कौन सा सूक्ष्म जीवी, जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होता है
उत्तर : सायनोबैक्टीरिया
UPPCS (Mains)
, 2002
शल्यक्रिया में ऑर्थोप्लास्टी (Arthroplasty) क्या है?
उत्तर : कूल्हे के जोड़ का प्रतिस्थापन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
हृदय स्पंदन एक विद्युतीय तरंग द्वारा निष्पादित होती है जो उपजती है
उत्तर : हृदय में
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
आर्थिक नियोजन एक विषय है
उत्तर : समवर्ती सूची का ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित निम्न कथन सत्य है।
उत्तर : पारिस्थितिकी तंत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम ए. जी. टांसले ने किया था तथा जो जीव अपना भोजन स्वंय उत्पादित करते हैं उन्हें स्वपोषित (Autotrops) कहते है,,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
पारिस्थितिक तंत्र में उच्चतम पोषण स्तर प्राप्त है।
उत्तर : सर्वाहारी को,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
उत्तरप्रदेश में परंपरागत औद्योगिक वस्तु क्षेत्र उत्पादन में मीटन के रूप मेंअधिकतम योगदान है
उत्तर : चीनी का,
UPPCS (Mains)
, 2002
नीला थोथा क्या है?
उत्तर : कॉपर सल्फेट
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
वर्ष 2000 में घोषित उ.प्र. की जनसंख्या नीति का प्रमुख उद्देश्य सकल प्रजनन दर को घटाकर 2.1 शिशु तक करना है
उत्तर : वर्ष 2016 तक,
UPPCS (Mains)
, 2002
भारत में उत्तर-प्रदेश अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : जौ (वर्तमान में प्रथम-राजस्थान तथा द्वितीय स्थान पर उ.प्र. है,
UPPCS (Mains)
, 2002
मधुमक्खी का उपयोग किया जाता है
उत्तर : एपीयोलॉजी
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्योंकि
उत्तर : अधिक दाब पर पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है तथा जल अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2015
फिलाटेलिस्ट क्या करता है?
उत्तर : डाक टिकट जमा करता है
Jharkhand PCS (Pre)
, 2002
सर्पों के विषय में जानकारी प्राप्त करना कहलाता है
उत्तर : हर्पेटोलॉजी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
दो (Successive Crests) अथवा दो उत्तरोत्तर गर्त उत्तरोत्तर श्रृंग (Successive troughs) के बीच की दूरी को कहते है
उत्तर : तरंगदैर्ध्य (Wavelength)
45th BPSC (Pre)
, 2002
एक राडार जो शत्रु के वायुयान की उपस्थिति का पता लगाता है, प्रयोग करता है
उत्तर : रेडियों तरंगें
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
ध्वनि तरंगें
उत्तर : ठोस तथा गैस दोनों माध्यमों में चल सकती है
UPPCS (Pre)
, 2002
चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते, क्योंकि
उत्तर : चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
हृदय के कम्पन की आवृत्ति है
उत्तर : अपश्रव्य ध्वनि तरंगे
UPPCS (Mains)
, 2002
ध्वनि की गति वर्णित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : मैक संख्या
UPPCS (Mains)
, 2002
वास्तविक मीन/मछली है
उत्तर : कैट फिश
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
उत्तर-प्रदेश के प्रथम ऊर्जा शिक्षा पार्क की स्थापना प्रस्तावित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2002
जुगनू होता है एक
उत्तर : कीट
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
व्हाइट लेग हार्न एक किस्म है
उत्तर : कुक्कुटों की
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
वेलु थम्पी ने अंग्रेजों के विरुद्ध किस राज्य में आंदोलन का नेतृत्व किया था
उत्तर : केरल में,
UPPCS (Mains)
, 2002
शेरशाह का मकबरा कहाँ है?
उत्तर : सासाराम,
UPPCS (Pre)
, 2002
किसने यह आज्ञा दिया था कि आदमी को एक ही स्त्री से विवाह करना चाहिए और वह तभी दूसरा विवाह कर सकता है जब उसकी पहली पत्नी बन्ध्या हो?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2002
अकबर द्वारा दीवान का पूर्णरूपेण दर्जा दिया जाने वाला प्रथम व्यक्ति था
उत्तर : मुजफ्रफर खां तुरबती,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
किस आदिवासी नेता को जगत पिता (धरती आबा) कहा जाता था?
उत्तर : बिरसा मुंडा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
किसके सतत प्रयत्नों से बंबई में प्रथम महिला विश्वविद्यालय की स्थापना हुई
उत्तर : डी.के. कर्वे,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPSC (GIC)
, 2010
महाभारत के फारसी अनुवाद का शीर्षक है
उत्तर : रज्मनामा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
जैन साधु जो अकबर के दरबार में कुछ वर्ष रहा और जिसे जगद्गुरु की उपाधि से सम्मानित किया गया, वह था
उत्तर : हरिविजय सूरि,
UPPCS (Mains)
, 2002
इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम का समकालीन भारतीय राजा था
उत्तर : अकबर, ,
UPPCS (Mains)
, 2002
सर्चलाइट की शुरूआत किसने की?
उत्तर : सच्चिदानंद सिन्हा,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2014
एनी बेसेंट द्वारा निकाले जाने वाले दो अखबार कौन-से थे?
उत्तर : कॉमनवील न्यू इंडिया,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
राजा राममोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना कब की गई?
उत्तर : 1828 ई. में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2011
लाल किले के निर्माण के श्रेय का अधिकारी कौन है?
उत्तर : शाहजहाँ,
UPPCS (GIC)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2002
‘देव समाज’ का संस्थापक कौन था?
उत्तर : शिवनारायण अग्निहोत्री,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
राधास्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : शिवदयाल साहब,
UPPCS (Pre)
, 2002