सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावाली नहीं है

उत्तर : प्रकाशीय भंडारण,
UPPCS (Pre)2001

   

विश्व स्तर के प्रोग्राम ‘ह्यूमन जीन प्रोजेक्ट’ का संबंध है

उत्तर :

मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से,

,
UPPCS (Pre)2001

   

थायरायड ग्रंथि से थायरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाली अंतःस्रावी हार्मोन कौन-सा है?

उत्तर :

TSH (Thyroid Stimulating Hormone)

,
45th BPSC (Pre) 2001

   

कुत्ता किस प्रकार का जानवर है?

उत्तर :

मांसाहारी

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2001

   

‘हरित क्रांति’ में अधिक उपज देने वाले उन्नत बीजों का प्रयोग हुआ, जिनके लिए आवश्यक है

उत्तर :

अधिक उर्वरक तथा अधिक पानी

,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ शुगर टेक्नोलॉजी स्थित है

उत्तर :

कानपुर

,
UPPCS (Pre)2001

   

एशिया में मातृ-मृत्युदर (Mortality rate) उच्चतम है

उत्तर : नेपाल (258) (वर्ष 2015 के अनुसार) ,
UPPCS (Pre)2001

   

1 किमी- दूरी का तात्पर्य है

उत्तर : 1000 मी. ,
42nd BPSC (Pre)2001

   

एक पिकोग्राम बराबर होता है

उत्तर : 10-12 ग्राम के ,
42nd BPSC (Pre)2001

   

समस्थानिक होते हैं किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका

उत्तर : परमाणु भार भिन्न तथा परमाणु क्रमांक समान होता है ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात में प्राप्त होने वाली भौतिक राशि है

उत्तर :

द्रव्यमान

,
45th BPSC (Pre) 2001

   

बल गुणनफल है

उत्तर :

द्रव्यमान और त्वरण का

,
45th BPSC (Pre) 2001

   

स्प्रिंग तुला का उपयोग किया जाता है

उत्तर :

भार मापने में

,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

कोयले के किस प्रकार में कार्बन अंश अधिक होता है?

उत्तर :

एन्थ्रासाइट

,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

जब कोई जहाज नदी से समुद्र में प्रवेश करता है तो

उत्तर :

समुद्र एवं नदी के जल घनत्व में अंतर की वजह से

,
UPUDA/LDA (Pre) 2001
UPPCS (Pre)2003

   

प्रकाश सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओं में प्रयुक्त होने वाली गैस है

उत्तर :

निऑन

,
UPPCS (Pre)2001

   

डंकल प्रस्ताव संबंधित है।

उत्तर : बौद्धिक संपत्ति का अधिकार ,
RAS/RTS (Pre) 2001

   

व्यापार संबंधी बौद्धिक संपत्ति अधिकारों के निम्न विषय है।

उत्तर : व्यापार मार्का, औद्योगिक परिरूप, भौगोलिक संकेतक/निर्देश,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

भारत के उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 में इस अधिकार की व्यवस्था नहीं है।

उत्तर : समाज के कमजोर वर्गों के लिए वस्तुओं और सेवाओं की दरों में छूट,
MPPCS (Pre)2001

   

अप्रत्यक्ष कर है

उत्तर : सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क,
RAS/RTS (Pre) 2001

   

जैव वानिकी (Bionomics) के संबंध में निम्न कथन सत्य है।

उत्तर : यह पारिस्थितिकीय का पर्याय है तथा यह प्राकृतिक तंत्रें के मूल्य पर बल देता है, जो मानव तंत्रें को प्रभावित करते हैं, ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

भारत की जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ रही है, कितु पक्षियों की संख्या तेजी से घट रही है, क्योंकि

उत्तर : पक्षियों के वास स्थान पर बड़े पैमाने पर कटौती हुई तथा कीटनाशक रासायनिक उर्वरक एवं मच्छर भगाने वाली दवाओं का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है ,
UPPCS (Pre)2001

   

अम्ल वर्षा होती है

उत्तर : बादल के जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के फलस्वरूप,
UPPCS (Pre)2001

   

राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य है

उत्तर : (1) सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना। (2) देश की कुल भूमि का एक-तिहाई वनाच्छादित करना, ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का प्रतिशत कितना है।

उत्तर : 21.54 प्रतिशत (भारत वन रिपोर्ट, 2017) ,
45th BPSC (Pre) 2001

   

वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (WWLF) का प्रतीक कौन जानवर है।

उत्तर : जाइन्ट पाण्डा,
UPPCS (Pre)2001

   

भूमंडलीय ऊष्णता (Global Warming) के परिणाम- स्वरूप।

उत्तर : हिमनदी द्रवीभूत होने लगी, समय से पूर्व आम में बौर आने लगा तथा स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ा ,
UPPCS (Pre)2001
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

सी.डी.एम. (Clean Development) के लिए सत्य नहीं है।

उत्तर : यह विकसित देशों को विकासशील देशों की परियोजनाओं में पूंजी लगाने का निषेध करता है। ,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

पार्वती अरंगा पक्षी विहार कहां स्थित है?

उत्तर : गोंडा,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई

उत्तर : लार्ड मेयो के कार्यकाल में (1872),
UPPCS (Pre)2001

   

कशेरूक रज्जु (Spinal Cord) में कितनी जोडि़यां तंत्रिका पायी जाती है?

उत्तर :

31

,
45th BPSC (Pre) 2001

   

प्रतिवर्ती क्रियाओं (Reflex Action) का नियंत्रण केन्द्र कहां पर है?

उत्तर :

कशेरूक रज्जु में

,
45th BPSC (Pre) 2001

   

निषेचन (Fertilization) की क्रिया कहां पर होती है?

उत्तर :

अंडवाहिनी में (Oviduct)

,
45th BPSC (Pre) 2001

   

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसने की थी?

उत्तर : गवर्नर जनरल ने,
UPPCS (Pre)2001

   

महिलाओं को ‘स्त्री शक्ति पुरस्कार’ दिया जाता है

उत्तर : महिलाओं की बेहतरी के लिए उनके साहस और पराक्रम; राष्ट्र तथा जनता के लिए उनका योगदान,
UPUDA/LDA (Pre) 2001

   

भारत में किसके अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है?

उत्तर : अनुच्छेद 40, राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत,
UPPCS (Pre)2001
UPUDA/LDA (Pre) 2002
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

राज्य कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक प्रणालियों से संगठित करेगा तथा गायों और बछड़ों के साथ दुधारू और वाहक पशुओं की नस्लों के परिरक्षण, सुधार व वध पर प्रतिषेध करेगा

उत्तर : अनुच्छेद 48 ,
UPPCS (Pre)2001
UPUDA/LDA (Pre) 2002

   

मंत्रिपरिषद और मंत्रियों के बारे में उपबन्ध संविधान के किस अनुच्छेद में है?

उत्तर : अनुच्छेद 74 (मंत्रिपरिषद), अनुच्छेद 75 (प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की नियुक्ति),
IAS (Pre)2001
UPPCS (Mains)2015
UPPCS (Pre)2016

   

किस संविधान संशोधन द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए 10 मूल कर्त्तव्य संविधान में जोड़े गए?

   

भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों को संसद/राज्य विधान सभाओं द्वारा बनाए गए नियमों/कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है?

उत्तर : अनुच्छेद 13 ,
45th BPSC (Pre) 2001

Showing 8,521-8,560 of 10,740 items.