जापानी मस्तिष्क ज्वर की महामारी से उ.प्र. में सर्वाधिक प्रभावित जनपद था

उत्तर : गोरखपुर,
UPPCS (Pre)2005

   

श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते है?

उत्तर :

तंतु को गर्म करके

,
47th BPSC (Pre) 2005

   

‘अर्धचालक’ हैं

उत्तर :

सिलिकॉन तथा जर्मेनियम

,
UPPCS (Mains)2005
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

हेरोइन प्राप्त होती है

उत्तर :

अफीम पोस्ता से

,
UPPCS (Pre)2005

   

सर्वाधिक ऊर्जा किस विकिरण में होती है?

उत्तर :

एक्स-रे

,
UPPCS (Mains)2005

   

विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?

उत्तर :

यूरेनियम

,
47th BPSC (Pre) 2005

   

कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर के विषय में सत्य है

उत्तर :

1. इसमें प्लूटोनियम, कार्बाइड एवं प्राकृतिक यूरेनियम कार्बाइड का मिश्रण ईंधन के रूप में प्रयोग होता है,

2. इसमें 200 मेगावाट से अधिक परमाणु विद्युत उत्पन्न की जाएगी

,
UPPCS (Mains)2005

   

निम्न वृक्षों में से कौन-सा वृक्ष पर्यावरणीय संकट माना जाता है।

उत्तर : यूकेलिप्टस,
UPPCS (Pre)2005

   

सर्वप्रथम ‘गहन पारिस्थितिकी’ (डीप इकोलॉजी) शब्द का प्रयोग किया।

उत्तर : जोसेफ ग्रीनेल ने ,
UPPCS (Pre)2005

   

अम्ल वर्षा होती है

उत्तर : कारखानों से,
47th BPSC (Pre) 2005

   

अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी है

उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाई ऑक्साइड ,
Jharkhand PCS (Pre)2005
UPPCS (Pre)2014

   

भारतीय पक्षियों में कौन-सा अत्यधिक संकटापन्न किस्म है।

उत्तर : ग्रेट इण्डियन बस्टर्ड,
UPPCS (Mains)2005

   

किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है, जब वह अपने प्राकृतिक आवास में देखी नहीं गई है।

उत्तर : 50 वर्ष से अधिक,
UPPCS (Pre)2005

   

सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण होता है

उत्तर : चमड़ा उद्योग से,
UPPCS (Pre)2005

   

पेय जल से संखिया प्रदूषण सर्वाधिक है

उत्तर : कोलकात्ता में,
UPPCS (Pre)2005

   

‘टुमारोज बायोडायवर्सिटी’ पुस्तक के/ की लेखक/लेखिका है।

उत्तर : वंदना शिवा,,
UPPCS (Mains)2005

   

मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते हैं

उत्तर : एन्थ्रोपोजेनिक,
UPPCS (Pre)2005

   

चिनार वन्यजीव विहार अवस्थित है

उत्तर : केरल में ,
UPPCS (Mains)2005

   

‘ग्लोबल 500’ पुरस्कार प्रदान किया जाता है

उत्तर : पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए ,
UPPCS (Mains)2005

   

‘सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है।

उत्तर : जम्मू कश्मीर में,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाउस गैस का निस्सरण होता है वह है।

उत्तर : मीथेन ,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

नीलगिरि की ‘मेघ बकरियां’ पाई जाती हैं

उत्तर : इरावीकुलम राष्ट्रीय पार्क में,
UPPCS (Mains)2005

   

ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है।

उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन ,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

ब्रिटेन और भारत में नगरीकरण

उत्तर : भारत ब्रिटेन की तुलना में कम नगरीकृत है ,
UP Lower Sub. (Pre)2005

   

किसी तारे का रंग दर्शाता है

उत्तर :

उसका ताप

,
UPPCS (Pre)2005
UPPCS (Mains)2008

   

सबसे कम ‘वेबलेंथ’ (तरंगदैर्ध्य) वाला प्रकाश होता है

उत्तर :

बैंगनी

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005
UPRO/ARO (Mains)2014

   

उत्तर प्रदेश में न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जनपद है

उत्तर : गौतम बुद्ध नगर,
UPPCS (Pre)2005

   

उ.प्र. में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक थी

उत्तर : 1991-2001 के मध्य,
UPPCS (Mains)2005

   

1991-2001 के दौरान उ.प्र. में साक्षर व्यक्तियों की प्रतिशत वृद्धि हुई

उत्तर : 16.7,
UPPCS (Pre)2005

   

अंतरिक्षयात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है

उत्तर :

काला

,
UPPCS (Mains)2005

   

प्रकाश में सात रंग होते है रंगों को अलग करने का क्या तरीका है

उत्तर :

एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है

,
47th BPSC (Pre) 2005

   

कौन-सा रसायन फल पकाने में सहायता करता है?

उत्तर :

इथेफॉन

,
UPPCS (Pre)2005
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

गैस मिश्रणों में से कौन-सा गैस बेलि्ंडग के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

उत्तर :

ऑक्सीजन और एसीटिलीन

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

शक्कर के किण्वन से क्या बनता है?

उत्तर :

इथाइल एल्कोहल

,
47th BPSC (Pre) 2005

   

शीश (Molasses) किसके उत्पादन के लिए अति उत्तम कच्चा माल है?

उत्तर :

एल्कोहॉल

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

तीन रंग मूल रंग है। ये है

उत्तर :

नीला, हरा और लाल

,
MPPCS (Pre)2005

   

उत्तर-प्रदेश में सीमांत कृषक किसे कहा गया है

उत्तर : जिनके पास एक हैक्टेयर से कम भूमि हो,
UPPCS (Mains)2005

   

बुलेट-प्रूफ जैकेट बनाने में प्रयोग किया जाता है

उत्तर :

लैमिनेटेड (पटलित) कांच

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

एक स्वस्थ्य मनुष्य के शरीर का ताप होता है

उत्तर :

37°C

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

कौन से जनपद मध्य गंगा नहर से लाभान्वित है

उत्तर :

मथुरा, अलीगढ़, हाथरस

,
UPPCS (Mains)2005

Showing 6,801-6,840 of 10,740 items.