सबसे तेज मेमोरी है
उत्तर : कैश मेमोरी,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2002
माइक्रोसॉफ्रट है
उत्तर : सॉफ्रटवेयर विकास करने वाली एक संस्था,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
आई.बी.एम. का पूर्ण रूप है
उत्तर : इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
बारूदी सुरंगों का पता लगाने में उपयोगी होती है
उत्तर : मधुमक्खी
UPPCS (Pre)
, 2002
प्राणियों में आहार, श्वसन और संश्लेषण तीन प्रमुख गुण है
उत्तर : उपापचय के,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
एक परजीवी पर दूसरे परजीवी के आश्रित रहने को कहते हैं
उत्तर : उपपरजीविता,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कम्प्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है?
उत्तर : मदर बोर्ड,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
किसके बारे में विश्व का सबसे सस्ता ‘टैबलेट पी. सी.’ होने का दावा किया गया है?
उत्तर : आकाश ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
सूक्ष्म जीवों द्वारा उत्पन्न किया गया नैनोकण अर्धचालक पदार्थ की सहायता से प्रथम बार भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक इलेक्ट्रानिक डायोड बनाया है जिसकी उपयोगिता युक्ति लघुरूपण में है। वह सूक्ष्म जीव है एक।
उत्तर : यीस्ट
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2002
निश्चेतक के रूप में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ है
उत्तर : क्लोरोफार्म तथा नाइट्स ऑक्साइड
UPPCS (Mains)
, 2002
दीमक को यह भी कहते हैं
उत्तर : श्वेत चींटी
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
उस्ताद विलायत खां का वाद्ययंत्र है
उत्तर : सितार,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
मास्टर फिदा हुसैन नार्सी किस भाषा में रंगमंच करते थे?
उत्तर : हिंदी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
जतिन भट्टाचार्य का प्रमुख वाद्ययंत्र है
उत्तर : सरोद
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक किया जाता है?
उत्तर : गुर्दा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
अपोहक जिसके कार्य सम्पादन हेतु प्रयुक्त होता है, वह है
उत्तर : वृक्क
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
प्रकाश-संश्लेषण में पौधों द्वारा कौन-सी गैस उपयोग की जाती है?
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
एड्स में क्या पूर्णतः नष्ट हो जाता है
उत्तर : टी लिम्फोसाइट
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
विटामिन ‘सी’ की मात्र सर्वाधिक होती है
उत्तर : संतरा में
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
रानीखेत बीमारी संबंधित है
उत्तर : मुर्गियों से
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
विटामिन ‘डी’ की अल्पता से कौन सा रोग होता है?
उत्तर : रिकेट्स तथा ऑस्टियोपोरोसिस
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
डिजिटल कम्प्यूटर विकसित किया गया
उत्तर : ब्रिटेन में ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
एक मनुष्य को बेरी-बेरी, सूखा रोग व स्कर्वी की बीमारी होगी यदि वह नहीं ले रहा है
उत्तर : विटामिन B1, D व C
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कुछ विटामिन वसा में घुलनशील है जबकि अन्य जल में घुलनशील है। निम्न में कौन जल में घुलनशील है
उत्तर : विटामिन B एवं C,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
पायरीडॉक्सिन से संबंधित बीमारी
उत्तर : मानसिक व्याधि
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
भिण्डी में पीत वर्ण शिरा की बीमारी होती है
उत्तर : सफेद मक्खी से
UPPCS (Mains)
, 2002
रासायनिक से ऊष्मा एवं प्रकाश ऊर्जा का रूपान्तरण होता है
उत्तर : ईंधन दहन से,
UPPCS (Mains)
, 2002
डेस्क-टॉप छपाई के लिए आम तौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : लेजर प्रिंटर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
सूचना प्रौद्योगिकी परिभाषिकी नहीं है
उत्तर : पिनाका,
UPPCS (Mains)
, 2002
लौह का अंश सबसे अधिक पाया जाता है
उत्तर : हरी सब्जियों में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
कौन मनुष्य द्वारा निर्मित आनुवंशिक रूप से अभियंत्रित प्रथम जीवित जीव है?
उत्तर : डॉली
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
शिशु की पितृत्व स्थापित करने के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : DNA फिंगर प्रिंटिंग
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
1+1 की द्विधारी योग होगा
उत्तर : 0 तथा कैरी 1 ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2002
नगरीकरण का मुख्य आधार है
उत्तर : औद्योगीकरण,
UPPCS (Pre)
, 2002
शक्ति का मात्रक है।
उत्तर : वाट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (GIC)
, 2010
समुद्री जहाज की गति मापने की इकाई है
उत्तर : नॉट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
समुद्री दूरी को मापने की इकाई है
उत्तर : नॉटिकल मील (1 नॉटिकल मील= 1.852 किमी.) ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
ऊष्मा का मापक किया जाता है
उत्तर : कैलोरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
1 किग्रा/सेमी 2 दाब समतुल्य है
उत्तर : 1.0 बार के ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
किसमें ऋणात्मक आवेश होता है?
उत्तर : बीटा कण में ,
45th BPSC (Pre)
, 2002