UPPCS (GIC)2010

   

पेरू की राजधानी है

उत्तर : लीमा,
MPPCS (Pre)2006

   

भारत का कौन-सा क्षेत्र मृदा अपरदन (इरोजन) से अत्यधिक प्रभावित है?

उत्तर : चम्बल घाटी,
MPPCS (Pre)2006

   

यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है

उत्तर : कनाडा को,
UPPCS (Mains)2006

   

कौन-सा क्रम तीन बड़े गेहूँ उत्पादक राज्यों की दृष्टि से सही है?

उत्तर : उत्तर प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा ,
UPPCS (Pre)2006

   

भारत के किस भाग में खनिज संसाधनों के सबसे बड़े भंडार हैं?

उत्तर : दक्षिण-पूर्व में ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

भोजपत्र वृक्ष मिलता है?

उत्तर : हिमालय में,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

जया, पद्मा एवं कृष्णा किस फसल की उन्नत किस्में हैं?

उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)2006

   

पूसा, सुगंधा-5 एक सुगन्धित किस्म है

उत्तर : धान की ,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत का कौन-सा राज्य चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है?

उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में कौन जाना जाता है?

उत्तर : भारत का महान्यायवादी ,
UPPCS (Pre)2006
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)2010

   

नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है। अपने पद से उसे हटाया जाता है

उत्तर : संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर ,
UPPCS (Pre)2006

   

भारत का नियंत्रक एवं महालेखाकार एक मित्र एवं मार्गदर्शक होता है

उत्तर : लोक लेखा समिति ,
UPPCS (Mains)2006

   

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है?

उत्तर : अनुच्छेद 61 के द्वारा ,
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

लोक सभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति (कोरम) कितनी है?

उत्तर : सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग (1/10),
UPPCS (Mains)2006
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPPCS (Pre)2017

   

छः वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकारः

उत्तर : मूल अधिकार है,
UPPCS (Pre)2006
BPSC (Pre) 2011

   

भारतीय संविधान में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोड़ा गया? -

उत्तर : 1 अप्रैल, 2010,
UPPCS (Pre)2006
BPSC (Pre) 2011

   

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त ‘हिंदू’ शब्द किसे सम्मिलित करता है?

उत्तर : हिंदुओं के अंतर्गत सिक्ख, जैन और बौद्ध धर्म शामिल किए गए है,
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2014

   

लोक सभा में किसी विधेयक पर आम बहस किस स्तर पर होती है?

उत्तर : द्वितीय वाचन में ,
UPPCS (Pre)2006

   

किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है?

उत्तर : राष्ट्रपति को ,
UPPCS (Pre)2006

   

किस राज्य में राज्य सभा के लिए निर्वाचित सदस्यों की संख्या सबसे कम है?

उत्तर : हिमाचल प्रदेश ,
UPPCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2010

   

कैबिनेट का तात्पर्य है?

उत्तर : कैबिनेट स्तर के मंत्री ,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

संसदीय शासन में वास्तविक/कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है?

उत्तर : प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)2006

   

किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नहीं है?

उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)2006
UPPCS (Pre)2008
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

किस में राज्य विधान सभा की सर्वाधिक सदस्य संख्या है?

उत्तर : उत्तर प्रदेश (404),
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

कौन-सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है?

उत्तर : विश्वास प्रस्ताव ,
UPPCS (Pre)2006
UPPCS (Mains)2016

   

भारत में संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है

उत्तर : लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre) 2006
UP Lower Sub. (Mains) 2013
UPPCS (Pre)2014

   

लोक सभा द्वारा विचारार्थ भेजे गए वित्त विधेयक को राज्य सभा अधिकतम कितने समय तक रोके रख सकती है

उत्तर : चौदह दिन,
UPPCS (Pre)2006

   

कौन-सा एक उत्तराखण्ड में जैव विविधता के विनाश का कारण नहीं है।

उत्तर : बंजर भूमि का वनीकरण ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

राष्ट्रीय उद्यानों में आनुवंशिक विविधता का रख-रखाव किया जाता है।

उत्तर : इन-सीटू संरक्षण द्वारा ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

सदाबहार वन पाए जाते हैं।

उत्तर : पश्चिमी घाट ,
UPPCS (Pre)2006

   

कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान अपना जल प्राप्त करता है

उत्तर : रामगंगा नदी से,
UPPCS (Mains)2006

   

राजीव गांधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है

उत्तर : स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास के लिए ,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं।

उत्तर : घने जंगलों से,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

कार्बेट एवं राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीव प्रबंधन हेतु किस पैमाने के हवाई छाया चित्र उपयुक्त है।

उत्तर : लघु पैमाने वाले हवाई छाया चित्र ,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

Showing 6,561-6,600 of 10,740 items.