भारत में प्रकाशित पहला समाचार-पत्र कौन-सा था?
उत्तर : द बंगाल गजट,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
फतेहपुर सीकरी में बादशाह अकबर ने निर्मित कराया था
उत्तर : पंच महल,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
‘दो-अस्पा’ एवं ‘सि-अस्पा’ प्रथा किसने शुरु की थी?
उत्तर : जहाँगीर, ,
46th BPSC (Pre)
, 2004
किस मुगल बादशाह ने दिल्ली की जामा मस्जिद का निर्माण करवाया?
उत्तर : शाहजहाँ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किस वर्ष विवेकानंद ने शिकागो में आयोजित ‘पार्लियामेंट ऑफ वल्र्ड्स रिलीजन्स’ (विश्व धर्म संसद) में भाग लिया था?
उत्तर : 1893 में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2015
वर्ष 1867 ई- में ‘प्रार्थना समाज’ संस्था के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : महादेव गोविंद रानाडे,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
मुगल शहजादा जिसने श्रीनगर गढ़वाल में आश्रय लिया था
उत्तर : सुलेमान शिकोह, ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2004
औरंगजेब ने दक्षिण में, जिन दो राज्यों का विजय किया था, वह था
उत्तर : बीजापुर एवं गोलकुंडा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2004
मुगल प्रशासन के दौरान जिले को किस नाम से जाना जाता था?
उत्तर : सरकार,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
मुगल शासन में मीर बख्शी का कर्त्तव्य था
उत्तर : भू-राजस्व अधिकारियों का पर्यवेक्षण ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
किसने कहा कि "यदि भगवान अस्पृश्यता को सहन करते हैं तो मैं उन्हें कभी भगवान नहीं मानूंगा"?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
दास्तान-ए-अमीर हम्जा’ का चित्रंकन किसके द्वारा किया गया?
उत्तर : अब्दुस्समद,
46th BPSC (Pre)
, 2004
गुलबदन बेगम पुत्री थी
उत्तर : बाबर की,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2004
कवि हृदय राजा जिसने नागरीदास के नाम से कृष्ण की प्रशंसा में छंद लिखे
उत्तर : राजा सावंत सिंह थे,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : सी.राजगोपालाचारी,
46th BPSC (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2010
किसने कहा कि "ब्रिटिश शासन की सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि भारत का एकीकरण था?"
उत्तर : के.एम. पणिक्कर,
UPPCS (Mains)
, 2004
ब्रिटनी स्पियर्स किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : गायन ,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
‘कालिदास सम्मान’ किस क्षेत्र में योगदान हेतु दिया जाता है?
उत्तर : कला,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
‘भारत रत्न’ किसे प्रदान किया गया है?
उत्तर : रविशंकर,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
प्रांतों में द्वैध शासन प्रणाली किस अधिनियम के अंतर्गत लागू की गयी थी?
उत्तर : 1919,
UPPCS (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2005
भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा सम्मानित व्यक्ति कौन है?
उत्तर : फिराक गोरापुरी,
MPPCS (Pre)
, 2004
भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों का विचार लिया गया है?
उत्तर : रूस (पूर्व सोवियत संघ) के संविधान से ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2004
मूल कर्त्तव्यों से संबंधित प्रावधानों का वर्णन भारतीय संविधान के किस भाग में किया गया है?
उत्तर : भाग 4(क) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
UP ACF (Pre)
, 2017
अपनी राष्ट्रवादी प्रतिक्रिया में भारतीय संविधान के निर्माताओं में अल्पसंख्यकों के हितों तथा भावनाओं के महत्त्व को कम करके आंका है। यह कथन है
उत्तर : आइवर जेनिंग्स का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
राज्य से संबंधित प्रावधानों का वर्णन संविधान के किस भाग में मिलता है
उत्तर : भाग VI ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है
उत्तर : राज्य के नीतिनिदेशक तत्वों में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
IAS (Pre)
, 2015
जनगणना किस सूची का विषय है?
उत्तर : संघ सूची ,
UPPCS (Mains)
, 2004
कानून-व्यवस्था और पुलिस(नागरिक सेवा) किस सूची में वर्णित है?
उत्तर : राज्य सूची,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में बहुत से कीर्तिमान स्थापित किए है, संविधान के अंतर्गत अंतरिक्ष अनुसंधान किस सूची का विषय है?
उत्तर : अवशिष्ट विषय (संघ के अधीन) ,
UPPCS (Pre)
, 2004
समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित एक गैर मौलिक अधिकार है जिसे
उत्तर : राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत अनुच्छेद 39 (4) में शामिल किया गया है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2014
राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवंबर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य क्षेत्र बनाए?
उत्तर : 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य क्षेत्र,
MPPCS (Pre)
, 2004
प्राचीन भारत में किस एक ने नियमित रूप से सोने के सिक्के चलाए?
उत्तर : कुषाण,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
इलाहाबाद स्तंभ अभिलेख किस से संबद्ध है
उत्तर : समुद्रगुप्त ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
IAS (Pre)
, 2006
प्रयाग प्रशस्ति किसके सैन्य अभियान के बारे में जानकारी देती है?
उत्तर : समुद्रगुप्त,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किस गुप्त शासक ने हूणों पर विजय प्राप्त की?
उत्तर : स्कंदगुप्त,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
प्राचीन भारत में किस वंश का शासनकाल ‘स्वर्ण युग’ कहा जाता है?
उत्तर : गुप्त वंश,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
कहा जाता है कि शतरंज का खेल उद्भूत हुआ है
उत्तर : भारत में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
उत्तर प्रदेश में स्थित वह स्थल जहाँ हर्षवर्धन ने बौद्ध महासम्मेलन का आयोजन किया था
उत्तर : प्रयाग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
गुप्तोत्तर काल की कृषक-संरचना की प्रमुख विशेषता क्या थी?
उत्तर : सामंतवाद का विकास,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004