धरमत का युद्ध किनके बीच लड़ा गया?

उत्तर : औरंगजेब तथा दारा शिकोह,
IAS (Pre)2003

   

किस मुगल बादशाह को ‘जिंदा पीर’ कहा जाता था?

उत्तर : औरंगजेब,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

मुगल प्रशासन में ‘मदद-ए-माश’ इंगित करता है

उत्तर : विद्वानों को दी जाने वाली राजस्व मुक्त अनुदत्त भूमि,
46th BPSC (Pre)2003

   

ताजुल मासिर का लेखक कौन था?

उत्तर : हसन निजामी ,
UPPCS (Mains)2003

   

हुमायूंनामा का लेखक कौन था?

उत्तर : गुलबदन बेगम ,
UPPCS (Mains)2003
2009

   

आलमगीरनामा का लेखक कौन था?

उत्तर : मुहम्मद काजिन,
UPPCS (Mains)2003

   

नुश्खा-ए-दिलकुशा का लेखक कौन था?

उत्तर : भीम सेन, ,
UPPCS (Mains)2003

   

बॉम्बे एसोसिएशन की गठन किस बर्ष हुआ?

उत्तर : 26 अगस्त 1852,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

मद्रास महाजन सभा का गठन कब किया गया?

उत्तर : मई 1884,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

संथाल परगना में लगने वाला दुमका का हिजला मेला किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है?

उत्तर : मयूराक्षी,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

यमुना सहायक नदी है

उत्तर : केन,
UPPCS (Mains)2003

   

टोंकिन की खाड़ी स्थित है

उत्तर : विएतनाम एवं चीन के मध्य,
UPPCS (Mains)2003

   

विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है

उत्तर : भारत,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

विश्व में सबसे अधिक कपास का उत्पादन होता है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

आइसोबाथ दिखाती है

उत्तर : गहराई ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

हिमालय के भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है

उत्तर : हाल के वर्षों में हिमालय के बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है,
UPPCS (Mains)2003

   

पश्चिमी तट की तुलना में पूर्वी तट चक्रवातों द्वारा अधिक प्रभावित है

उत्तर : भारत का पूर्वी तट उत्तर-पूर्वी व्यापारिक हवाओं की मेखला में पड़ता है,
UPPCS (Pre)2003

   

इस मृदा को सिंचाई की कम आवश्यकता होती है, क्योंकि यह नमी रोक कर रखती है। वह कौन-सी है?

उत्तर : काली,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003
UPPCS (Pre)2010

   

किस प्रकार की मृदा की जल-धारण क्षमता सबसे कम होती है?

उत्तर : बलुई दोमट,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

पश्चिमी हिमालय की शीतोष्ण पेटी में किस एक वृक्ष का बाहुल्य है?

उत्तर : देवदार,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

भारत के राज्यों को उनके चावल उत्पादन के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए

उत्तर : तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)2003

   

पार्लियामेंट (संसद) के किसी सदन के सदस्य न होने पर भी सदन की बैठक में कौन भाग ले सकता है?

उत्तर : भारत का अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है

उत्तर : महाधिवक्ता,
RAS/RTS (Pre) 2003
UPPCS (Mains)2014

   

भारतीय नवाचार (प्रोटोकॉल) के अनुसार पूर्वता-क्रम में सबसे पहले कौन है?

उत्तर : अपने राज्य में राज्यपाल,
IAS (Pre)2003

   

कौन सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है?

उत्तर : सूचना का अधिकार ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

जब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनावी सुधारों पर अध्यादेश मेेंं बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अंतर्गत उसे अपनी सहमति दी?

उत्तर : अनुच्छेद 123,
IAS (Pre)2003
UPPCS (Pre)2015

   

सांविधानिक संशोधन में से कौन-से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोक सभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से संबंधित हैं?

उत्तर : 7वां तथा 31वां ,
IAS (Pre)2003
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रक्रिया के बाद भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जा सकते हैं?

उत्तर : संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने पर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

दो अवधि के लिए भारत के राष्ट्रपति कौन थे?

उत्तर : डॉ- राजेन्द्र प्रसाद ,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

विधायी शक्तियों की संघीय सूची में समाविष्ट किसी विषय के संबंध में भारत के उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने का अधिकार किसे दिया गया है?

उत्तर : संसद को,
IAS (Pre)2003

   

गुजरात में विधान सभा के चुनाव (वर्ष 2002 में) को स्थगित करने के चुनाव आयोग के निर्णय की अधिमान्यता पर उच्चतम न्यायालय की राय जानने के लिए राष्ट्रपति ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध, भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया?

उत्तर : अनुच्छेद 13 ,
IAS (Pre)2003

   

टी-डी-एस-ए-टी- (TDSAT) के निर्णयों को चुनौती दी जा सकती है

उत्तर : केवल सुप्रीम कोर्ट में ,
UPPCS (Mains)2003

   

राज्यपाल के वेतन और भत्ते दिए गए जाते हैं

उत्तर : राज्य की संचित निधि से ,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

राजस्थान के किस राज्यपाल को बर्खास्त किया गया था?

उत्तर : रघुकुल तिलक ,
UPPCS (Mains)2003

   

बिना विधान सभा का सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री किस समयावधि तक पद पर बना रह सकता है?

उत्तर : छः माह,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003
MPPCS (Pre)2003

   

अनुच्छेद 75 के अंतर्गत निर्वाचित सदस्यों के अतिरिक्त किस सदस्य को मंत्री पद पर नियुक्त किया जा सकता है?

उत्तर : मनोनीत सदस्य,
IAS (Pre)2003

   

किस राज्य ने मुसलमानों के लिए नौकरी तथा शिक्षा में प्रदेश हेतु आरक्षण प्रस्तावित किया है?

उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)2003

   

अंडमान एवं निकोबार द्वीप पर उच्च न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्रधिकार है?

उत्तर : कलकत्ता,
IAS (Pre)2003

   

अनुच्छेद 108 का संबंध किससे है?

उत्तर : भारत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक अनुच्छेद 108 में संस्वीकृत है,लोक सभा तथा राज्य सभा की प्रथम संयुक्त बैठक वर्ष 1961 में हुई थी,भारतीय संसद के दोनों सदनों की दूसरी बैठक बैंक सेवा आयोग (निरसन) बिल को पारित करने के लिए हुई थी,
IAS (Pre)2003

   

कुफरी पर्यटन स्थल अवस्थित है

उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
UPPCS (Pre)2003

Showing 7,761-7,800 of 10,740 items.