तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एल.पी.जी.) का मुख्य आधार घटक है
उत्तर : ब्यूटेन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
थर्मोस्टेट का प्रयोजन है
उत्तर : तापमान को स्थिर रखना
MPPCS (Pre)
, 2005
स्वचालित वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रयुक्त सी. एन. जी. में मुख्यतः उपस्थित है
उत्तर : मिथेन (CH4)
UPPCS (Pre)
, 2005
गैसोहाल है
उत्तर : एथिल एल्कोहल + पेट्रोल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
पैलियो वनस्पति के अन्तर्गत अध्ययन करते हैं
उत्तर : पादप जीवाश्मों का
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कमरे को ठंडा किया जा सकता है
उत्तर : संपीडित गैस को छोड़ने से
47th BPSC (Pre)
, 2005
फिलोलॉजी
उत्तर : भाषा की संरचना एवं विकास इतिहास का अध्ययन
UPPCS (Mains)
, 2005
बनारस घराने से संबंधित हैं
उत्तर : मोतीबाई, रसूलन बाई, सिद्धेश्वरी देवी,
UPPCS (Mains)
, 2005
वर्मीकल्चर में प्रयुक्त वर्म है
उत्तर : अर्थवर्म
UPPCS (Mains)
, 2005
हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक ‘सुलहकुल उत्सव’ आयोजित किया जाता है
उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Pre)
, 2005
विकास के उत्परिवर्तन सिद्धांत का प्रतिपादन किया था
उत्तर : ह्यूगो-डी-व्राइज (Hugo De Vries)
UPPCS (Pre)
, 2005
सूर्य से उत्पन्न कॉस्मिक (ब्वेउपब) किरणों की विशेषताएं है
उत्तर : छोटी तरंगदैर्ध्य तथा उच्च आवेशित कण
UPPCS (Pre)
, 2005
चमगादड़ अंधेरी रातों में उड़ सकते हैं और अपना शिकार भी कर सकते हैं, इसका कारण है
उत्तर : वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगें निकालते है और उन्हीं के द्वारा निर्देशित होते है
UPPCS (Mains)
, 2005
‘डेसीबल’ इकाई का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : वातावरण में ध्वनि की तीव्रता नापने में
MPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2011
निम्न जन्तु प्रायः रात्रिचर है
उत्तर : मच्छर, चमगादड़, उल्लू
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन किया गया था
उत्तर : 2 अक्टूबर 1957,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय पूंजी बाजार घोटालों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भारत सरकार ने किसे नियामक शक्तियां सौंपी है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2005
योजना आयोग की वर्ष, 1999-2000 रिपोर्ट के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का अधिकतम प्रतिशत है।
उत्तर : उड़ीसा में ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (R.I.)
, 2014
गरीबी रेखा निकालने के लिए कौन-सा तरीका उपयोग में नहीं लाया जाता है।
उत्तर : साक्षरता,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
बेसल-II संबंधित है
उत्तर : किसी बैंक की पूंजी की पर्याप्तता के मापन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों से, ,
UPPCS (Pre)
, 2005
निजी क्षेत्र का प्रथम निर्यात प्रक्रिया क्षेत्र स्थापित किया गया।
उत्तर : नोएडा में ,
UPPCS (Mains)
, 2005
चीन की मुद्रा है
उत्तर : युआन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
येन किस देश की मुद्रा है?
उत्तर : जापान,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
स्वतंत्र व्यापार नीति उस नीति को बताती है जहां
उत्तर : प्रशुल्क अनुपस्थित होता है,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘इंण्डिया मिलेनियम डिपाजिट्स’ योजना के विषय में सत्य है
उत्तर : यह योजना स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रारंभ की गई थी, यह योजना केवल प्रवासी भारतीयों के लिए थी,,
UPPCS (Mains)
, 2005
असंगठित सेक्टर के उद्योग के लिए गठित राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष है
उत्तर : अर्जुन सेन गुप्ता,
UPPCS (Pre)
, 2005
मायोग्लोबिन में कौन सी धातु होती है?
उत्तर : लोहा
47th BPSC (Pre)
, 2005
अधिवृक्क संबंधित हैं
उत्तर : कार्टीसोन से
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
कोलेस्ट्रॉल है एक
उत्तर : एस्टेरायड
UPPCS (Pre)
, 2005
कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?
उत्तर : पेंट ब्रश,
MPPCS (Pre)
, 2005
एक सूक्ष्म जीव जो शराब उद्योग के एल्कोहॉलिक किण्वन के लिए प्रयुक्त होता है, एक
उत्तर : यीस्ट है
UPPCS (Mains)
, 2005
‘बायो-डीजल’ बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : रतनजोत
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2004
शीत भण्डारों में फलों तथा साग सब्जियों का अपघटन
उत्तर : धीमा हो जाता है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
‘हाई सिक्यूरिटी एनिमल डिजीज लैबोरेटरी’ भारत में कहां स्थित है?
उत्तर : भोपाल
UPPCS (Mains)
, 2005
IISC स्थित है
उत्तर : बंगलुरू
UPPCS (Mains)
, 2005
तम्बाकू एवं इसके उत्पाद की बिक्री पर पाबंदी लगाने वाला पहला देश कौन है?
उत्तर : भूटान
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
एनीमिया
उत्तर : लौह की म्लानता
UPPCS (Mains)
, 2005
आंवला (Aonla) क्या है?
उत्तर : बरेली जिले के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र जहां उर्वरक हेतु IFFCO का प्लांट है,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
मोदीनगर किस वस्तु के उत्पादन के लिए जाना जाता है?
उत्तर : रबड़,
UPPCS (Mains)
, 2005
उत्तर प्रदेश में पॉली फाइबर का उत्पादन किया जाता है
उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Mains)
, 2005