- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 1991
रंगपुर जहाँ हड़प्पा की समकालीन सभ्यता थी, है
सौराष्ट्र में,
RAS/RTS (Pre)
, 1991
सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था
लोथल,
UPPCS (Pre)
, 1991
‘आर्य’ शब्द इंगित करता है
श्रेष्ठ वंश को,
IAS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
मालवा, गुजरात एवं महाराष्ट्र किस शासक ने पहली बार जीता?
चंद्रगुप्त मौर्य,
UPPCS (Pre)
, 1991
सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था?
अशोक,
UPPCS (Pre)
, 1991
MPPCS (Pre)
, 1995
MPPCS (Pre)
, 2006
कुषाण शासक कनिष्क की राज्याभिषेक किस सन में हुआ?
78 ए.डी.,
UPPCS (Pre)
, 1991
गुप्त संवत की स्थापना किसने की?
चंद्रगुप्त प्रथम,
MPPCS (Pre)
, 1991
खजुराहों का कंदरिया महादेव मंदिर किसने बनवाया?
चंदेल ,
UPPCS (Pre)
, 1991
MPPCS (Pre)
, 2010
MPPCS (Mains)
, 2014
दिलवाड़ा जैन मंदिर स्थित है
माउंट आबू में ,
MPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (GIC)
, 2010
दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है?
राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 1991
चालुक्य वंश का सबसे महान शासक कौन था?
पुलकेशिन द्वितीय,
UPPCS (Pre)
, 1991
चालुक्यों की राजधानी कहाँ थी?
वातापी,
UPPCS (Pre)
, 1991
चोलों का राज्य किस क्षेत्र में फैला था?
कोरोमंडल तट, दक्कन के कुछ भाग,
UPPCS (Pre)
, 1991
किस दक्षिण भारतीय राज्य में उत्तम ग्राम प्रशासन था?
चोल,
UPPCS (Pre)
, 1991
मीनाक्षी मंदिर कहाँ अवस्थित है
मदुरई ,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘सौंदरानंद’ किसकी रचना है?
अश्वघोष,
MPPCS (Pre)
, 1991
मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध पर विजय कब प्राप्त की थी ?
712 ई.,
UPPCS (Pre)
, 1991
कौन चंदेल शासक महमूद गजनवी से पराजित नहीं हुआ था?
विद्याधर,
UPPCS (Pre)
, 1991
महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था?
उत्बी,
UPPCS (Pre)
, 1991
मुहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की?
बख्तियार खिलजी ,
UPPCS (Pre)
, 1991
इब्नबतूता भारत में किसके शासनकाल में आया?
मुहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Mains)
, 2011
सल्तनत काल के अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे?
तुर्क,
UPPCS (Pre)
, 1991
भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की?
लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Pre)
, 1991
रामानुजाचार्य किससे संबंधित है?
विशिष्टाद्वैत,
UPPCS (Pre)
, 1991
इस्तमरारी बंदोबस्त किसने लागू किया?
लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Pre)
, 1991
1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था?
पामर्स्टन,
UPPCS (Pre)
, 1991
किसने अपने बादशाह पति के लिए मकबरे का निर्माण करवाया था?
हाजी बेगम ने, ,
MPPCS (Pre)
, 1991
चांदी का सिक्का किसने शुरु किया?
शेरशाह,
MPPCS (Pre)
, 1991
इबादत खाने का निर्माण किसने करवाया?
अकबर,
MPPCS (Pre)
, 1991
मराठी पाक्षिक ‘बहिष्कृत भारत’ किसने आरंभ किया था?
बी.आर. अम्बेडकर ने,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 2004
किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है?
जहाँगीर, बाबर, ,
UPPCS (Pre)
, 1991
मुगलों की अदालत में भाषा थी
फारसी,
UPPCS (Pre)
, 1991
अष्ट प्रधान’ मंत्रिपरिषद किसके राज्य प्रबंध में सहायता करती थी?/p>
शिवाजी,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 1995
दादाभाई नौरोजी आमतौर पर किस नाम से जाने जाते थे?
ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया, ,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में ‘सूरत की फूट’ किस वर्ष हुई थी?
1907 में,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
गोपाल कृष्ण गोखले,
UPPCS (Pre)
, 1991
‘नेहरू एक राष्ट्रभक्त हैं जबकि जिन्ना एक राजनीतिज्ञ हैं’ किसके द्वारा व्यक्त किया गया था?
सर मोहम्मद इकबाल द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (GIC)
, 2010
6 जुलाई 1942 को वर्धा में महात्मा गांधीजी ने कांग्रेस की कार्यकारी समिति में अपने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की चर्चा की तब उस समिति के अध्यक्ष कौन थे?
मौलाना अबुल कलाम आजाद ,
43rd BPSC (Pre)
, 1991
‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया?
महात्मा गांधी,
UPPCS (Pre)
, 1991
जर्मनी का एकीकरण कब हुआ?
3 अक्टूबर 1990,
MPPCS (Pre)
, 1991