किसी अतिचालक द्वारा प्राप्त अधिकतम ताप होता है

उत्तर :

133 केल्विन

,
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

खमीर एक उदाहरण है

उत्तर :

कवक का

,
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

उ.प्र. जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम, 1950 अंतर्निहित है?

उत्तर :

नवीं अनुसूची में

,
UPPCS (Pre)2013

   

तडि़त चालकों के निर्माण में लोहे की छड़ों की अपेक्षा तांबे की छड़ों को वरीयता क्यों दी जाती है?

उत्तर :

तांबे की अधिक सुचालकता और वायुमंडल में आक्सीकरण की धीमी प्रक्रिया

,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

यूरेनियम के रेडियोधर्मी विघटन का अंतिम उत्पाद है

उत्तर :

सीसा

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

शरीर के जोड़ों में गठिया रोग (आर्थराइटिस) किसके जमाव से होता है?

उत्तर :

यूरिक अम्ल

,
UPPCS (Mains)2013

   

प्लाजमोडियम परजीवी का वाहक है

उत्तर :

मच्छर

,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

पीला बुखार किसके द्वारा फैलता है?

उत्तर :

एडीज एजिप्टि (मच्छर)

,
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

कौन-सा रोग टाइगर मच्छरों द्वारा संचालित नहीं होता है?

उत्तर :

जापानी एनसेफेलाइटिस

,
UPPCS (Pre)2013

   

भोजन का विषाक्त होना (बाटुलिज्म) किस स्पीशीज के संपूषण से उत्पन्न होता है?

उत्तर :

क्लोस्ट्रिडियम के

,
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

किस सेट में सारी विषाणु जनित बीमारियां हैं?

उत्तर :

मम्स, रेबीज, हर्पीज

,
Uttarakhand PCS (Pre)2013

   

कौन-सा लवण मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है

उत्तर :

कैल्शियम फॅास्फेट

,
UPPCS (Mains)2013

   

शोल्डर बोन कहलाते हैं

उत्तर :

स्केपुला

,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

मानव के मस्तिष्क में स्मरण क्षमता कहां होती है?

उत्तर :

सेरीब्रम

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

एक व्यक्ति, जिसका रक्त समूह 'A' है, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाता है तथा चिकित्सक रक्तधान की सलाह देते हैं। उसके संबंधियों को रक्तदान हेतु कहा जाता है, जिसके रक्त समूह इस प्रकार पाये गए - 'O', 'AB', 'A', इनमें से घायल व्यक्ति रक्तधान हेतु रक्तधान कर सकते हैं

उत्तर :

'O', 'A'

,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

ट्यूमर संसूचित करने में प्रयुक्त रेडियों समस्थानिक है

उत्तर :

As- 74 (आर्सेनिक-74)

,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2013

   

वन संरक्षण

उत्तर : 1980 में,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

‘विश्व पर्यावरण दिवस’ जिस तारीख को मनाया जाता है; वह है।

उत्तर : 5 जून ,
JPSC (Pre)2013
UPPCS (Mains)2014

   

किसने सर्वप्रथम ‘बायोडायवर्सिटी’ शब्द का प्रयोग किया था।

उत्तर : वाल्टर जी. रोसेन,
UPPCS (Mains)2013

   

रक्तधारा को दुष्प्रभावित कर मौत उत्पन्न कर सकता है

उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड,
UPPCS (Pre)2013

   

कौन वायु प्रदूषक सर्वाधिक हानिकारक है?

उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड ,
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

प्रदूषण युक्त वायुमंडल को स्वच्छ किया जाता है

उत्तर : वर्षा द्वारा,
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

वायु प्रदूषण के जैविक सूचक का कार्य करता है

उत्तर : लाइकेन,
UPPCS (Pre)2013

   

वायु प्रदूषण की रोकथाम की यंत्रीय विधि नहीं है

उत्तर : साइकलोन डिवाइडर,
UPPCS (Mains)2013

   

भारत में जैव विविधता प्रखर स्थल (हॉटस्पॉट) है।

उत्तर : पश्चिमी घाट व पूर्वी हिमालय ,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

एशियाई भूरा बादल 2002 अधिकांशतः फैला था

उत्तर : दक्षिण एशिया में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2013

   

अम्ल वर्षा किस वायु प्रदूषण के कारण होती है?

उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाइऑक्साइड ,
UPPCS (Pre)2013

   

जैव विविधता के संरक्षण के लिए कौन-सी महत्वपूर्ण रणनीति है।

उत्तर : जैवमंडल रिजर्व,
UPPCS (Pre)2013

   

विलुप्त होने वाली प्रजातियों की सूचीबद्धता होती है।

उत्तर : रेड डाटा बुक में,
UPPCS (Pre)2013

   

भारत के कुछ भागों में पीने के जल में प्रदूषक पाए जाते हैं

उत्तर : आर्सेनिक, फ्रलुओराइड तथा यूरेनियम ,
IAS (Pre)2013

   

वायु प्रदूषण से संबंधित नहीं है

उत्तर : यूट्रोफिकेशन,
UPPCS (Mains)2013

   

निम्न आर्द्र क्षेत्रें को रामसर का दर्जा प्राप्त है।

उत्तर : चिल्का, लोकटक, केवलादेव तथा बूलर झील ,
UPPCS (Pre)2013

   

भोपाल गैस त्रसदी से संबंधित यौगिक का नाम था

उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट (एम आई सी) ,
UPRO/ARO (Pre)2013

   

यूरो उत्सर्जन नियम में शामिल गैस हैं

उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड, नाइट्रोजन आक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन ,
UPPCS (Pre)2013

   

यूरो II मानको को पूरा करने के लिए अति अल्प सल्फर डीजल में सल्फर की मात्र होनी चाहिए

उत्तर : 0.05 प्रतिशत से कम ,
UPPCS (Pre)2013

   

पेड़-पौधों एवं जंतुओं की सर्वाधिक विविधता विशेषता है।

उत्तर : ऊष्ण कटिबंधीय आर्द्र वन की,
UPPCS (Mains)2013

   

कौन-सा जंगल ‘पृथ्वी ग्रह के फेफड़ों’ के रूप में जाना जाता है।

उत्तर : अमेजन वर्षा वन,
RAS/RTS (Pre) 2013

   

भारत में कौन-सा प्रभाव निर्वनीकरण का नहीं है।

उत्तर : जैवविधिता की हानि,
MPPCS (Pre)2013

   

वन ह्यस का मुख्य कारण है।

उत्तर : औद्योगिक विकास,
UPPCS (Mains)2013

   

भारत कौन-सा नगर वृक्षारोपण में विशिष्टता रखता है।

उत्तर : वालपराई (तमिलनाडु में) ,
UPRO/ARO (Mains)2013

Showing 2,801-2,840 of 10,740 items.