सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावाली नहीं है
उत्तर : प्रकाशीय भंडारण,
UPPCS (Pre)
, 2001
विश्व स्तर के प्रोग्राम ‘ह्यूमन जीन प्रोजेक्ट’ का संबंध है
उत्तर : मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से,
UPPCS (Pre)
, 2001
थायरायड ग्रंथि से थायरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाली अंतःस्रावी हार्मोन कौन-सा है?
उत्तर : TSH (Thyroid Stimulating Hormone)
45th BPSC (Pre)
, 2001
कुत्ता किस प्रकार का जानवर है?
उत्तर : मांसाहारी
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2001
‘हरित क्रांति’ में अधिक उपज देने वाले उन्नत बीजों का प्रयोग हुआ, जिनके लिए आवश्यक है
उत्तर : अधिक उर्वरक तथा अधिक पानी
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ शुगर टेक्नोलॉजी स्थित है
उत्तर : कानपुर
UPPCS (Pre)
, 2001
एशिया में मातृ-मृत्युदर (Mortality rate) उच्चतम है
उत्तर : नेपाल (258) (वर्ष 2015 के अनुसार) ,
UPPCS (Pre)
, 2001
1 किमी- दूरी का तात्पर्य है
उत्तर : 1000 मी. ,
42nd BPSC (Pre)
, 2001
एक पिकोग्राम बराबर होता है
उत्तर : 10-12 ग्राम के ,
42nd BPSC (Pre)
, 2001
समस्थानिक होते हैं किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका
उत्तर : परमाणु भार भिन्न तथा परमाणु क्रमांक समान होता है ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात में प्राप्त होने वाली भौतिक राशि है
उत्तर : द्रव्यमान
45th BPSC (Pre)
, 2001
बल गुणनफल है
उत्तर : द्रव्यमान और त्वरण का
45th BPSC (Pre)
, 2001
स्प्रिंग तुला का उपयोग किया जाता है
उत्तर : भार मापने में
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कोयले के किस प्रकार में कार्बन अंश अधिक होता है?
उत्तर : एन्थ्रासाइट
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
जब कोई जहाज नदी से समुद्र में प्रवेश करता है तो
उत्तर : समुद्र एवं नदी के जल घनत्व में अंतर की वजह से
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2003
प्रकाश सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओं में प्रयुक्त होने वाली गैस है
उत्तर : निऑन
UPPCS (Pre)
, 2001
डंकल प्रस्ताव संबंधित है।
उत्तर : बौद्धिक संपत्ति का अधिकार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2001
व्यापार संबंधी बौद्धिक संपत्ति अधिकारों के निम्न विषय है।
उत्तर : व्यापार मार्का, औद्योगिक परिरूप, भौगोलिक संकेतक/निर्देश,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत के उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 में इस अधिकार की व्यवस्था नहीं है।
उत्तर : समाज के कमजोर वर्गों के लिए वस्तुओं और सेवाओं की दरों में छूट,
MPPCS (Pre)
, 2001
अप्रत्यक्ष कर है
उत्तर : सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2001
जैव वानिकी (Bionomics) के संबंध में निम्न कथन सत्य है।
उत्तर : यह पारिस्थितिकीय का पर्याय है तथा यह प्राकृतिक तंत्रें के मूल्य पर बल देता है, जो मानव तंत्रें को प्रभावित करते हैं, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत की जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ रही है, कितु पक्षियों की संख्या तेजी से घट रही है, क्योंकि
उत्तर : पक्षियों के वास स्थान पर बड़े पैमाने पर कटौती हुई तथा कीटनाशक रासायनिक उर्वरक एवं मच्छर भगाने वाली दवाओं का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है ,
UPPCS (Pre)
, 2001
अम्ल वर्षा होती है
उत्तर : बादल के जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषकों के मध्य प्रतिक्रिया के फलस्वरूप,
UPPCS (Pre)
, 2001
राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य है
उत्तर : (1) सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना। (2) देश की कुल भूमि का एक-तिहाई वनाच्छादित करना, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का प्रतिशत कितना है।
उत्तर : 21.54 प्रतिशत (भारत वन रिपोर्ट, 2017) ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (WWLF) का प्रतीक कौन जानवर है।
उत्तर : जाइन्ट पाण्डा,
UPPCS (Pre)
, 2001
भूमंडलीय ऊष्णता (Global Warming) के परिणाम- स्वरूप।
उत्तर : हिमनदी द्रवीभूत होने लगी, समय से पूर्व आम में बौर आने लगा तथा स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ा ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
सी.डी.एम. (Clean Development) के लिए सत्य नहीं है।
उत्तर : यह विकसित देशों को विकासशील देशों की परियोजनाओं में पूंजी लगाने का निषेध करता है। ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
पार्वती अरंगा पक्षी विहार कहां स्थित है?
उत्तर : गोंडा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई
उत्तर : लार्ड मेयो के कार्यकाल में (1872),
UPPCS (Pre)
, 2001
कशेरूक रज्जु (Spinal Cord) में कितनी जोडि़यां तंत्रिका पायी जाती है?
उत्तर : 31
45th BPSC (Pre)
, 2001
प्रतिवर्ती क्रियाओं (Reflex Action) का नियंत्रण केन्द्र कहां पर है?
उत्तर : कशेरूक रज्जु में
45th BPSC (Pre)
, 2001
निषेचन (Fertilization) की क्रिया कहां पर होती है?
उत्तर : अंडवाहिनी में (Oviduct)
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की नियुक्ति किसने की थी?
उत्तर : गवर्नर जनरल ने,
UPPCS (Pre)
, 2001
महिलाओं को ‘स्त्री शक्ति पुरस्कार’ दिया जाता है
उत्तर : महिलाओं की बेहतरी के लिए उनके साहस और पराक्रम; राष्ट्र तथा जनता के लिए उनका योगदान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत में किसके अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 40, राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
राज्य कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक प्रणालियों से संगठित करेगा तथा गायों और बछड़ों के साथ दुधारू और वाहक पशुओं की नस्लों के परिरक्षण, सुधार व वध पर प्रतिषेध करेगा
उत्तर : अनुच्छेद 48 ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
मंत्रिपरिषद और मंत्रियों के बारे में उपबन्ध संविधान के किस अनुच्छेद में है?
उत्तर : अनुच्छेद 74 (मंत्रिपरिषद), अनुच्छेद 75 (प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की नियुक्ति),
IAS (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
किस संविधान संशोधन द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए 10 मूल कर्त्तव्य संविधान में जोड़े गए?
उत्तर : 42वें,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2001
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों को संसद/राज्य विधान सभाओं द्वारा बनाए गए नियमों/कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 13 ,
45th BPSC (Pre)
, 2001