किस मुगल बादशाह को ‘जिंदा पीर’ कहा जाता था?
उत्तर : औरंगजेब,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
मुगल प्रशासन में ‘मदद-ए-माश’ इंगित करता है
उत्तर : विद्वानों को दी जाने वाली राजस्व मुक्त अनुदत्त भूमि,
46th BPSC (Pre)
, 2003
ताजुल मासिर का लेखक कौन था?
उत्तर : हसन निजामी ,
UPPCS (Mains)
, 2003
हुमायूंनामा का लेखक कौन था?
उत्तर : गुलबदन बेगम ,
UPPCS (Mains)
, 2003
, 2009
आलमगीरनामा का लेखक कौन था?
उत्तर : मुहम्मद काजिन,
UPPCS (Mains)
, 2003
नुश्खा-ए-दिलकुशा का लेखक कौन था?
उत्तर : भीम सेन, ,
UPPCS (Mains)
, 2003
बॉम्बे एसोसिएशन की गठन किस बर्ष हुआ?
उत्तर : 26 अगस्त 1852,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
मद्रास महाजन सभा का गठन कब किया गया?
उत्तर : मई 1884,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
संथाल परगना में लगने वाला दुमका का हिजला मेला किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है?
उत्तर : मयूराक्षी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
यमुना सहायक नदी है
उत्तर : केन,
UPPCS (Mains)
, 2003
टोंकिन की खाड़ी स्थित है
उत्तर : विएतनाम एवं चीन के मध्य,
UPPCS (Mains)
, 2003
विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : भारत,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
विश्व में सबसे अधिक कपास का उत्पादन होता है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
आइसोबाथ दिखाती है
उत्तर : गहराई ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
हिमालय के भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है
उत्तर : हाल के वर्षों में हिमालय के बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है,
UPPCS (Mains)
, 2003
पश्चिमी तट की तुलना में पूर्वी तट चक्रवातों द्वारा अधिक प्रभावित है
उत्तर : भारत का पूर्वी तट उत्तर-पूर्वी व्यापारिक हवाओं की मेखला में पड़ता है,
UPPCS (Pre)
, 2003
इस मृदा को सिंचाई की कम आवश्यकता होती है, क्योंकि यह नमी रोक कर रखती है। वह कौन-सी है?
उत्तर : काली,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2010
किस प्रकार की मृदा की जल-धारण क्षमता सबसे कम होती है?
उत्तर : बलुई दोमट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
पश्चिमी हिमालय की शीतोष्ण पेटी में किस एक वृक्ष का बाहुल्य है?
उत्तर : देवदार,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भारत के राज्यों को उनके चावल उत्पादन के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए
उत्तर : तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2003
पार्लियामेंट (संसद) के किसी सदन के सदस्य न होने पर भी सदन की बैठक में कौन भाग ले सकता है?
उत्तर : भारत का अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है
उत्तर : महाधिवक्ता,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है?
उत्तर : सूचना का अधिकार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
जब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनावी सुधारों पर अध्यादेश मेेंं बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अंतर्गत उसे अपनी सहमति दी?
उत्तर : अनुच्छेद 123,
IAS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2015
सांविधानिक संशोधन में से कौन-से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोक सभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से संबंधित हैं?
उत्तर : 7वां तथा 31वां ,
IAS (Pre)
, 2003
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रक्रिया के बाद भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जा सकते हैं?
उत्तर : संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने पर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
दो अवधि के लिए भारत के राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेन्द्र प्रसाद ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
टी-डी-एस-ए-टी- (TDSAT) के निर्णयों को चुनौती दी जा सकती है
उत्तर : केवल सुप्रीम कोर्ट में ,
UPPCS (Mains)
, 2003
राज्यपाल के वेतन और भत्ते दिए गए जाते हैं
उत्तर : राज्य की संचित निधि से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
राजस्थान के किस राज्यपाल को बर्खास्त किया गया था?
उत्तर : रघुकुल तिलक ,
UPPCS (Mains)
, 2003
बिना विधान सभा का सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री किस समयावधि तक पद पर बना रह सकता है?
उत्तर : छः माह,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2003
किस राज्य ने मुसलमानों के लिए नौकरी तथा शिक्षा में प्रदेश हेतु आरक्षण प्रस्तावित किया है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2003
कुफरी पर्यटन स्थल अवस्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2003