उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है?
उत्तर : 17.7 प्रतिशत,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : मन्नार की खाड़ी,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
किस काल को लघु हिमकाल कहा जाता है?
उत्तर : 1650 ई.-1870 को,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
कौन शक्ति तथा खाद दोनों दे सकता है?
उत्तर : बायोगैस संयंत्र,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
केन्द्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान (CRIDA) अवस्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : कानपुर में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
मुंद्रा
उत्तर :  गुजरात ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
भारतीय घास एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : झांसी में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
राष्ट्रीय जैविक खेती केन्द्र (एन.सी.ओ.एफ.) स्थित है
उत्तर : गाजियाबाद में,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
अहमदाबाद-बड़ौदा क्षेत्
उत्तर : भरूच ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
मानव विकास सूचकांक का आधार है।
उत्तर : स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जीवन स्तर,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM बैंक) का गठन किस वर्ष किया गया?
उत्तर : वर्ष 1982 ,
 
		   		   56th To 59th BPSC
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (BIFR) की स्थापना किस वर्ष की गई?
उत्तर : वर्ष 1987 ,
 
		   		   56th To 59th BPSC
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
किसी देश की आर्थिक वृद्धि की सर्वाधिक उपयुक्त माप है
उत्तर : प्रति व्यक्ति उत्पादन,
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
आर्थिक विकास हेतु आवश्यक उपागम है
उत्तर : बहुआयामी उपागम,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
स्वयं सहायता समूह ( SHG) बैंक लिंकेज कार्यक्रम को कार्यान्वित नहीं करता है
उत्तर : NABARD  (नाबार्ड),
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’ योजना को भारत में प्रारंभ किया गया है
उत्तर : 22 जनवरी, 2015 में ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है।
उत्तर : यह एक निजी दुर्घटना प्रतिपूर्ति योजना है, यह 18 से 70 वर्ष के बीच किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध है।, वार्षिक बीमा किस्त की देय राशि रु. 12 है ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
वर्ष 1949 में भारत सरकार द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : पी.सी. महालनोबिस ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
जीडीपी (GDP) के आंकडों को अधिक वास्तविकता प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा (आंकड़ों की तुलना हेतु) आधार वर्ष निर्धारित किया गया है।
उत्तर : वर्ष 2011-12,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
ट्राईसेम (TRYSEM) क्या है?
उत्तर : 18-35 आयु-वर्ग के ग्रामीण युवको के प्रशिक्षण एवं ग्रामीण विकास संबंधी योजना है जो IRDP का महत्वपूर्ण भाग है इसका प्रारम्भ वर्ष, 1979 में किया गया था,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
जवाहर रोजगार योजना (JRY) का संबंध किससे है?
उत्तर :  1 अप्रैल, 1989 को लागू की गई, ग्रामीण क्षेत्रें में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालो को (30- 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना प्रमुख लक्ष्य है। NRIP और RLEGP को JRY में मिला दिया गया था   ,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   
निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : शौच स्वच्छता,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
वर्ष 1991 में नई आर्थिक नीति की मुख्य विषय वस्तु थी
उत्तर : उदारीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
सतत् आर्थिक विकास के अभिप्राय है
उत्तर : वर्तमान पीढ़ी के विकास के साथ-साथ भविष्य का आर्थिक विकास,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
आर्थिक सर्वेक्षण में पहली बार ‘धारणीय विकास और जलवायु-परिवर्तन’ का नवीन अध्याय जोड़ा गया था
उत्तर : वर्ष 2011-12 में,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा संकलित किया जाता है
उत्तर :  शहरी गैर-श्रम कर्मचारियों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
भारत में भूमि सुधार के प्रमुख तत्व है
उत्तर : मध्यस्थों का उन्मूलन, किरायेदारी विनियमन, चकबंदी, सहकारिका को बढ़ावा देना ,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम एक हिस्सा है।
उत्तर : भारत निर्माण का,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
अटल शहरी पुनरूद्धार एवं परिवर्तन मिशन (अम्रुत) का संबंध किसे पुनः चमकाने से है?
उत्तर : शहरी अवस्थापना ,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना प्रारंभ की गई है।
उत्तर : 25 जुलाई, 2015 को पटना से ,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण सम्बंधी संस्तुति करता है।
उत्तर : कृषि लागत एवं कीमत आयोग,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
रोजगार से संबंधित कार्यक्रम नहीं है।
उत्तर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA),
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : तिलहन,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
किस वर्ष कृषि और संबद्ध क्षेत्रें की वार्षिक औसत वृद्धि दर (स्थिर मूल्यों पर) नकारात्मक हो गयी थी?
उत्तर : वर्ष 2002-03,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
भारत में वित्तीय क्षेत्र के सुधारों में शामिल है
उत्तर : CRR और SLR को कम करना, बीमा क्षेत्र में निजी कंपनियों का प्रवेश, ब्याज दर का अविनियमन ,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
विश्व में हरित क्रांति के जनक है
उत्तर : नॉर्मन ई. बोरलॉग,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : वर्ष, 2005 ,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   UPRO/ARO (Pre)
		   		   		   , 2016
		   		   		   		   
MGNREGA के सकारात्मक परिणाम है
उत्तर :  ग्रामीण गरीबों के क्रम क्षमता में वृद्धि, शहरों की तरफ प्रवास में कमी,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   




