तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एल.पी.जी.) का मुख्य आधार घटक है

उत्तर :

ब्यूटेन

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

थर्मोस्टेट का प्रयोजन है

उत्तर :

तापमान को स्थिर रखना

,
MPPCS (Pre)2005

   

स्वचालित वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रयुक्त सी. एन. जी. में मुख्यतः उपस्थित है

उत्तर :

मिथेन (CH4)

,
UPPCS (Pre)2005

   

गैसोहाल है

उत्तर :

एथिल एल्कोहल + पेट्रोल

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

पैलियो वनस्पति के अन्तर्गत अध्ययन करते हैं

उत्तर :

पादप जीवाश्मों का

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

कमरे को ठंडा किया जा सकता है

उत्तर :

संपीडित गैस को छोड़ने से

,
47th BPSC (Pre) 2005

   

फिलोलॉजी

उत्तर :

भाषा की संरचना एवं विकास इतिहास का अध्ययन

,
UPPCS (Mains)2005

   

बनारस घराने से संबंधित हैं

उत्तर : मोतीबाई, रसूलन बाई, सिद्धेश्वरी देवी,
UPPCS (Mains)2005

   

वर्मीकल्चर में प्रयुक्त वर्म है

उत्तर :

अर्थवर्म

,
UPPCS (Mains)2005

   

हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक ‘सुलहकुल उत्सव’ आयोजित किया जाता है

उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Pre)2005

   

विकास के उत्परिवर्तन सिद्धांत का प्रतिपादन किया था

उत्तर :

ह्यूगो-डी-व्राइज (Hugo De Vries)

,
UPPCS (Pre)2005

   

सूर्य से उत्पन्न कॉस्मिक (ब्वेउपब) किरणों की विशेषताएं है

उत्तर :

छोटी तरंगदैर्ध्य तथा उच्च आवेशित कण

,
UPPCS (Pre)2005

   

चमगादड़ अंधेरी रातों में उड़ सकते हैं और अपना शिकार भी कर सकते हैं, इसका कारण है

उत्तर :

वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगें निकालते है और उन्हीं के द्वारा निर्देशित होते है

,
UPPCS (Mains)2005

   

‘डेसीबल’ इकाई का प्रयोग किया जाता है

उत्तर :

वातावरण में ध्वनि की तीव्रता नापने में

,
MPPCS (Pre)2005
UPPCS (Mains)2011

   

निम्न जन्तु प्रायः रात्रिचर है

उत्तर :

मच्छर, चमगादड़, उल्लू

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2005

   

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन किया गया था

उत्तर : 2 अक्टूबर 1957,
UPPCS (Mains)2005

   

भारतीय पूंजी बाजार घोटालों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भारत सरकार ने किसे नियामक शक्तियां सौंपी है

उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)2005

   

योजना आयोग की वर्ष, 1999-2000 रिपोर्ट के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का अधिकतम प्रतिशत है।

उत्तर : उड़ीसा में ,
UPPCS (Pre)2005
UPPCS (R.I.)2014

   

गरीबी रेखा निकालने के लिए कौन-सा तरीका उपयोग में नहीं लाया जाता है।

उत्तर : साक्षरता,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

बेसल-II संबंधित है

उत्तर : किसी बैंक की पूंजी की पर्याप्तता के मापन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों से, ,
UPPCS (Pre)2005

   

निजी क्षेत्र का प्रथम निर्यात प्रक्रिया क्षेत्र स्थापित किया गया।

उत्तर : नोएडा में ,
UPPCS (Mains)2005

   

चीन की मुद्रा है

उत्तर : युआन,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

येन किस देश की मुद्रा है?

उत्तर : जापान,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

स्वतंत्र व्यापार नीति उस नीति को बताती है जहां

उत्तर : प्रशुल्क अनुपस्थित होता है,
UPPCS (Mains)2005

   

‘इंण्डिया मिलेनियम डिपाजिट्स’ योजना के विषय में सत्य है

उत्तर : यह योजना स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रारंभ की गई थी, यह योजना केवल प्रवासी भारतीयों के लिए थी,,
UPPCS (Mains)2005

   

असंगठित सेक्टर के उद्योग के लिए गठित राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष है

उत्तर : अर्जुन सेन गुप्ता,
UPPCS (Pre)2005

   

मायोग्लोबिन में कौन सी धातु होती है?

उत्तर :

लोहा

,
47th BPSC (Pre) 2005

   

अधिवृक्क संबंधित हैं

उत्तर :

कार्टीसोन से

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

कोलेस्ट्रॉल है एक

उत्तर :

एस्टेरायड

,
UPPCS (Pre)2005

   

कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?

उत्तर : पेंट ब्रश,
MPPCS (Pre)2005

   

एक सूक्ष्म जीव जो शराब उद्योग के एल्कोहॉलिक किण्वन के लिए प्रयुक्त होता है, एक

उत्तर :

यीस्ट है

,
UPPCS (Mains)2005

   

‘बायो-डीजल’ बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?

उत्तर :

रतनजोत

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005
UPPCS (Mains)2004

   

शीत भण्डारों में फलों तथा साग सब्जियों का अपघटन

उत्तर :

धीमा हो जाता है

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

‘हाई सिक्यूरिटी एनिमल डिजीज लैबोरेटरी’ भारत में कहां स्थित है?

उत्तर :

भोपाल

,
UPPCS (Mains)2005

   

IISC स्थित है

उत्तर :

बंगलुरू

,
UPPCS (Mains)2005

   

तम्बाकू एवं इसके उत्पाद की बिक्री पर पाबंदी लगाने वाला पहला देश कौन है?

उत्तर :

भूटान

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

एनीमिया

उत्तर :

लौह की म्लानता

,
UPPCS (Mains)2005

   

आंवला (Aonla) क्या है?

उत्तर : बरेली जिले के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र जहां उर्वरक हेतु IFFCO का प्लांट है,
UPPCS (Mains)2005
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)2010

   

मोदीनगर किस वस्तु के उत्पादन के लिए जाना जाता है?

उत्तर : रबड़,
UPPCS (Mains)2005

   

उत्तर प्रदेश में पॉली फाइबर का उत्पादन किया जाता है

उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Mains)2005

Showing 6,841-6,880 of 10,740 items.