किस वर्ष महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया?
उत्तर : 1858 में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
बुद्ध और मीराबाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य था
उत्तर : संसार दुःखपूर्ण है,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में किस अंग्रेज कप्तान का सामना करना पड़ा?
उत्तर : ह्यूरोज,
MPPCS (Pre)
, 1992
ईस्टर त्यौहार के पीछे ईसाइयों की भावना है
उत्तर : इस दिन ईसा पुनर्जीवित हुए, ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
विक्रम संवत् कब से प्रारंभ हुआ?
उत्तर : 57 ई.पू.,
UPPCS (Mains)
, 1992
कला की गांधार शैली किस समय में फली-फूली
उत्तर : कुषाणें के समय,
38th BPSC (Pre)
, 1992
गुप्तकालीन स्वर्ण मुद्रा है?
उत्तर : दीनार,
UPPCS (Pre)
, 1992
हिंदू विधि द्वारा मान्य कर कितना था?
उत्तर : उपज का छठा भाग,
UPPCS (Pre)
, 1992
आज भी भारत में ह्नेनसांग को याद करने का मुख्य कारण है-
उत्तर : सी-सू-की की रचना,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
भारत में सबसे प्राचीन विहार है
उत्तर : नालंदा ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
अंकोरबाट विष्णु मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : कंबोडिया,
UPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1995
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
72 व्यापारी, चीन में किसके कार्यकाल में भेजे गए थे?
उत्तर : कुलोत्तुंग-II,
UPPCS (Pre)
, 1992
दक्षिण भारत का कौन-सा राजवंश अपनी नौसैनिक शक्ति के लिए प्रसिद्ध था
उत्तर : चोल,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1993
, 2004
मीनाक्षी मंदिर स्थित है
उत्तर : मदुरई में,
UPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
मुद्राराक्षस का लेखक कौन है?
उत्तर : विशाखादत्त,
UPPCS (Pre)
, 1992
47th BPSC (Pre)
, 2005
अष्टाध्यायी की रचना किसने की?
उत्तर : पाणिनी ने,
UPPCS (Pre)
, 1992
कामसूत्र की रचना किसने की?
उत्तर : वात्स्यायन ने,
UPPCS (Pre)
, 1992
अर्थशास्त्र की रचना किसने की?
उत्तर : चाणक्य ने,
UPPCS (Pre)
, 1992
राजतरंगिणी की रचना किसने की?
उत्तर : कल्हण ने ,
UPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2003
‘तुम्हारा अधिकार कर्म पर है, फल की प्राप्ति पर नहीं’, यह किस ग्रंथ में कहा गया है?
उत्तर : गीता,
UPPCS (Pre)
, 1992
‘जो यहां है वह अन्यत्र भी है, जो यहां नही है वह कहीं नहीं है’ यह किस ग्रंथ में कहा गया है?
उत्तर : महाभारत,
UPPCS (Pre)
, 1992
प्राचीन भारत का वह ग्रंथ जिसका 15 भारतीय एवं चालीस विदेशी भाषाओं में अनुवाद हुआ
उत्तर : पंचतंत्र ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मुहम्मद बिन कासिम था
उत्तर : अरब से,
UPPCS (Pre)
, 1992
मूर्ति पूजा का आरंभ कब से माना जाता है?
उत्तर : पूर्व आर्य,
UPPCS (Pre)
, 1992
सैंधव सभ्यता का महान स्नानागार कहाँ से प्राप्त हुआ है?
उत्तर : मोहनजोदड़ो,
UPPCS (Pre)
, 1992
लेखन कला की उचित प्रणाली विकसित करने वाली सर्वप्रथम प्राचीन सभ्यता थी
उत्तर : सुमेरिया,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
बुद्ध का जन्म हुआ था
उत्तर : लुंबिनी,
MPPCS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 2002
‘संसार अस्थिर और क्षणिक है’ का किससे संबंध है?
उत्तर : जैन,
UPPCS (Pre)
, 1992
बुद्ध की खड़ी प्रतिमा किस काल में बनाई गई?
उत्तर : कुषाण काल,
UPPCS (Pre)
, 1992
प्रारंभिक गणतंत्र में कौन नहीं था?
उत्तर : यौधेय,
UPPCS (Pre)
, 1992
वर्तमान नगरपालिका प्रशासन का कौन-सा कार्य मौर्य काल से जारी है?
उत्तर : जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
रंगपुर जहाँ हड़प्पा की समकालीन सभ्यता थी, है
उत्तर : सौराष्ट्र में,
RAS/RTS (Pre)
, 1991
सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था
उत्तर : लोथल,
UPPCS (Pre)
, 1991
‘आर्य’ शब्द इंगित करता है
उत्तर : श्रेष्ठ वंश को,
IAS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
मालवा, गुजरात एवं महाराष्ट्र किस शासक ने पहली बार जीता?
उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य,
UPPCS (Pre)
, 1991
सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था?
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)
, 1991
MPPCS (Pre)
, 1995
MPPCS (Pre)
, 2006
‘नेहरू एक राष्ट्रभक्त हैं जबकि जिन्ना एक राजनीतिज्ञ हैं’ किसके द्वारा व्यक्त किया गया था?
उत्तर : सर मोहम्मद इकबाल द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (GIC)
, 2010
6 जुलाई 1942 को वर्धा में महात्मा गांधीजी ने कांग्रेस की कार्यकारी समिति में अपने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की चर्चा की तब उस समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद ,
43rd BPSC (Pre)
, 1991
‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया?
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Pre)
, 1991
जर्मनी का एकीकरण कब हुआ?
उत्तर : 3 अक्टूबर 1990,
MPPCS (Pre)
, 1991