किस अंग की कुसंक्रिया के कारण महुमेह रोग होता है?

उत्तर :

अग्न्याशय

,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

अपने की-बोर्ड के केबल को आप कम्प्यूटर के किस पोर्ट पर लगाते हैं?

उत्तर : यू.एस.बी. पोर्ट,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

प्रथम पृष्ठ जो सामान्यतः आप वेबसाइट पर देखते हैं वह होता है। इसका

उत्तर : गृह पृष्ठ,
MPPCS (Pre)2015

   

इंटरनेट कार्य करता है

उत्तर : केवल पैकेट स्विचिंग पर,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

गूगल की मुफ्रत पब्लिक वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन है

उत्तर : मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन,
UP Lower Sub. (Mains) 2015

   

भारतीय सुपर कम्प्यूटर के जनक हैं

उत्तर : भटनागर,
MPPCS (Pre)2015

   

सबसे बड़ा, सबसे तेज एवं सबसे महंगा कम्प्यूटर है

उत्तर : सुपर कम्प्यूटर,
MPPCS (Pre)2015

   

सुपर कम्प्यूटर ‘मैजिक क्यूब’ जिसका हाल ही में उद्घाटन हुआ है, किस देश ने बनाया है?

उत्तर : चीन,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

फोलिक अम्ल की कमी से होता है

उत्तर :

रक्ताल्पता

,
UPPCS (Pre)2015

   

मटर की प्रजाति है

उत्तर :

वुकनी (पाउडरी मिल्ड्यू)

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

एक ग्लास पानी पीने से कितनी कैलारी मिलती है?

उत्तर :

शून्य

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

इंटरनेट पर (www) का अर्थ है

उत्तर : वर्ल्ड वाइड वेब,
UPPCS (Pre)2015

   

कौन-सा यौगिक मानव शरीर में संगृहीत नहीं रहता है

उत्तर :

ऐमीनो अम्ल

,
UPPCS (Mains)2015

   

बासमती चावल के दाने पकानें पर लम्बें हो जाते हैं, क्योंकि उसमें बाहुल्य है

उत्तर :

एमाइलोज का

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

जेनेटिक इंजीनियरिंग में किसका प्रयोग होता है?

उत्तर :

प्लास्मिड

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

डेटा कम्युनिकेशन के लिए नियमों का बंच (सेट ऑफ रूल्स) कहलाते हैं

उत्तर : प्रोटोकॉल्स,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

कौन-सा जैव रूपांतरण मानव शरीर को अधिकतम ऊर्जा प्रदान करता है?

उत्तर :

ATP-ADP

,
UPPCS (Mains)2015

   

डी.एन.ए. को किसने अंतः पात्र में बनाया

उत्तर :

आर्थर कोर्नबर्ग

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

बाइनरी भाषा कितने अंकों की बनी है?

उत्तर : 2,
MPPCS (Pre)2015

   

8-बिटों के समूह को कहते हैं

उत्तर : बाइट,
MPPCS (Pre)2015

   

न्यूनतम मेमोरी साइज की इकाई है

उत्तर : के.बी.,
MPPCS (Pre)2015

   

चिपको आंदोलन सम्बंधित है।

उत्तर : पादप संरक्षण से,
UPPCS (Pre)2015

   

जैव विविधा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है

उत्तर : पारिस्थितिक तंत्र का निर्वहन,
UPPCS (Pre)2015

   

वाहनो में पेट्रोल के जलने से कौन सी धातु वायु को प्रदूषित करती है

उत्तर : लेड,
Chhattisgarh PCS (Pre)2015

   

इनडोर वायु प्रदूषण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रदूषक है

उत्तर : रेडान,
Chhattisgarh PCS (Pre)2015

   

सिगरेट के धुएं में मुख्य प्रदूषक हैं

उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड व बैंजीन ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

प्रदूषण संकेतक पौधा है

उत्तर : लाइकेन,
UPPCS (Pre)2015

   

भारत में जैव विविधता का दृष्टि से संतृप्त क्षेत्र निम्न में कौन सा है।

उत्तर : पश्चिमी घाट,
UPPCS (Pre)2015

   

अम्ल वर्षा में वर्षा जल एवं हिम को प्रदूषित करते हैं

उत्तर : सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड ,
RAS/RTS (Pre) 2015

   

निम्न में से कौन एक पारिस्थितिक तंत्र की जैव विविधता की बढ़ोतरी के लिए उत्तरदायी नहीं है।

उत्तर : पोषण स्तरों की कम संख्या,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

प्रवाल विरंजन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है।

उत्तर : वैश्विक ऊष्मन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

आर्सेनिक द्वारा जल प्रदूषण सर्वाधिक है

उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण है।

उत्तर : जानवरों को दर्द निवारक दवा देना ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

रामसर सम्मेलन के अन्तर्गत रामसर स्थल है।

उत्तर : भोज आर्द्र स्थल,
UPPCS (Mains)2015

   

चर्नोबिल दुर्घटना संबंधित है

उत्तर : नाभिकीय दुर्घटना से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2015

   

ओजोन छिद्र का कारण है

उत्तर : क्लोरो फ्रलोरो कार्बन ,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

विश्व का सबसे बड़ा वानस्पतिक उद्यान स्थित है

उत्तर : क्यू (इंग्लैंड) में,
UPPCS (Pre)2015

   

औसत शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता सबसे कम है

उत्तर : शीतोष्ण कटिबधी घास प्रदेश ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

मेगा डाइवर्स देश के रूप में जाना जाता है

उत्तर : आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है

उत्तर : डाल्फिन,
IAS (Pre)2015

Showing 1,721-1,760 of 10,740 items.