परमाणु ईंधन की श्रेणी में नहीं आता है

उत्तर :

कैडमियम

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

अणु शक्ति से संबंधित है

उत्तर :

मोनेजाइट, थोरियम तथा वेरीलियम

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

उस वैज्ञानिक का नाम बताइये जिसने यह खोज की थी कि मलेरिया- प्लाजमोडियम नामक परजीवी से होता है

उत्तर :

सर रोनाल्ड रॉस

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

एजोटोबैक्टर है एक

उत्तर :

जीवाणु

,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003

   

मानव शरीर की कोशिकाओं में पाये जाने वाले गुणसूत्र जोड़ों की संख्या है

उत्तर :

23

,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

गौतम बुद्ध नगर का मुख्यालय है

उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains)2003

   

ज्योतिबा फुले नगर का मुख्यालय है

उत्तर : अमरोहा,
UPPCS (Mains)2003

   

संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों का जिला मुख्यालय है

उत्तर : खलीलाबाद, नौगढ़,
UPPCS (Mains)2003

   

हमारे शरीर का अधिकतम भार बना है

उत्तर :

जल का

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

मानव शरीर में सबसे मजबूत मांसपेशियां कहां होती है।

उत्तर :

जबडे़ में

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003
UPPCS (Mains)2008

   

श्वसन क्रिया में वायु के कौन से घटक की मात्र में कोई परिवर्तन नहीं होता है?

उत्तर :

नाइट्रोजन

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए कौन सा खनिज आवश्यक है?

उत्तर :

पोटैशियम

,
Jharkhand PCS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2008
UPPCS (Spl) (Mains)2014

   

कौन-सा पौटेशियम अल्पता से सम्बद्ध है

उत्तर :

निम्न रक्तचाप

,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

सोडियम - 24 से जांच की जाती है

उत्तर :

रक्त व्यक्तिक्रम

,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003

   

लम्बे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है?

उत्तर :

A D H के स्रावण गुर्दे पर

,
UPPCS (Mains)2003

   

ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रोडियोधर्मी समस्थानिक है

उत्तर :

आर्सेनिक- 74

,
UPPCS (Mains)2003

   

किस रक्त समूह के लोग सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता होते है

उत्तर :

‘ए.बी.’ रक्त समूह

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003
MPPCS (Pre)2008

   

हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है जो उत्पन्न करता है

उत्तर :

रक्त का स्कन्दन न होना

,
UPPCS (Pre)2003

   

कम्प्यूटर शब्दों में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

उत्तर : कॉम्पैक्ट डिस्क,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

इंसुलिन का उत्पादन किया जाता है

उत्तर :

आइलेट्स ऑफ लैंगरहैंस द्वारा

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

मां और शिशु के गले लगना या चूमना निम्न हार्मोनों में किसके मोचन को प्रेरित करता है

उत्तर :

ऑक्सीटोसिन

,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

थायरॉक्सिन (Thyroxine) क्या है?

उत्तर :

हार्मोन

,
UPPCS (Pre)2003

   

कम्प्यूटर के सन्दर्भ में RAM का तात्पर्य है?

उत्तर : रेन्डम ऐक्सेस मेमोरी,
UPPCS (Pre)2003

   

किस हार्मोन के स्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है?

उत्तर :

एड्रीनेलीन

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है?

उत्तर : FORTRAN,
UPPCS (Pre)2003

   

एस.एम.एस. का अर्थ है

उत्तर : शार्ट मैसेजिंग सर्विस,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

ट्रांसजेनिक्स क्या है?

उत्तर :

जीनोम में परिवर्तन करने वाला विज्ञान

,
UPPCS (Mains)2003

   

उत्तेजक है

उत्तर :

सिगरेट

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

एक बीज के अंकुरण के लिए कौन-सी तीन परिस्थितियाँ सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?

उत्तर :

पानी, उचित तापमान, ऑक्सीजन

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

किस एक पर रोक नहीं है जिसे एथलीटों द्वारा प्रदर्शन सुधारक पदार्थ के रूप में उपयोग में लाया जाए

उत्तर :

कोलोस्ट्रम

,
UPPCS (Mains)2003

   

कम्प्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है, कहलाता ह

उत्तर : चुम्बकीय टेप और डिस्क ,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

निम्न में कौन हार्डवेयर नहीं है?

उत्तर : एसेम्बलर,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2002

   

कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहते हैं

उत्तर : सी.पी.यू. (CPU),
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

कौन-सा सॉफ्रटवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है?

उत्तर : पेज-मेकर, वर्ड-स्टार तथा एम.एस.वर्ड ,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

सी.डी. रोम का पूर्ण रूप है?

उत्तर : कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

ओरेकल है

उत्तर : डाटा सॉफ्टवेयर,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?

उत्तर : रोम,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है व निष्पादित करता है, कहलाती है

उत्तर : मशीनी भाषा,
Uttarakhand PCS (Pre)2002

   

सी.ए.डी. का तात्पर्य है

उत्तर : कम्प्यूटर एडेड डिजाइन,
Uttarakhand PCS (Mains)2002

   

शाकनाशी भिन्न-भिन्न दरों पर अवशोषित होते है

उत्तर :

अपतृणों एवं फसली पौधों द्वारा

,
UPPCS (Mains)2002

Showing 8,001-8,040 of 10,740 items.